टीथ ब्रेसेस लगने के बाद खाने पीने में परेशानी शुरू हो जाती है और इससे थोड़ा तनाव भी होता है। पहले दिन ब्रेसेस लगने के बाद नरम खाद्य पदार्थों को ही खाएं। मीट, हार्ड ब्रेड और कच्ची सब्जियों से बचें। इसी तरह कुछ और भी सावधानियां हैं जो दांतों में ब्रेसेस लगने के बाद रखनी चाहिए। दांतों में ब्रेसेस के साथ क्या खा सकते हैं और क्या नहीं आज हमारा लेख आपको इसके बारे में बताएगा।
टीथ ब्रेसेस क्या है?
दांतों में तार लगाकर टेढ़े-मेढ़े दांतों को आकार दिया जाता है या यूं कहें कि इनका एलाइनमेंट सही किया जाता है। टीथ ब्रेसेस या डेंटल ब्रेसेस टेढ़े-मेढ़े दांतों को एक साथ लगाने के लिए डेंटिस्ट द्वारा लगाए जाते हैं। इससे भोजन चबाने की प्रक्रिया भी सुधरती है और दांतों का स्वास्थ्य भी सुधरता है। टीथ ब्रेसेस मैटलिक, सिरेमिक, कलर्ड और लिंगुअल किसी भी प्रकार के आप चूज कर सकते हैं।
और पढ़ें : पूरी जिंदगी में आप इतना समय ब्रश करने में गुजारते हैं, जानिए दांतों से जुड़े ऐसे ही रोचक तथ्य
दांतों में ब्रेसेस लगने के बाद क्या नहीं खाए?
टीथ ब्रेसेस के नुकसान के जोखिम को कम करने के लिए शक्कर और स्टार्च वाले खाद्य पदार्थों और पेय पदार्थों में कटौती करें खास तौर से मिठाई, मीठे केक, डोनट या कोई भी ऐसे आहार जो चीनी लोडेड हो।
“वियरिंग ब्रेसेस (wearing braces) किताब के लेखक हैरियट ब्रुंडल के अनुसार चबाने वाले खाद्य पदार्थ से बनी चीजों से दूर रहे जैसें चने, बताशे, बैगल्स, हार्ड रोल साथ ही वे खाद्य पदार्थ जो आपको काटने पड़ते हैं जैसें कॉब, मकई, सेब, गाजर या कोई कच्चे फल। ये आपके टीथ ब्रेसेस के कुछ हिस्सों को तोड़ सकते हैं। नीचे बताएं पदार्थों का उपयोग न करें।
कुरकुरे खाद्य पदार्थ: पॉपकॉर्न, फ्राइज, स्नैक्स, नमकीन, आदि
चिपचिपे खाद्य पदार्थ: कारमेल, च्यूइंगम, अधिक मात्रा वाले चीज से बने आहार
हार्ड फूड्स: नट्स, हार्ड प्रेट्जेल
सुगन्धित भोजन: कैंडी
फ्लोराइड टूथपेस्ट और सॉफ्ट-ब्रिसल युक्त ब्रश का इस्तेमाल करें और हमेशा भोजन के बाद सावधानी से ब्रश करें। यदि आप भोजन के बाद ब्रश नहीं कर सकते हैं, तो अपना मुंह पानी से धोएं। फ्लॉस थ्रेडर की मदद से टीथ ब्रेसेस और अंडर वायर के बीच फ्लॉस करें। आपके ऑर्थोडेंटिस्ट भी टीथ ब्रेसेस और तारों के बीच सफाई करने के लिए एक छोटे लचीले टूथब्रश की सलाह दे सकते हैं।
और पढ़ें : यह भी पढ़ें रूट कैनाल उपचार के बाद न खाएं ये 10 चीजें
कठोर चीजों (उदाहरण के लिए, कलम, पेंसिल या नाखून) ब्रेसेस को नुकसान पहुंचा सकते हैं। जब एक ब्रैकेट (ब्रेस) ढीला हो जाता है और आपके दांत से जुड़ा नहीं होता है, तो वह दांत आगे नहीं बढ़ सकता है। जाहिर है, ढीले और टूटे हुए ब्रेसेस के कारण आपको लंबे समय तक इलाज कराना पड़ सकता है और इससे खराब परिणाम हो सकता है। अपने दांतों और मसूड़ों को स्वस्थ रखने के लिए अपने डेंटिस्ट से चेकअप और सफाई के लिए पूछें। उनकी बातों का गंभीरता से पालन करें । दांतों का स्वस्थ रहना एक एक हेल्दी जीवन की निशानी है। चमकदार मुस्कान जो सबका दिल जीत ले इसके लिए भी दांतों की देखभाल करना बेहद जरूरी है।
और पढ़ें : जब सताए दांतों में सेंसिटिविटी की समस्या, तो ऐसे पाएं निजात
दांतों में ब्रेसेस लगने के ठीक बाद क्या खाने से बचें?
