backup og meta

बेस्ट कफ मेडिसिन: यहां जानिए भारत के टॉप 9 कफ सिरप के बारे में!

बेस्ट कफ मेडिसिन: यहां जानिए भारत के टॉप 9 कफ सिरप के बारे में!

सर्दी-खांसी की आम शारीरिक परेशानियों में शामिल है। अक्सर मौसम बदलने या ज्यादातर कुछ ठंडा खाने-पीने की वजह से कफ या खांसी की समस्या आम मानी जाती थी, लेकिन जब से कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दस्तक दी है तब से सर्दी-खांसी या कफ (Cough) की समस्या अगर शुरू हो जाए, तो ना चाहते हुए भी मन में कई तरह के नेगेटिव थॉट्स आते रहते हैं। दरअसल हम नहीं चाहते कि कोई भी शारीरिक या मानसिक परेशानी आप पर पड़े। इसलिए बेस्ट कफ मेडिसिन (Best cough medicines) यानी खांसी की दवा की लिस्ट आपके लिए लेकर आएं है।

और पढ़ें : कफ के प्रकार: खांसने की आवाज से जानें कैसी है आपकी खांसी?

बेस्ट कफ मेडिसिन की लिस्ट में कौन-कौन सी दवा है शामिल? (List of Best cough medicines)

खांसी की दवा में निम्नलिखित दवाएं भारतीय बाजार में बेहद प्रसिद्ध हैं। लोगों के द्वारा इसका सेवन भी किया जाता है, लेकिन बेहतर होगा कि आप पहले डॉक्टर से राय लें और फिर इनका सेवन करें। डॉक्टर से कंसल्टेशन इसलिए जरूरी होता है. क्योंकि डॉक्टर व्यक्ति की हेल्थ कंडिशन को ध्यान में रखकर दवा लेने की सलाह देते हैं या दवा प्रिस्क्राइब करते हैं।

बेस्ट कफ मेडिसिन (Best cough medicines)

1. डाबर हनीटस सिरप (Dabur Honitus Syrup)

बेस्ट कफ मेडिसिन की लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं डाबर हनीटस सिरप (Dabur Honitus Syrup) की। डाबर हनीटस कफ सिरप सेहत के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है। आयुर्वेदिक फॉर्मूला से तैयार किया गया डाबर हनीटस सिरप (Dabur Honitus Syrup) में तुलसी (Tulsi), मुलैठी (Mulethi) एवं बनफ्शा (Banaphsa) का इस्तेमाल किया गया है। डाबर हनीटस सिरप (Dabur Honitus Syrup) बच्चों और बड़ों दोनों के लिए सुरक्षित माना गया है।

2. चरक फार्मा कोफॉल सिरप (Charak Pharma Kofol Syrup)

खांसी की दवा या बेस्ट कफ मेडिसिन (Best cough medicines) की तलाश में हैं, चरक फार्मा कोफॉल सिरप (Charak Pharma Kofol Syrup) आपके लिए भी फायदेमंद हो सकती है। दरअसल ड्राय या वेट कफ की तकलीफ को दूर करने के लिए चरक फार्मा कोफॉल सिरप (Charak Pharma Kofol Syrup) का सेवन किया जा सकता है। इस कफ सिरप को हेल्दी बनाने के लिए इसमें अक्कलकारा (Akkalkara), कबाबचीनी (Kababchini), मारी (Mari), सौंठ (Sonth), बनफ्शा (Banafsha) एवं हापुशा (Hapusha) जैसे नैचुरल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है। चरक फार्मा कोफॉल सिरप (Charak Pharma Kofol Syrup) की एक खासियत यह है कि सांस से जुड़ी परेशानियों के साथ-साथ अगर एलर्जी की वजह से सर्दी-खांसी या कफ की समस्या हुई है, तो ऐसी स्थिति में भी चरक फार्मा कोफॉल सिरप (Charak Pharma Kofol Syrup) का सेवन किया जा सकता है। यह सिपर भी बच्चों और बड़ों दोनों के लिए लाभकारी मानी जाती है।

और पढ़ें : एक या दो नहीं, बल्कि इतने प्रकार की हो सकती है ट्यूबरक्यूलॉसिस की बीमारी!

