अगर आपका साथी राज रखने लगे
इसमें कोई दो राय नहीं है कि जब दो लोग एक दूसरे के साथ जुड़ते हैं तो उनकी हर एक चीज एक दूसरे के साथ जुड़ जाती है। ऐसे में किसी चीज को छुपाना या किसी बात के लिए झूठ बोलने की कोई जगह नहीं होती है, लेकिन अगर किसी भी रिलेशनशिप में आप राज रखते हैं, जैसे कि अपनी भावनाओं को छिपाना, खर्च किए गए पैसों को छिपाना और अपने आस पास झूठ का एक जाल बुनना तो ये सारे संकेत इस बात के सूचक है कि आप अपने रिश्ते से खुश नहीं हैं। ऐसे मामलों में कपल थेरिपी (Couple Therapy) ज्यादा बेहतर उपाय है। ऐसा होने पर आप कपल थेरिपी ले सकते हैं।
और पढ़ें: प्यार और मौत से जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्ट्स
छोटी-छोटी बातों पर झगड़ना
कहते हैं जहां प्यार होता है, वहां तकरार भी होती है। लेकिन अगर ये तकरार हद से ज्यादा बढ़ जाए, तो रिश्ते में खटास आ सकती है। अगर आपके रिश्ते में भी हद से ज्यादा लड़ाई-झगड़े होते हैं और झगड़ा खत्म होने पर भी मन शांत ना रहे तो आपको किसी विशेषज्ञ की जरूरत है। कपल थेरिपी (Couple Therapy) जरूर ही आपको इस मामले में मदद करेगी।
व्यवहार में है एक नकारात्मक पैटर्न
विशेषज्ञ बताते हैं कि इस मामले में दोनों पार्टनर एक दूसरे से हमेशा नकारात्मक व्यवहार करने की अपेक्षा करने लगते हैं। इसलिए, उनके बीच की बात हर लड़ाई के बाद और भी बुरी हो जाती है। उनका रिश्ता समय के साथ खराब होने लगता है। ऐसे मामले में किसी विशेषज्ञ की राय बहुत फायदेमंद हो सकती है।
जब एक दूसरे को क्षमा करना असंभव लगने लगे
यदि आपको अपने रिलेशन में ऐसा लगने लगे कि आप दोनों में कुछ भी असहमति होने पर एक दूसरे को माफ नहीं कर पा रहे हो, तो इसका मतलब ये है कि आपके रिश्ते में विश्वास की कमी है। ऐसी स्थिति में एक प्रोफेशनल डॉक्टर का परामर्श आपके रिश्ते को सुधार सकते है।
अगर आपको किसी नशे (drinking) या बुरी आदत से छुटकारा ना मिल पा रहा हो
अगर आपका साथी शराब की लत के चपेट में हो या तो जुए या किसी अन्य व्यवहार को नियंत्रित नहीं कर पा रहा हो तो आपको किसी पेशेवर की सहायता लेने की बहुत जरूरत है। एक चिकित्सक आपको यह पता लगाने में मदद कर सकता है कि क्या लत वास्तव में समस्या है और इसका इलाज करने के तरीके क्या हो सकते हैं। ऐसे में कपल्स थेरेपी बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकती है।