और पढ़ें: कब्ज के कारण गैस्ट्रिक प्रॉब्लम से अटक कर रह गई जान? तो, ‘अब की बार, गैरेंटीड रिलीफ की पुकार!’
गैस्ट्रिक टिश्यू बायोप्सी (Gastric Tissue Biopsy) कैसे की जाती है?
गैस्ट्रिक टिश्यू बायोप्सी (Gastric Tissue Biopsy) के दौरान अपनाए जाने वाले प्रोसीजर को एंडोस्कोपी कहा जाता है। इसमें डॉक्टर एक पतली और फ्लेक्सिबल ट्यूब जो लाइट व कैमरे के साथ होती है, उसे रोगी के मुंह के माध्यम से पेट में इंसर्ट करते हैं या कई बार इसे अपर इंटेस्टाइन में भी इंसर्ट किया जाता है। एंडोस्कोप से एक और छोटा इंस्टूमेंट जुड़ा होता है, जिसका उपयोग पेट या अपर इंटेस्टाइन की लायनिंग के टिश्यू का एक सैंपल कलेक्ट करने के लिए किया जाता है। प्रोसीजर के बाद डॉक्टर निकाले सैंपल को एक पेट्री डिश (Petri dish) में डालते हैं। अगर इसमें कोई बैक्टीरिया होता है, तो वो डिश में ग्रो हो जाता है और डॉक्टर द्वारा आयडेंटीफाय किया जा सकता है। इसके साथ ही डॉक्टर कैंसर और इंफ्लेमेशन के लिए भी इसकी जांच करते हैं।
कैसे करें गैस्ट्रिक टिश्यू बायोप्सी (Gastric Tissue Biopsy) की तैयारी?
गैस्ट्रिक टिश्यू बायोप्सी (Gastric Tissue Biopsy) से पहले रोगी का मानसिक रूप से तैयार होना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही डॉक्टर की सलाह का भी पालन करें। आमतौर पर रोगी को टेस्ट से बारह घंटे बाद तक कुछ भी न खाने-पीने के लिए कहा जाता है। इसके साथ ही इससे पहले रोगी को कुछ खास दवाइयां नहीं लेनी चाहिए जैसे ब्लड थिनर आदि। इसके बारे में डॉक्टर से बात अवश्य करें। इस प्रोसीजर से पहले रोगी को लूज-फीटेड डेन्चर या डेंटल वर्क को रिमूव कर देना चाहिए। रोगी को सेडेटिव या लोकलाइज्ड एनेस्थीसिया भी दिया जा सकता है।

और पढ़ें: Gastric Cancer: गैस्ट्रिक कैंसर का पता कैसे लगता है? जानें इसके लक्षण
कैसे किया जाता है यह टेस्ट?
इस टेस्ट को करने के लिए रोगी को ऑपरेशन टेबल पर लेटा दिया जाता है। डॉक्टर एंडोस्कोप को रोगी के मुंह में, फूड पाइप के नीचे और पेट में इंसर्ट करते हैं। वो एंडोस्कोप के साथ थोड़ी मात्रा में हवा पंप करेंगे, ताकि एरिया एक्सपैंड हो सके, जिससे डॉक्टर टिश्यू को बेहतर ढंग से देख सकें। डॉक्टर उन एरियाज की तलाश करेंगे, जो असामान्य दिखाई देते हैं औरटिश्यू के एक या अधिक सैम्पल्स कलेक्ट करते हैं। एंडोस्कोपी का यह प्रोसीजर लगभग पांच से बीस मिनट्स तक चलता है। इसके बाद इन टिश्यूज को एग्जामिनेशन के लिए भेज दिया जाता है।