जानिए अच्छे पिता कैसे बने?
अच्छे पिता कैसे बने, इसके लिए कुछ बातों को अपने व्यवहार और आदत में शामिल कर सकते हैं, जो निम्न हैंः
अच्छे पिता अपने बच्चों की बात सुनते हैं
अच्छे पिता कैसे बने, इसके लिए एक बात ध्यान रखें कि, एक पिता को अपने बच्चे की हर बात सुननी चाहिए। लेकिन, इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि वे मुस्कुराते हुए और सिर हिलाते हुए अपने बच्चों की हर बात पर सहमति दें। एक अच्छा पिता वह है, जो अपने बच्चे की टूटी-फूटी कहानियों को सुनकर उसका जवाब दे सकें। उसका बेटा किसी कार्टून के बारे में बता रहा है, तो अच्छा पिता उससे जुड़ी बात कर सके। पिता को अपने बेटे को जरूरत पड़ने पर साथ दे सकने की क्षमता ही उसे एक अच्छा पिता बनाती है। वहीं अच्छा पिता उसी को माना जाता है, जो अपने बच्चों को हर तरह से जानते हैं, क्योंकि उन्होंने अपने बच्चों को तबसे ध्यान से सुना है जब बच्चे ज्यादा बोल और समझा नहीं सकते थे।
अच्छे पिता कैसे बने? इसके लिए अपने बच्चे के शौक को पसंद करें
अच्छे पिता अपने बच्चों की पसंद के बारे में दिलचस्पी लेते हैं। अकसर लोग चाहते हैं कि उनका बच्चा भी वहीं शौक रखें, जो शौक वे रखते हैं, लेकिन अच्छे पिता न केवल अपने बच्चों को उनके सपनों का पीछा करने देते हैं, बल्कि अच्छे पिता इन सपनों में रुचि भी रखते हैं। वे इस बात को समझते हैं कि यह उनके लाडले के लिए कितना जरूरी हो सकता है। ये लोग अपने बच्चों के शौक के बारे में जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश भी करते हैं, जिसकी वजह से वे अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने में सक्षम होतेहैं। अच्छे पिता अपने बच्चों के शौक को पूरा होते इस कदर देखना चाहते हैं कि वो अपने खुद के शौक भी भूल जाते हैं।
और पढ़ें- ये 5 स्मार्टफोन नियम हर माता-पिता को बच्चों के लिए निर्धारित करना चाहिए
अच्छे पिता कैसे बने इसके लिए जरूरी है बच्चों पर चिल्लाने की जगह धैर्य रखना
कई माता पिता अपने बच्चों पर बात-बात पर चिल्लाते रहते हैं। अपने बच्चों को धैर्य के साथ हैंडल करना जरूरी नहीं है। कई बार मां बाप अपना गुस्सा बच्चों पर निकाल देते हैं। यदि आप किसी कारणवश निराश हैं तो बेहतर होगा बच्चों पर चिल्लाने की बजाय एक गहरी सांस लें और मन को शांत करने की कोशिश करें। इसके लिए बच्चों पर चिल्लाने की जरूरत नहीं है। अगर बच्चा कुछ गलतियां करता है तो उन्हें सही और गलत के नियम समझाएं।
अच्छे पिता रखते हैं बच्चों का खास ख्याल
अच्छे पिता रोने के लिए सिर्फ कंधे की तरह काम नहीं करते। अच्छे पिता अपने बच्चों की भलाई के लिए खुद के पास हमेशा समय रखते हैं और अपने बच्चों के बोझ को खुद पर ले लेते हैं। उनका मूड उनके बच्चों के मूड पर निर्भर करता है अगर वे जानते हैं कि उनका बच्चा परेशान है, तो वे खुद कैसे आनंद ले सकते हैं? जबकि दूसरी ओर परेशान होने के बाद भी एक अच्छा पिता अपने बच्चे को खुश देखकर अपनी परेशानी भूल जाता है। एक अच्छा पिता न केवल अपने परिवार की परवाह करता हैं। वे उनके आसपास भी सबकी देखभाल करते हैं।