और पढ़ें: रसल सिल्वर सिंड्रोम : इस कंडिशन में हो सकती है बच्चे के विकास में देरी, समय रहते इसे पहचानना है जरूरी
बच्चे को सोशल होने के लिए प्रेशर न डालें (Don’t try to change Child )
कई बच्चे अपने व्यवहार से ही शांत होते हैं, तो इसका यह अर्थ नहीं है कि वो उदासी के शिकार हैं। यदि कोई बच्चा अचानक से ही शांत और उदास रहने लगे , तो चिंता का कारण हो सकता है। यदि बच्चा सिर्फ शांत रहता है, ज्यादा किसी से बात नहीं करता है, तो यह पेरेंट्स के लिए चिंता का विषय है। ऐसे में उसके व्यवहार को लेकर प्रेशर न डालें। उसके व्यवहार को बदलने की जगह, आप उसकी उदासी के कारण को समझने की कोशिश करें। अगर बच्चा घर में अधिक रहना पसंद करता है, तो उसे, उसकी पसंद की एक्टिविटी में व्यस्त रखें, जैसे कि बुक्स रीडिंग , पेंटिंग, कहानी लेखन जैसी एक्टिविटीज (Activities) में। इस तरह से बच्चे भविष्य काफी अच्छा हो सकता है। बच्चे को किसी भी प्रकार से सोशल होने के लिए प्रेशर न डालें।
और पढ़ें: Diabetes and ultrasonic lipolysis: क्या डायबिटीज में वेट लॉस करना है आसान?
इमोशनल सहयोग भी है जरूरी (Emotional Support)
बच्चे बहुत सेंसेटिव होते हैं, इसलिए वो इमोशनल भी बहुत जल्दी हो जाते हैं। तो ऐसे में बच्चाें को इमोशनल सहयोग भी कई बार बहुत जरूरी होता है। यदि बच्चा उदास है, तो उसमें उदासी का कारण जानें। ऐसे में डाटें न, क्योंकि कई बार संवेदनशील बच्चे पेरेंट्स की बातों को दिल से लगा बैठते हैं। कभी-कभी बच्चों में उदासी से बाहर निकालने के लिए पेरेंट्स को बच्चों को इमोशनल सहयोग बहुत जरूरी है। उन्हें इमोशनल हर्ट न होने दें। यदि बच्चा को गलती कर रहा है, तो सबके सामने डाटने की गलती न करें। अगर आपको बच्चे को कुछ समझाना है, तो अकेले में ले जाकर समझाएं।
और पढ़ें: डायबिटीज पेशेंट्स को नहीं डरना चाहिए फ्रूट्स से, इन फलों का जरूर करें सेवन!
नियम का प्रेशर न डालें (Rules)
यह सही है कि बच्चों को नियम सिखाना बहुत जरूरी है, लेकिन हमेशा बच्चों पर नियम का प्रेशर डालना सही नहीं है। इससे बच्चे की मेंटल हेल्थ भी प्रभावित हो सकती है। अनुशासन के लिए जरूरी है, लेकिन एक सीमा तक। आप बच्चे को कुछ भी आराम से समझाएं। अधिक नियम का प्रेशर से बच्चों का मानसिक विकास (Mental Health) भी प्रभावित होता है। हां, लेकिन जो नियम बच्चे के अनुशासन के लिए जरूरी है, उन नियमों का पालन जरूर करवाइए, पर प्यार से समझाकर।