के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
सेरेब्रल पाल्सी (सीपी) मसल्स और नर्व को प्रभावित करने वाली स्थितियों का एक समूह है। यह कोई अनुवंशिक बीमारी नहीं है लेकिन, यह कम उम्र से ही शुरु हो जाती है। सीपी के तीन प्रकार स्पास्टिक (सबसे आम), एस्थेटोइड और एटैक्सिक (Ataxic) हैं।
और पढ़ें : दुनिया में 17 मिलियन लोग पीड़ित हैं सेरेब्रल पाल्सी डिसऑर्डर की समस्या से
सीपी लंबे समय तक रहने वाली स्थिति है जो बहुत ज्यादा खराब नहीं होती। इस बीमारी से ग्रसित अधिकांश बच्चों का जीवनकाल सामान्य ही होता है। कुछ लोग इस बीमारी से कम प्रभावित होते हैं और सामान्य जीवन जी सकते हैं। कुछ लोगों में गंभीर शारीरिक अक्षमता के बावजूद भी उनकी बौद्धिक क्षमता (Mental growth) सामान्य होती है।
और पढ़ें : Cumin Seed : जीरा क्या है?
असामान्य रूप से हाथों (Hand) और पैरों की हिलाना सेरेब्रल पाल्सी का सामान्य लक्षण है। चलने और बातचीत करने का धीमा विकास, मांसपेशियों (Muscles) के खिंचाव में भिन्नताएं जैसे बहुत कम या ज्यादा खिंचाव होना। शिशुओं को खाने में परेशानी, मांसपेशियों में ऐंठन (Muscles cramp), शरीर में अकड़न, और भैंगापन आदि इसके लक्षण हैं। इस बीमारी का प्रभाव कम, मध्यम या गंभीर हो सकता है।
एथेथॉइड सीपी पूरे शरीर को प्रभावित करता है। इससे बच्चों को बैलेंस बनाने और कॉर्डिनेशन में समस्या होती है। जिसकी वजह से वे शारीरिक गतिविधियों को कम रफ्तार से कर पाते हैं। मांसपेशी कम टोंड होती है जिससे सीधे बैठना और चलना मुश्किल होता है।
कभी-कभी सेरेब्रल पाल्सी वाले बच्चों को सीखने, सुनने या देखने में समस्या होती है या मानसिक विकलांगता भी हो सकती है।
हो सकता है ऊपर दिए गए लक्षणों में कुछ लक्षण शामिल न हो। यदि आपको किसी भी लक्षण को लेकर कोई शंका है तो कृपया डॉक्टर से परामर्श करें।
और पढ़ें : क्या कोज्वाॅइंट ट्विन्स की मौत एक साथ हो जाती है?
यदि आपको निम्न में से कोई भी लक्षण दिखाई दे तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें-
शुरुआती निदान कई लक्षणों को रोकने और बीमारी को नियंत्रित करने में मदद कर सकते हैं। यदि आपको अपने बच्चे में मांसपेशियों (Muscles) के कार्य में असामान्यता जैसा कोई लक्षण या ऊपर बताया गया कोई लक्षण या समस्या दिखे तो कृपया अपने डॉक्टर से सलाह लें।
और पढ़ें : Ulcerative colitis : अल्सरेटिव कोलाइटिस क्या है? जाने इसके कारण ,लक्षण और उपाय
इसका कारण मस्तिष्क (Brain) के कुछ हिस्सों पर चोट है जो मांसपेशियों का उपयोग करने की क्षमता को नियंत्रित करते हैं। सेरेब्रल का मतलब ब्रेन से है। पाल्सी का मतलब है कमजोरी या मांसपेशियों का उपयोग करने में समस्या। सीपी के कारणों में शामिल हैं:
इन्हीं कारणों से सेरेब्रल पाल्सी का खतरा भी बढ़ जाता है।
और पढ़ें : कॉर्ड ब्लड बैंक क्या है? जानें इसके फायदे
अगर डॉक्टर को संदेह है कि बच्चे को सेरेब्रल पाल्सी है, तो वे आपके बच्चे का फिजिकल एक्जामिन करेंगे। डॉक्टर सीपी की पुष्टि करने के लिए अन्य टेस्ट के लिए भी कह सकते हैं। जिसमें सीटी स्कैन (CT Scan), एमआरआई (MRI), अल्ट्रासाउंड और नर्व कंडक्शन टेस्ट भी शामिल हैं।
सेरेब्रल पाल्सी को ठीक नहीं किया जा सकता है लेकिन, लक्षण और विकलांगता को फिजिकल थेरेपी (PT), ऑक्यूपेशनल थेरेपी (OT), मनोवैज्ञानिक परामर्श और सर्जरी के द्वारा कम किया जा सकता है। पीटी बच्चों को मजबूत मांसपेशियों को विकसित करने, चलने, बैठने और संतुलन बनाए रखने में मदद करती है।
ऑक्यूपेशनल थेरेपी के अंतगर्त अलग-अलग तरीकों और उपकरणों का उपयोग करके, बच्चे को घर, स्कूल और रूटीन के काम करने में मदद करते हैं। जैसे-ड्रेसिंग, खाने और लिखने आदि में मदद।
स्पीच थेरेपी से बच्चों में बोलने का कौशल विकसित होता है।
और पढ़ें : Throat Infection Treatment : थ्रोट इन्फेक्शन क्या है ? जाने कारण ,लक्षण और उपाय
अगर आप सेरेब्रल पाल्सी (Cerebral Palsy) से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं। हमारे हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे। हालांकि अगर आप सेरेब्रल पाल्सी (Cerebral Palsy) की समस्या से पीड़ित हैं, तो डॉक्टर से कंसल्टेशन करें, क्योंकि ऐसी स्थिति में डॉक्टर आपके हेल्थ कंडिशन को ध्यान में रखकर सेरेब्रल पाल्सी (Cerebral Palsy) ट्रीटमेंट जल्द से जल्द करेंगे।
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।