जिन लोगों को गठिया संबंधी समस्या होती है और वो इस बीमारी का ट्रीटमेंट नहीं कराते हैं, उन्हें लंबे समय तक सूजन की समस्या का सामना करना पड़ता है, और उनको ह्रदय संबंधी समस्याओं का सामना करने की भी संभावना बढ़ जाती है। वहीं जो लोग अर्थराइटिस की समस्या (Problem of arthritis) का समय पर ट्रीटमेंट करा लेते हैं और सूजन को भी नियंत्रण में रखते हैं, उनमें हार्ट संबंधी बीमारी का खतरा कम हो जाता है। बीमारी के दौरान ली जाने वाली दवाइयाँ (Nonsteroidal anti-inflammatory drugs) और बीमारी के दौरान होने वाली सूजन हार्ट संबंधी समस्याओं के खतरे को बढ़ाने का काम कर सकती है। अर्थराइटिस और हार्ट डिजीज (Arthritis and Heart Disease) के बारे में आपको क्या संबंध है, इन बारे में पता चल गया होगा।
और पढ़ें: अगर आपका जॉइंट पेन पूरे शरीर में फैल रहा है, तो आप हो सकते हैं माइग्रेटरी अर्थराइटिस के शिकार
कई फैक्टर्स बढ़ाते हैं हार्ट डिजीज के खतरे को
कोलंबिया यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन में मेडिसिन के सहायक प्रोफेसर, रुमेटोलॉजिस्ट जॉन टी का मानना है कि सूजन का कारण चाहे जो भी हो, ये हार्ट डिजीज के खतरे को बढ़ाने का काम करता है। अगर रूमेटाइड अर्थराइटिस के पेशेंट्स को हार्ट संबंधी समस्याएं होती है, तो इसमें आश्चर्य करने की बात नहीं है। इंफ्लामेटरी सेल्स ब्लड वेसल्स की वॉल्स से मिल जाती हैं, जहां वे साइटोकाईन्स (Cytokines) का निर्माण करती हैं। इम्यून सिस्टम प्रोटीन सूजन को बढ़ाने का काम करती है। सूजन के कारण ब्लड वेसल्स वॉल्स का भी आकार बदल जाता है, जिससे उनके फटने की संभावना बढ़ जाती है। रप्चर के कारण दिल का दौरा पड़ने की संभावना भी बढ़ जाती है।
अर्थराइटिस की समस्या हार्ट संबंधी बीमारियों के खतरे को केवल बढ़ाने का काम नहीं करती है बल्कि कुछ अन्य फैक्टर्स जैसे कि हाय ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और हाय कोलेस्ट्रॉल भी बीमारी के खतरे को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है। सीडीसी के अनुसार करीब 47 प्रतिशत डायबिटीज से पीड़ित लोगों को अर्थराइटिस का खतरा रहता है। वहीं मोटापे से पीड़ित करीब 31 प्रतिशत लोगों में जोड़ों की बीमारी का खतरा रहता है। यानी एक बीमारी के कारण कई बीमारियों का खतरा बढ़ता है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको अर्थराइटिस और हार्ट डिजीज (Arthritis and Heart Disease) के बीच का कनेक्शन समझ आ गया होगा।
और पढ़ें: सर्दियों में अर्थराइटिस के दर्द और कठोरता से छुटकारा पाने के लिए खानपान में करें यह परिवर्तन
अर्थराइटिस और हार्ट डिजीज (Arthritis and Heart Disease): खानपान पर जरूर दें ध्यान!
जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि अगर आपको कोई बीमारी है, तो उसका समय पर ट्रीटमेंट कराने के साथ ही जरूरी सावधानियों को भी अपनाना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो शरीर में दूसरी बीमारियां भी घर कर सकती हैं। अगर आपको अर्थराइटिस की समस्या (Problem of arthritis) है, तो आपको समय पर दवाओं का सेवन करने के साथ ही खानपान पर भी ध्यान देना चाहिए। आपको खाने में प्रोसेस्ड फूड के सेवन से बचना चाहिए क्योंकि ये सूजन और दर्द को बढ़ाने का काम कर सकते हैं। ट्रांस फैट से दूरी बनाना आपके लिए बेहतर होगा।
हार्ट की समस्या से बचने के लिए खाने में ट्रांस फैट के सेवन को सीमित करने की जरूरत होती है। यानी अगर आपको अर्थराइटिस की समस्या (Problem of arthritis) है, तो आपको हार्ट संबंधी समस्या का भी खतरा बढ़ जाता है, ऐसे में प्रोसेस्ड फूड्स के साथ ही शुगर और आर्टिफिशियल स्वीटनर भी आपके लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं। आपको पेस्ट्री, चॉकलेट, कैंडी, सोडा, बाजार में मिलने वाले पैक्ड जूस आदि से दूरी बनानी चाहिए। आपको खाने में डेयरी प्रोडक्ट की मात्रा को भी सिमित करने की जरूरत है क्योंकि ये अर्थराइटिस के कारण पैदा हुई सूजन को बढ़ाने का काम करते हैं। अगर आप एल्कोहॉल का सेवन (Alcohol consumption) करते हैं, तो बेहतर होगा कि ये बंद कर दें। सूजन को बढ़ाने और हार्ट से संबंधी रिस्क को इंक्रीज करने में एल्कोहॉल अहम भूमिका निभाता है।