अब आपका बच्चा 17 महीने का हो गया है। यह बच्चों का एक ऐसा समय होता है, जब हर दिन उनमें कुछ नया बदलाव नजर आता है। अपने 17 महीने के बच्चे की देखभाल करते (17 month old baby care) हुए आपने नोटिस किया होगा कि अक्सर वह एक खास तरह की आवाज निकालता है या उसके चिल्लाने की आवाज होती है। अभी तक आपको लग रहा होगा कि आप लकी हैं कि आपका बच्चा नहीं चिल्लाता। लेकिन, सच्चाई तो यह है कि अब उसके बोलने का वक्त शुरू हुआ है लेकिन, चिंता मत करें, यह सामान्य बात है।