backup og meta

Liver Extract: लिवर एक्सट्रैक्ट क्या है?

Liver Extract: लिवर एक्सट्रैक्ट क्या है?

परिचय

लिवर एक्सट्रैक्ट (Liver Extract) क्या है?

लिवर एक्सट्रैक्ट एक घोल है, जिसे जानवरों के लिवर से बनाया जाता है। आमतौर पर मवेशियों के लिवर के अर्क से इसे तैयार किया जाता है। इसका इस्तेमाल विभिन्न तरह की स्वास्थ्य समस्याओं के उपचार के लिए किया जाता है। इसका उपयोग लिवर के कार्य करने के तरीके को बेहतर बनाने, पुरानी लिवर की बीमारियों का इलाज करने, लीवर के नुकसान को रोकने और लीवर टिशू को दोबारा बनाने के लिए किया जाता है। यह विभिन्न तरह के एलर्जी को रोकने, क्रोनिक फेटीग सिंड्रोम (सीएफएस), सहनशक्ति बढ़ाने और शारीरिक धीरज में सुधार करने के लिए किया जाता है।

इसमें विटामिन बी-12 की उच्च मात्रा होती है जो नसों और खून की कोशिकाओं को स्वस्थ रखने और डीएनए बनाने में मदद करता है। इसके अलावा इसमें आयरन और फोलिक एसिड का भी समृद्ध स्रोत पाया जाता है। यह एनीमिया के इलाज के लिए भी कारगर होता है। किए गए अध्ययनों में पाया गया है कि यह शरीर में लाल रक्त कोशिका की गिनती और विटामिन बी -12 को बढ़ाने में मदद करता है। लेकिन, साल 1989 के एक अध्ययन में यह भी पाया गया कि इसका अर्क प्लेसबो की तुलना में कम प्रभावी होता है। अगर आप इसका इस्तेमाल एक सप्लीमेंट के तौर पर करना चाहते हैं, तो हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह लें। क्योंकि इसका इस्तेमाल कुछ तरह के दवाओं और स्वास्थ्य स्थितियों के साथ इंट्ररैक्शन कर सकता है।

और पढ़ें : क्या डिलिवरी के बाद मां को अपना प्लासेंटा खाना चाहिए?

उपयोग

लिवर एक्सट्रैक्ट (Liver Extract) का इस्तेमाल किस लिए होता है?

लिवर एक्सट्रैक्ट का इस्तेमाल दवा के रूप में किया जाता है। निम्नलिखित परिस्थितियों में इसका इस्तेमाल किया जाता है:

  • लिवर के कार्यों को मजबूत करने हेतु।
  • लिवर की पुरानी बीमारियों के इलाज हेतु।
  • लिवर की क्षति को रोकने के लिए।
  • लिवर के ऊत्तकों को दोबारा बनाने के लिए।

इसके अलावा लिवर एक्सट्रैक्ट का इस्तेमाल निम्नलिखित समस्याओं में भी होता है:

  • एलर्जी
  • थकावट की पुरानी बीमारी
  • बॉडी बिल्डर्स में मांसपेशियों के विकास को बढ़ाने के लिए।
  • स्टेमिना, ताकत और फिजिकल एंड्यरेंस बढ़ाने के लिए।
  • बॉडी में से कैमिकल्स को निकालने के लिए।
  • कैमिकल की लत या जहर की रिकवरी में इलाज के तौर पर।

यह कैसे कार्य करता है?

इस संबंध में पर्याप्त जानकारी उपलब्ध नही है। इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने हर्बलिस्ट या डॉक्टर से सलाह लें। हालांकि, ऐसा माना जाता है कि लिवर एक्सट्रैक्ट में विटामिन B12, फोलिक एसिड और आयरन होता है।

और पढ़ें : Liver cirrhosis : लिवर सिरॉसिस क्या है?

सावधानियां और चेतावनी

लिवर एक्सट्रैक्ट (Liver Extract) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

निम्नलिखित परिस्थितियों में इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर या हर्बालिस्ट से सलाह लें:

  • यदि आप प्रेग्नेंट या ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं। दोनों ही स्थितियों में सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही दवा खानी चाहिए।
  • यदि आप अन्य दवाइयां ले रही हैं। इसमें डॉक्टर की लिखी हुई और गैर लिखी हुई दवाइयां शामिल हैं, जो मार्केट में बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के खरीद के लिए उपलब्ध हैं।
  • यदि आपको लिवर एक्सट्रैक्ट के किसी पदार्थ से एलर्जी या अन्य दवा या औषधि से एलर्जी है।
  • यदि आपको कोई बीमारी, डिसऑर्डर या कोई अन्य मेडिकल कंडिशन है।
  • यदि आपको फूड, डाई, प्रिजर्वेटिव्स या जानवरों से अन्य प्रकार की एलर्जी है।

अन्य दवाइयों के मुकाबले औषधियों के संबंध में रेग्युलेटरी नियम अधिक सख्त नही हैं। इनकी सुरक्षा का आंकलन करने के लिए अतिरिक्त अध्ययनों की आवश्यकता है। लिवर एक्सट्रैक्ट का इस्तेमाल करने से पहले इसके खतरों की तुलना इसके फायदों से जरूर की जानी चाहिए। इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने हर्बालिस्ट या डॉक्टर से सलाह लें।

और पढ़ें : 4 प्रभावी प्री-वर्कआउट फूड, मसल्स बनाने में कर सकते हैं मदद

लिवर एक्सट्रैक्ट (Liver Extract) कितना सुरक्षित है?

