सिजोफ्रेनिया (Schizophrenia) आपके सोचने, महसूस करने और किसी भी काम को करने का तरीका बदल देता है। यह आपके व्यक्तित्व को पूरी तरह से परिवर्तित कर देता है । यह बीमरी रोगी के सोचने और समझने की क्षमता को बुरी तरह से प्रभावित करता है। आम धारणा के विपरीत, यह कोई स्प्लिट पर्सनालिटी डिसऑर्डर नहीं है। यह एक प्रकार की मानसिक बीमारी है जिसमें रोगी यह नहीं बता सकता कि क्या वास्तविक है और क्या कल्पना? इस वजह से व्यक्ति अपने आप को संभालने और स्वयं की देखभाल करने में असमर्थ हो जाता है। सिजोफ्रेनिया के रोगियों में सबसे अधिक रोगी 16 से 30 साल तक के होते है। जानिए सिजोफ्रेनिया के लक्षण क्या हैं और कैसे बीमारी से निपटा जा सकता है।