दांतों में ब्रेसेस लगने के बाद आप कौन से खाद्य पदार्थ खा सकते हैं, यह जानने के साथ-साथ आपको यह भी पता होना चाहिए कि टीथ ब्रेसेस लगने के तुरंत बाद किन खाद्य पदार्थों से बचना चाहिए। बहुत सारे ऐसे खाद्य पदार्थ होते हैं जिनको टीथ ब्रेसेस के साथ खाया जा सकता है, लेकिन यही सुरक्षित खाद्य पदार्थ दांतों में तार लगवाने के तुरंत बाद खाने के लिए आदर्श नहीं माने जाते हैं क्योंकि इससे आपके मुंह में जलन हो सकती है। दांतों में ब्रेसेस लगने के ठीक बाद इन खाद्य पदार्थ को खाने से बचें:
- आइसक्रीम
- मोटे रोल या ब्रेड
- मसालेदार भोजन
- खट्टे खाद्य पदार्थ
एक बार आपके टीथ ब्रेसेस एडजस्ट हो जाने के बाद आप इन फूड्स को खाने में सक्षम होंगे।
और पढ़ें: दांतों का पीलापन दूर करने वाली टीथ वाइटनिंग कितनी सुरक्षित है?
यदि आपके दांतों के ब्रेसेस के तार या बैंड ढीले हो जाए हैं तो क्या करें?
टीथ ब्रेसेस लगवाने के बाद आपको समय-समय पर अपने डेंटिस्ट हो दिखाना पड़ेगा ताकि वे दांतों के ब्रेसेस को कस सके या अन्य समस्याओं के लिए उपचार कर सके। अगर आपके दांतों की तार या बैंड ढीला हो जाए तो चिपचिपा या कुरकुरे खाद्य पदार्थ न खाएं। यदि आपको टीथ ब्रेसेस से संबंधित कोई समस्या है, तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें। टूटे तार या ब्रैकेट को न खींचे या न ही मोड़ें। इससे आपको और अधिक नुकसान हो सकता है। इसके बजाय, जब तक आप डेंटिस्ट या ऑर्थोडेंटिस्ट तक नहीं पहुंच पाते हैं, तब तक गीले कॉटन या ऑर्थोडॉन्टिक वैक्स का एक टुकड़ा एजेस पर रखें।
और पढ़ें : दूध की बोतल भी बच्चे के दांत कर सकते हैं खराब, सीखें दांतों की देखभाल करना
इलास्टिक बैंड्स पहनने की आवश्यकता
दांतों में ब्रेसेस लगे हों तो क्या ध्यान रखना चाहिए?
- दांत और मुंह की सफाई का ध्यान रखें।
- सफाई के लिए एक विशेष प्रकार का ब्रश आता है जिसे प्रोक्सा ब्रश कहते हैं। इससे ब्रेसेस ज्यादा अच्छी तरह से साफ किए जा सकते हैं। डॉक्टर की सलाह से इसका इस्तेमाल करें।
- माउथवॉश का इस्तेमाल करके भी दांत और ब्रेसेस के बीच भोजन के कण और प्लाक जमने से रोका जा सकता है।
- कुछ भी खाने के बाद अच्छे से कुल्ला जरूर कर लेना चाहिए।
- कड़क और चिपकने वाली चीजें नहीं खानी चाहिए। अन्यथा दांतों में लगे तार या ब्रेकेट के टूटने की संभावना रहती है।
- गंदी आदतों जैसे नाखून चबाना, पैंसिल या पेन मुंह में डालना आदि से दूर रहें इससे ब्रेसेस और दांतों को नुकसान पहुंच सकता है।
[embed-health-tool-bmi]