3. डॉ वैद्ययास हफ एंड पफ आयुर्वेदिक कफ सिरप (Dr Vaidya’s Huff n Puff Ayurvedic cough syrup)

बेस्ट कफ मेडिसिन (Best cough medicines) की लिस्ट में शामिल है डॉ वैद्ययास हफ एंड पफ कफ सिरप (Dr Vaidya’s Huff n Puff Ayurvedic cough syrup), जिसमें कई प्राकृतिक तत्वों जैसे तुलसी (Tulsi), ब्राह्मी घन (Brahmi Ghan), अर्दुशा पंचग घन (Ardush Panchang Ghan), ज्येष्ठिमधु घन एवं (Jyeshtamadh Ghan) का इस्तेमाल किया गया है। डॉ वैद्ययास हफ एंड पफ कफ सिरप (Dr Vaidya’s Huff n Puff Ayurvedic cough syrup) को बेस्ट कफ मेडिसिन इसलिए भी माना जाता है, क्योंकि यह लंग्स (Lungs) से जुड़ी परेशानियों को भी ठीक करने में कारगर माना जाता है। वहीं इस सिरप का सेवन नाक की एलर्जी, बुखार या अस्थमा की तकलीफ को दूर करने में सहायक है।

4. हमदर्द जोशीना हर्बल कफ एंड कोल्ड रेमेडी (Hamdard Joshina Herbal Cough & Cold remedy)

बेस्ट कफ मेडिसिन (Best cough medicines) की लिस्ट में शामिल हमदर्द जोशीना हर्बल कफ एंड कोल्ड रेमेडी (Hamdard Joshina Herbal Cough & Cold remedy) में 12 पावरपुर हर्ब्स तुलसी (Tulsi), मुलैठी (Mulethi), अमलतास (Amaltas), उनाब (Unnab) एवं सप्ल्सतन (Sapistan) जैसे अन्य हर्ब्स का मिश्रण है। इस कफ सिरप को कफ के लिए यूनानी मेडिसिन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। यह कफ सिरप एल्कोहॉल फ्री माना जाता है। इसका सेवन स्टफी नोज एवं बार-बार कफ आने की परेशानी को दूर करने के लिए किया जाता है। यही नहीं अगर गले में खराश, इचिंग (Irritated throat) या बार-बार छींक (Sneezing) आने की परेशानी को भी दूर करने के लिए किया जाता है।

5. वद्ध्मान जेकॉफ (Vaddmaan Zecof)

बेस्ट कफ मेडिसिन की लिस्ट में शामिल वद्ध्मान जेकॉफ (Vaddmaan Zecof) कफ सिरप शुद्ध हर्बल और प्राकृतिक आयुर्वेदिक खांसी सिरप है। इसमें तुलसी (Tulsi), सौंठ (Saunth), यशतिमाधु (Yashtimadhu), कर्कसिंगी (Karkasingi), सोमलता (Somlata), कंटकारी (Kantakari) नीलगिरी ऑयल (Nilgiri oil) और पेपरमिंट ऑयल (Peppermint oil) का मिश्रण है। वातावरण में होने वाले बदलाव की वजह से होने वाली सर्दी-खांसी या कफ की तकलीफों को दूर करने के लिए द्ध्मान जेकॉफ (Vaddmaan Zecof) कफ सिरप का सेवन किया जा सकता है, लेकिन यह ध्यान रखें कि 10 साल से काम उम्र के बच्चों को वद्ध्मान जेकॉफ (Vaddmaan Zecof) कफ सिर्फ देने की सलाह नहीं दी जाती है।

और पढ़ें : क्या आप भी कर रहे हैं अस्थमा और ब्रोंकाइटिस को एक ही बीमारी समझने की भूल?

6. बैद्यनाथ भृंगराजसव (Baidyanath Bhringrajasava)

बेस्ट कफ मेडिसिन (Best cough medicines) की लिस्ट में शामिल बैद्यनाथ भृंगराजसव (Baidyanath Bhringrajasava) कफ सिरप में भृंगराज (Bhringraj), जायफल (Jaiphal), लौंग (Clove) एवं गुड़ (Jaggery) का मिश्रण है। कफ या खांसी की दवा के रूप में मशहूर बैद्यनाथ भृंगराजसव (Baidyanath Bhringrajasava) का सेवन लिवर डिसऑर्डर (Liver disorders) एवं कमजोरी दूर करने में भी सहायक होता है। इसलिए बैद्यनाथ भृंगराजसव (Baidyanath Bhringrajasava) बेस्ट कफ मेडिसिन (Best cough medicines) के रूप में जाना जाता है।

7. हिमालया कोफेल्ट सिरप (Himalaya Koflet Syrup)

तुलसी (Tulsi), शहद (Honey) एवं मुलेठी (Licorice) के मिश्रण से बना हिमालया कोफेल्ट सिरप (Himalaya Koflet Syrup) कप, ड्राय कफ या एलर्जिक कफ की तकलीफ को दूर करने में सहायक है। कफ एवं खांसी की दवा (Cough medicine) के रूप में इस सिरप का सेवन किया जाता है। हिमालया कोफेल्ट सिरप (Himalaya Koflet Syrup) के सेवन से इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाने में मदद मिल सकती हैं।

