यह स्टडी बताती है कि खास गट बैक्टीरिया जिन्हें मायक्रोबायोटा (Microbiota) या माइक्रोबायोम (Microbiome) कहा जाता है, जो डायजेशन में मदद करते हैं। लेकिन, यह हायपरटेंशन (Hypertension) की समस्या को बढ़ा सकते हैं। कई तरह के गट बैक्टीरिया या मायक्रोबायोटा (Microbiota) के कारण कार्डियोवैस्कुलर हेल्थ (Cardiovascular diseases) का खतरा बढ़ सकता है। जिसमें हाय ब्लड प्रेशर (High blood pressure) इसका शुरुआती लक्षण हो सकता है। हालांकि, गट मायक्रोबायोटा बदलता रहता है। यह हमारे फ़ूड और कुछ एनवायर्नमेंटल फैक्टर्स पर निर्भर करता है। यह तो थी गट बैक्टीरिया से हायपरटेंशन (Gut bacteria causes high BP) के बारे में जानकारी। गट बैक्टीरिया से हायपरटेंशन (Gut bacteria causes high BP) के बाद अब जानते हैं कि क्या हेल्दी गट बैक्टीरिया (Healthy Gut bacteria) हाय ब्लड प्रेशर (High blood pressure) को कम कर सकते हैं?

और पढ़ें: हायपरटेंशन में सिलाहार्ट 10 एमजी: हार्ट रिस्क्स से बचाव के लिए दी जा सकती है इस मेडिसिन की सलाह!
क्या हेल्दी गट बैक्टीरिया हाय ब्लड प्रेशर को कम कर सकता है?
गट का हायपरटेंशन (Hypertension) के साथ संबंध को समझना बहुत महत्वपूर्ण है। इंटेस्टाइन बैक्टीरिया हमारे इम्यून सिस्टम का एक हिस्सा है। शोधकर्ताओं ने यह पाया है कि हर तरह के मायक्रोब्स (Microbes ) हमारे हेल्थ पर बहुत अधिक प्रभाव डालते हैं। लाभदायक बैक्टीरिया हमारे कोलन में रोग पैदा करने वाले बैक्टीरिया के विकास को भी प्रभावित करते हैं। रोगजनक बैक्टीरिया (Pathogenic bacteria) या अन्य कम लाभकारी मायक्रोब्स (Microbes ) स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं। हमारे गट बैक्टीरिया उन नए कंपाउंड को जनरेट करने में मदद करते हैं, जो या तो हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते या बहुत अधिक हानिकारक होते हैं।
रिसर्चर्स यह भी बताती हैं कि लाभदायक गट बैक्टीरिया हमारे लिवर फंक्शन (Liver function) को सुधार सकते हैं या ब्लड प्रेशर को लो करने में मददगार होते हैं। यह तो थी गट बैक्टीरिया से हायपरटेंशन (Gut bacteria causes high BP) के बारे में जानकारी। अब जानते हैं कि हेल्दी गट बैक्टीरिया (Healthy Gut bacteria) किस तरह से प्राप्त किया जा सकते हैं?
और पढ़ें: Prehypertension: तो क्या हाय ब्लड प्रेशर के खतरे की सूचना देता है प्रीहायपरटेंशन?
हेल्दी गट बैक्टीरिया कैसे पाएं? (Get healthy gut bacteria)
शोध यह बताते हैं कि नियमित रूप से प्रोबायोटिक्स का सेवन करने से हायपरटेंशन (Hypertension) से राहत पाई जा सकती है। प्रोबायोटिक्स लाइव बैक्टीरिया और शरीर में उन यीस्ट का मिश्रण है, जो बॉडी में रहते हैं। यह वो बैक्टीरिया हैं जो हमें स्वस्थ रखने में मददगार होते हैं। यह भी आप जान गए होंगे कि अनहेल्दी गट बैक्टीरिया से हायपरटेंशन (Gut bacteria causes high BP) का जोखिम बढ़ सकता है। हालांकि हेल्दी गट बैक्टीरिया हमारे लिए लाभदायक हैं। जानिए हेल्दी गट बैक्टीरिया कैसे पाएं?
गट बैक्टीरिया से हायपरटेंशन: न्यूट्रिशियस फ़ूड का सेवन करें (Eat Nutritious Food)
हेल्दी गट बैक्टीरिया (Healthy Gut bacteria) को प्राप्त करने के लिए आप अपने आहार में बदलाव करें। ऐसे आहार का सेवन करें जो फाइबर-रिच हो जैसे फल, सब्जियां और साबुत अनाज। इसके साथ ही उस आहार का सेवन करने से बचें, जिसमें फैट और शुगर की मात्रा अधिक हो।
गट बैक्टीरिया से हायपरटेंशन: एंटीबायोटिक्स का प्रयोग कम करें (Limit use of antibiotics)
एंटीबायोटिक्स का अधिक सेवन करने से प्रोब्लेमैटिक बैक्टीरिया (Problematic Bacteria) के साथ ही हेल्दी बैक्टीरिया (Healthy bacteria) भी नष्ट हो सकते हैं। ऐसे में इनका सेवन डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए।
और पढ़ें: जेस्टेशनल हायपरटेंशन डायट : गर्भावस्था में बन सकती है आपकी सच्ची साथी!
गट बैक्टीरिया से हायपरटेंशन में एक्सरसाइज (Exercise )
ऐसा माना जाता है कि एक्सरसाइज करने से कई तरह के गट बैक्टीरिया (Gut bacteria) की ग्रोथ में सहायता मिलती है। यही नहीं इससे सम्पूर्ण हेल्थ सुधरती है और बीमारी का जोखिम भी कम होता है। हेल्दी गट बैक्टीरिया (Healthy Gut bacteria) के बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर की सलाह लेना न भूलें।
Quiz: हाय बीपी (हाय ब्लड प्रेशर) चेक कराने से पहले किन बातों का जानना आपके लिए हो सकता है जरूरी?
और पढ़ें: हायपरटेंशन में एक्यूप्रेशर भी पहुंचा सकता है आराम, जानिए ब्लड प्रेशर को कम करने वाले पॉइंट्स के बारे में
उम्मीद है कि गट बैक्टीरिया से हायपरटेंशन (Gut bacteria causes high BP) के बारे में यह जानकारी आपके लिए लाभदायक साबित होगी। अभी इस बारे में और अधिक शोध किया जा रहा है कि क्या गट बैक्टीरिया का ब्लड प्रेशर पर असर होता है या नहीं? लेकिन, हमारी डायट, एंटीबायोटिक्स और अन्य हेल्थ कंडिशंस हमारे गट बैक्टीरिया (Gut bacteria) को प्रभावित कर सकते हैं। अगर आपके दिमाग में गट बैक्टीरिया से हायपरटेंशन (Gut bacteria causes high BP) के जोखिम के बारे में कोई भी सवाल है तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लेना न भूलें। आप हमारे फेसबुक पेज पर भी अपने सवालों को पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।