और पढ़ें: बच्चों में हो जाए कॉमन न्यूट्रिएंट्स डिफिशिएंसी, तो ऐसे कर सकते हैं उन्हें पूरा!
बच्चों के लाइस के लिए लोशंस (Lotions for Lice)
जैसा की पहले ही बताया गया है कि लाइस या जुओं की समस्या अधिकतर बच्चों को परेशान करती है। ऐसे में समय रहते ही इसका उपचार करना जरूरी है। बाजार में ऐसे कई लोशंस या अन्य दवाईयां मौजूद हैं जो इस समस्या से राहत दिलाने का दावा करती हैं। लेकिन, इनका प्रयोग डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए। आइए जानें लाइस के लिए लोशंस (Lotions for Lice) के बारे में:
स्कैबरिन इफेक्टिव स्कैबीज़ एंड लाइस ट्रीटमेंट लोशन (Scaberin Effective Scabies & Lice Treatment Lotion)
लाइस के लिए लोशंस (Lotions for Lice) में पहला है स्कैबरिन इफेक्टिव स्कैबीज़ एंड लाइस ट्रीटमेंट लोशन (Scaberin Effective Scabies & Lice Treatment Lotion) जिसका प्रयोग बच्चे और वयस्क दोनों कर सकते हैं। इससे खुजली से भी राहत मिलती है। यह लोशन लाइस के साथ ही उनके अंडों को भी नष्ट करने में प्रभावी है। लाइस इंफेक्शन के उपचार में भी इसके प्रयोग से फायदा हो सकता है। इस लोशन का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि इससे जुएं तो नष्ट होती ही हैं। लेकिन, बालों को इससे कोई नुकसान नहीं होता। यह नहीं, इसके प्रयोग से बालों का टेक्सचर भी सुधरता है।
संक्षेप में कहा जाए तो बच्चों के लाइस के लिए लोशंस (Lotions for Lice) में इसका प्रयोग करना आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है। 60 ml का यह लोशन ऑनलाइन केवल 70 रुपए में उपलब्ध है। लेकिन, बिना डॉक्टर या स्पेशलिस्ट की सलाह के इसे लेने से बचें।
और पढ़ें: Pubic Lice : प्यूबिक लाइस (क्रैब्स) क्या है?
लाइस के लिए लोशंस में नेल्ली एंटी-लाइस लोशन (Nelly Anti-Lice Lotion)
इस एंटी-लाइस लोशन को तीन साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। यह स्कैल्प से जुओं को बाहर निकालने का काम करता है। लेकिन, इसका प्रयोग उन लोगों को करने से बचना चाहिए जिन्हें इसमें मौजूद कंपोनेंट्स से एलर्जी है। इसलिए, इसका प्रयोग करने से पहले इस पर दी इंस्ट्रक्शंस को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए। अगर किसी को लाइस की समस्या है तो अन्य लोगों को इंफेक्टेड व्यक्ति के हैट, तौलिया या कंघी के प्रयोग से बचना चाहिए।
इस लोशन को सूखे बालों में पर्याप्त मात्रा में लगाना चाहिए। इसके बाद इसे पंद्रह मिनटों तक ऐसे ही रहने दें। अब बालों को एंटी-पैरासाइट शैम्पू (Anti-parasite shampoo) से धो दें ताकि ट्रीटमेंट पूरा हो सके।इस लोशन के प्रयोग बाद भी यदि बालों में कुछ जूं दिखती हैं, तो इस शैम्पू का प्रयोग सात दिन बाद फिर ल्यू जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें। ऑनलाइन 300 ml का यह लोशन आपको लगभग 300 रुपए में मिल जाएगा।
और पढ़ें: बच्चों को फ्लू से बचाने में मदद करती है वैक्सीग्रिप वैक्सीन, लेकिन इसके साइड इफेक्ट्स भी जान लें
स्टॉप लाइस लोशन फॉर हेयर (Stop Lice Lotion for Hair )
बच्चों के लाइस के लिए लोशंस (Lotions for Lice) में अगला लोशन है स्टॉप लाइस लोशन फॉर हेयर जिसे बालों में से जुओं को निकालने के लिए प्रयोग में लाया जाता है। इसे बच्चे या वयस्क दोनों प्रयोग कर सकते हैं। इसमें सायक्लोमेथिकोन (Cyclomethicone), डाइमेथिकोन (Dimethicone) और आइसोडेसिल निओपेंटानोएट (Isodecyl neopentanoate) मौजूद हैं। यह लोशन पूरी तरह से क्लिनिकली टेस्टेड है और कीटनाशकों के बिना मौजूद है। इस जुओं के लिए लोशन की खुशबु भी माइल्ड और अच्छी है। यह लोशन केवल पंद्रह मिनटों में लाइस को पूरी तरह से खत्म कर देता है। लम्बे बालों के लिए भी यह पूरी तरह से उपयुक्त है। इस 100 ml लोशन को आप लगभग 1500 रुपये में खरीद सकते हैं। लेकिन, इसके प्रयोग से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है।