इस संबंध में पर्याप्त जानकारी उपलब्ध नही है।

विशेष सावधानियां और चेतावनी

  • प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग: प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान लिवर एक्सट्रैक्ट का सेवन कितना सुरक्षित है, इस संबंध में विश्वसनीय जानकारी उपलब्ध नही है। सुरक्षा के लिहाज से दोनों ही स्थितियों में इसका सेवन करने से बचें।
  • बॉडी में अधिक मात्रा में आयरन होना, जिसे हेमोक्रोमाटोसिस (Hemochromatosis)कहा जाता है। वहीं, लिवर एक्सट्रैक्ट में आयरन होता है। इससे आयरन मेटाबॉलिज्म की समस्या और बदतर बन सकती है। यदि आपको इनमें से एक भी समस्या है तो लिवर एक्सट्रैक्ट का सेवन ना करें।

साइड इफेक्ट्स

लिवर एक्सट्रैक्ट (Liver Extract) से मुझे क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

लिवर एक्सट्रैक्ट के साइड इफेक्ट्स के संबंध में पर्याप्त जानकारी उपलब्ध नही है। हालांकि, हर व्यक्ति को इसके साइड इफेक्ट्स नही होते हैं। उपरोक्त साइड इफेक्ट्स का अलावा भी लिवर एक्सट्रैक्ट के कुछ दुष्प्रभाव हो सकते हैं, जिन्हें ऊपर बताया नहीं गया है। यदि आप इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर चिंतित हैं तो अपने हर्बालिस्ट या डॉक्टर से सलाह लें।

और पढ़ें : क्या नॉर्मल डिलिवरी के समय अच्छे बैक्टीरिया पहुंचते हैं बच्चे में?

रिएक्शन

लिवर एक्सट्रैक्ट (Liver Extract) से मुझे क्या रिएक्शन हो सकता है?

लिवर एक्सट्रैक्ट आपकी मौजूदा दवाइयों के साथ रिएक्शन कर सकता है या दवा का कार्य करने का तरीका परिवर्तित हो सकता है। इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर या हर्बलिस्ट से संपर्क करें।

लिवर एक्सट्रैक्ट को कैसे स्टोर किया जाता है?

लिवर एक्सट्रैक्ट को हमेशा कमरे के तापमान पर ही स्टोर करना चाहिए। इसे कभी भी सूर्य की रोशनी या नमी वाली जगह में स्टोर नहीं करना चाहिए। न ही, इसे बाथरूम या फ्रीज में स्टोर न करें। ध्यान रखें कि, इस औषधि का इस्तेमाल तभी तक करना चाहिए, जब तक यह डॉक्टर द्वारा निर्देश किया गया हो। औषधि का इस्तेमाल न होने पर इसका इस्तेमाल न करें। अगर यह एक्सपायर हो गया हो, तो इसका सेवन करना तुंरत बंद कर दें। इस्तेमाल न होने पर इस औधषि को कभी भी सीधे कूड़ेदान में न फेंके और न ही इसे किसी खुली नाली या टॉयलेट में फ्लश करें। इससे पर्यावरण को नुकसान हो सकता है। इसके सुरक्षित और उचित निपटारे के लिए इसके पैक पर दिए गए दिशा निर्देशों को पढ़ें और अपने डॉक्टर से इस बारे में उचित सलाह लें।

और पढ़ें : सोने से पहले ब्लडप्रेशर की दवा लेने से कम होगा हार्ट अटैक का खतरा

डोसेज

उपरोक्त जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं हो सकती। इसका इस्तेमाल करने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर या हर्बलिस्ट से सलाह लें।

लिवर एक्सट्रैक्ट (Liver Extract) का सामान्य डोज क्या है?

हर मरीज के मामले में लिवर एक्सट्रैक्ट का डोज अलग हो सकता है। जो डोज आप ले रहे हैं वो आपकी उम्र, हेल्थ और दूसरे अन्य कारकों पर निर्भर करता है। औषधियां हमेशा ही सुरक्षित नहीं होती हैं। लिवर एक्सट्रैक्ट के किसी मानक डोज के संबंध में जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसके उपयुक्त डोज के लिए अपने हर्बलिस्ट या डॉक्टर से सलाह लें।

लिवर एक्सट्रैक्ट (Liver Extract) किन रूपों में आता है?

लिवर एक्सट्रैक्ट निम्नलिखित रूपों में उपलब्ध हो सकता है :

  • एनकैप्सूलेटेड (Encapsulated) के रूप में लिवर एक्सट्रैक्ट
  • लिक्विड लिवर एक्सट्रैक्ट

हैलो हेल्थ किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या इलाज मुहैया नहीं कराता।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Liver extract http://www.webmd.com/vitamins-supplements/ingredientmono-1010-liver%20extract.aspx?activeingredientid=1010&activeingredientname=liver%20extract. Accessed on 8 January, 2020.

Do You Need Liver Extract? https://www.healthline.com/health/what-is-liver-extract. Accessed on 8 January, 2020.

Liver extract. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/medgen/44183. Accessed on 8 January, 2020.

Liver Extract. https://www.sciencedirect.com/topics/biochemistry-genetics-and-molecular-biology/liver-extract. Accessed on 8 January, 2020.

LIVER EXTRACT. https://www.rxlist.com/liver_extract/supplements.htm. Accessed on 8 January, 2020.

Current Version

15/06/2021

Sunil Kumar द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Dr Sharayu Maknikar

Updated by: Nikhil deore


संबंधित पोस्ट

शिशु की त्वचा से बालों को निकालना कितना सही, जानें क्या कहते हैं डॉक्टर?

चमकदार त्वचा के लिए योगासन: त्वचा में चमक लाने के साथ उम्र को भी करे कम!


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Dr Sharayu Maknikar


Sunil Kumar द्वारा लिखित · अपडेटेड 15/06/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement