टाइफाइड वैक्सीन अनुसूची (Typhoid Vaccine Schedule)
बच्चों में टाइफाइड का टीका महत्पूर्ण है और इसकी अनुसूची बच्चे के जन्म के ठीक बाद दिए जाने वाले अनिवार्य टीकाकरणों की सूची में शामिल है:
खुराक की संख्या – टीसीवी की पहली खुराक 9-12 महीने की उम्र में दी जाती है।
अनुशंसित आयु – बच्चों में 2 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए टाइफाइड शॉट की सलाह दी जाती है। वैकल्पिक रूप से, टीसीवी 9-12 महीने की उम्र में दिया जा सकता है, जोकि डॉक्टर की सलाह पर ही जरूरी है।
और पढ़ें:क्या बच्चों के लिए फ्लू और कोविड वैक्सीन एक ही है : जानें इस पर एक्सपर्ट की राय
क्या होता है यदि आपका बच्चा खुराक चूक जाता है (What happens if your child misses a dose)?
यदि आपके बच्चे का पहला टाइफाइड का टीका मिस हो जाता है, तो बच्चे को 2 साल की उम्र के बाद कभी भी टीसीवी दिया जा सकता है। जो समय डॉक्टर द्वारा तय किया जाएगा। फिर बच्चे के 6 साल के होने के बाद ओरल टाइफाइड का टीका दिया जा सकता है।
और पढ़ें: हार्ट के मरीजों में फ्लू वैक्सीन, दिल के दौरे के खतरे को कम करती है: एक्सपर्ट राय
बच्चों में टाइफाइड का टीका: वैक्सीन से संभावित जोखिम और दुष्प्रभाव (Possible risks and side effects from the vaccine)
सभी प्रकार के वैक्सीन के अपने कुछ जोखिम होते और साइडइफेक्ट होते हैं। बच्चों में टाइफाइड का टीका करवाने के बाद उनमें कुछ इस तरह के लक्षण नजर आ सकते हैं, जिनमें शामिल हैं:
गंभीर साइड इफेक्ट
आम तौर पर, टाइफाइड के टीके का कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं होता है, ज्यादातर केवल मामूली होते हैं। अपेक्षाकृत अधिक गंभीर लोगों में शामिल हैं:
- गंभीर एलर्जी के लक्षण जैसे चक्कर आना, और चेहरे और गले में सूजन
- सांस लेने में दिक्कत होना
- कमजोरी महसूस होना
- बहुत तेज बुखार आना
- चिड़चिड़पन होना
- कम गंभीर साइड इफेक्ट
टाइफाइड शॉट के बाद बच्चों में कुछ दुष्प्रभाव जो गंभीर नहीं होते हैं, लेकिन नजर आ सकते हैं, उनमें शामिल है:
- बुखार आना
- सिरदर्द होना
- शरीर का लाल हो जाना
- बच्चे को टीका लगने की जगह पर खुजली और दर्द की समस्या होना
ओरल टाइफाइड वैक्सीनेशन में बुखार और सिरदर्द के अलावा, कुछ इस तरह के लक्षण भी नजर आ सकते हैं, जिनमें शामिल हैं:
- बच्चे को उल्टी होना
- दस्त की समस्या होना
- मतली की समस्या होना
- पेट में दर्द की समसया
- शरीर में रैशेज होना
और पढ़ें: HPV के प्रकार और वैक्सिनेशन से जुड़ी ये जानकारी आपके बेहद काम आ सकती है!
बच्चों में टाइफाइड का टीका: टाइफाइड वैक्सीन किसे नहीं लगाना चाहिए (Who should not get Typhoid Vaccine) ?
कुछ बच्चों को डॉक्टर टाइफाइड वैक्सीन न लेने की सलाह देते है। यदि शिशु किसी अन्य बीमारी से पीड़ित है, तो ऐसे में टाइफाइड वैक्सीन को न देना ही सही होता है। इन स्थितियों में टीका नहीं देना चाहिए, जिनमें शामिल हैं: