और पढ़ें: बच्चे के लिए आर्ट थेरिपी : बच्चों में बढ़ रहे तनाव को दूर करने का उपाय!
हेयरशील्ड एंटी लाइस क्रीम (Hairshield Anti Lice Cream)
जूं के लिए बेस्ट शैम्पू (Best shampoo for lice) की तलाश कर रहे हैं तो इस ऑप्शन को भी ट्राय कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इस प्रोडक्ट का यूज करने से बच्चों के बाल ड्राय नहीं होते हैं। इस शैम्पू में शिकाकाई, रीठा जैसे नैचुरल इंग्रीडिएंट पाए जाते हैं। यह क्रीम वाश जूं के अंडों और एडल्ट जूं दोनों पर असरकारक है। 180 Ml वाले पैक की कीमत 270 रुपए है।
जंगल फॉर्मूला हेड लाइस शैम्पू (Jungle Formula Head Lice Shampoo)
जू के लिए बेस्ट शैम्पू (Best shampoo for lice) जंगल फॉर्मूला हो सकता है क्योंकि कंपनी का दावा है कि यह शैम्पू जूं को एक बार में ही खत्म कर देता है। यह जूं के अंड़ों को डीहायड्रेट कर देता है जिससे वे वृद्धि करके वयस्क नहीं हो पाते। इसमें एंटी लाइस इंग्रीडिएंट्स का डबल एक्शन फॉर्मूला है जो जूं को मारने में मदद करता है। यह शैम्पू स्किन सेफ है और इसमें इंसेक्टिसाइड का उपयोग नहीं किया गया है। इसके 25ml वाली बॉटल की कीमत 75 रुपए है।
लाइस निल शैम्पू, एंटी लाइस ट्रीटमेंट (Lice-Nil Shampoo, Anti Lice treatment)
लाइस निल का एंटी लाइस ट्रीटमेंट शैम्पू नीम जैसे प्राकृतिक इंग्रीडएंट से तैयार किया गया है जो कि शक्तिशाली और तुरंत जूं हटाने वाला एजेंट हैं। नीम एक प्राकृतिक इंसेक्ट रिपेलेंट (Natural insect repellent) है और इसमें रोगाणुरोधी (Antimicrobial) गुण होते हैं जो स्कैल्प को शांत करते हैं और बालों को मजबूत करते हैं। यह शैम्पू बालों को चिकना और चमकदार बनाए रखते हुए डैंड्रफ का भी इलाज करता है। साथ ही यह ड्रायनेस को भी रोकता है। 55 ML की कीमत 225 रुपए है। इसे जूं के लिए बेस्ट शैम्पू (Best shampoo for lice) की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है।