और पढ़ें : कफ की समस्या से हैं परेशान, तो ये 10 एक्सपेक्टोरेंट कर सकते हैं आपकी मुश्किल आसान

8. एडुलसा कफ सिरप (Adulsa Cough Syrup)

बेस्ट कफ मेडिसिन (Best cough medicines) की जिक्र करें और एडुलसा कफ सिरप (Adulsa Cough Syrup) शामिल न हो ऐसा कैसे हो सकता है। ड्राय कफ या वेट कफ की तकलीफ को दूर करने के लिए इसका सेवन लाभकारी माना जाता है। इसमें मौजूद एडुलसा (Adulsa), तुलसी (Tulsi) एवं शहद (Honey) का मिश्रण होता है, जो कफ की नॉर्मल प्रॉब्लम को दूर करने के साथ-साथ ब्रोंकाइटिस Bronchitis एवं सूजन (Inflammation) की तकलीफों को भी दूर करने में कारगर माना जाता है। एडुलसा कफ सिरप (Adulsa Cough Syrup) इम्यून सिस्टम (Immune system) को भी स्ट्रॉन्ग बनाने में सहायक हो सकता है।

9. कॉफ्टन आयुर्वेदिक/हर्बल कफ सिरप (Kofton Ayurvedic/Herbal Cough Syrup)

खांसी की दवा की लिस्ट में शामिल कॉफ्टन आयुर्वेदिक/हर्बल कफ सिरप (Kofton Ayurvedic/Herbal Cough Syrup) बेस्ट कफ मेडिसिन (Best cough medicines) है। एडुलसा (Adulsa), तुलसी (Tulsi) एवं पीपली (Pippali) के मिश्रण से बना कॉफ्टन आयुर्वेदिक/हर्बल कफ सिरप (Kofton Ayurvedic/Herbal Cough Syrup) कफ (Cough), कोल्ड (Cold), गले में खराश (Sore throat), सर्दी-जुकाम या कफ भी वजह से आवाज में आई बदलाव (Hoarseness of voice) या ब्रोंकाइटिस (Bronchitis) की तकलीफ को दूर करने के लिए लाभकारी है।

बेस्ट कफ मेडिसिन (Best cough medicines) की लिस्ट में शामिल ये 10 सिरप बेहद लाभकारी मानी जाती हैं, लेकिन अगर आप इन कफ सिरप का सेवन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले डॉक्टर से सलाह लें कि आपको कौन सी कप सिरप लेनी चाहिए।

और पढ़ें : सांस संबंधी अन्य डिजीजेज क्या हैं, कैसे करती हैं ये शरीर को प्रभावित?

नोट: बेस्ट कफ मेडिसिन या खांसी की दवा का डोज और इसे कब-कब लेना चाहिए ये डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट के सलाह के अनुसार ही लें। जुरूरत से ज्यादा कफ सिरप का सेवन शरीर को नुकसान भी पहुंचा सकता है।

अगर आप बेस्ट कफ मेडिसिन (Best cough medicines) की तलाश में हैं, तो इससे जुड़ी जानकारी हमने आपसे इस आर्टिकल में ऊपर शेयर किया है, लेकिन इन दवाओं से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जानना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं या अपने विशेषज्ञों से भी सलाह ले सकते हैं। अगर आपको खांसी या कफ की समस्या (Cough problem) लंबे वक्त से हो रही है, तो इसे इग्नोर ना करें, क्योंकि इससे अन्य शारीरिक परेशानी का खतरा बना रहता है।

आयुर्वेद के अनुसार अपने शरीर को जानें और समझें नीचे दिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक कर। दरअसल अगर आप अपने शरीर के बारे में जितनी सही जानकरी हासिल करेंगे, उतना ही अच्छे तरह से ख्याल भी रख पाएंगे।

 

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Cough Medicine: Understanding Your OTC Options/https://familydoctor.org/cough-medicine-understanding-your-otc-options/Accessed on 24/05/2021

Cough & cold medicines – adults/https://www.healthnavigator.org.nz/medicines/c/cough-cold-medicines-adults/Accessed on 24/05/2021

Treating acute bronchitis/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK458286/Accessed on 24/05/2021

Cough and Cold Medicines/https://teens.drugabuse.gov/drug-facts/cough-and-cold-medicines/Accessed on 24/05/2021

When to Give Kids Medicine for Coughs and Colds/https://www.fda.gov/consumers/consumer-updates/when-give-kids-medicine-coughs-and-colds/Accessed on 24/05/2021

Current Version

24/05/2021

Nidhi Sinha द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

ब्रोंकाइटिस और निमोनिया : दोनों में क्या है फर्क?

पोस्ट्युरल ड्रेनेज तकनीक, क्या होती है खांसी में फायदेमंद?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 24/05/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement