backup og meta

Gallbladder polyp: क्या गॉलब्लैडर पॉलिप कैंसर को दे सकता है दावत?

Gallbladder polyp: क्या गॉलब्लैडर पॉलिप कैंसर को दे सकता है दावत?

पोलिप्स शरीर के किसी भी अंग में होने वाली परेशानी है, जो टिशू का एब्नॉर्मल ग्रोथ माना जाता है। टिशू में होने वाला एब्नॉर्मल ग्रोथ गॉलब्लैडर में हो सकता है। गॉलब्लैडर पॉलिप (Gallbladder polyp) का इलाज अगर ठीक तरह से ना किया जाए, तो गंभीर बीमारी भी दस्तक दे सकती है, लेकिन आप ऐसी परेशानियों के शिकार ना हों इसलिए आज इस आर्टिकल में गॉलब्लैडर पॉलिप (Gallbladder polyp) से जुड़ी पूरी इंफॉर्मेशन आपके लिए लेकर आएं हैं।

  • क्या है गॉलब्लैडर पॉलिप?
  • गॉलब्लैडर पॉलिप के प्रकार कौन-कौन से हैं?
  • गॉलब्लैडर पॉलिप के लक्षण क्या हैं?
  • गॉलब्लैडर पॉलिप के कारण क्या हैं?
  • गॉलब्लैडर पॉलिप का निदान कैसे किया जाता है?
  • गॉलब्लैडर पॉलिप का इलाज कैसे किया जाता है?
  • गॉलब्लैडर पॉलिप के लिए होम रेमेडीज क्या है?

और पढ़ें : कैंसर को दावत दे सकता है ऐसोफैजाइटिस!

इन ऊपर दिए गए सवालों का जवाब एक-एक कर आपसे शेयर करेंगे, जिससे गॉलब्लैडर पॉलिप (Gallbladder polyp) को आसानी से समझ सकेंगे और इस बीमरी को दूर भी कर पाएंगे।

गॉलब्लैडर पॉलिप (Gallbladder polyp) क्या है?

गॉलब्लैडर पॉलिप (Gallbladder polyp)

पॉलिप्स की समस्या किसी भी शारीरिक के अंग में देखी जा सकती है और यह गॉलब्लैडर में भी होने वाली परेशानी है। गॉलब्लैडर में पॉलिप्स छोटे, दानेदार या फिर मशरूम जैसे छोटे-छोटे हो सकते हैं। नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन (NCBI) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार 0.3% से 9.5% लोगों में गॉलब्लैडर पॉलिप (Gallbladder polyp) की समस्या देखी जाती है। गॉलब्लैडर पॉलिप अलग-अलग तरह के होते हैं।

गॉलब्लैडर पॉलिप के प्रकार कौन-कौन से हैं? (Types of Gallbladder polyp)

गॉलब्लैडर पॉलिप 3 अलग-अलग प्रकार होते हैं, जो इस प्रकार हैं-

  1. स्यूडोपॉलीप्स (Pseudopolyps)
  2. इंफ्लामेटरी पॉलिप्स (Inflammatory polyps)
  3. ट्रू गॉलब्लैडर पॉलिप्स (True gallbladder polyps)

1. स्यूडोपॉलीप्स (Pseudopolyps)

स्यूडोपॉलीप्स को मेडिकल टर्म में कोलेस्ट्रॉल पोलिप्स (Cholesterol polyps) के नाम से भी जाना जाता है। नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन (NCBI) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार यह सबसे सामान्य तरह का पोलिप्स है, जो 60 से 90% लोगों में देखा जाता है। स्यूडोपॉलीप्स कैंसरस (Noncancerous) नहीं होता है, बल्कि यह कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) से भरा हुआ होता है। जिन लोगों में स्यूडोपॉलीप्स (Pseudopolyps) की समस्या होती है, उन्हें गॉलब्लैडर (Gallbladder) से जुड़ी तकलीफ जैसे क्रोनिक कोलेसिस्टिटिस (Chronic cholecystitis) की समस्या होती है।

2. इंफ्लामेटरी पॉलिप्स (Inflammatory polyps)

5 से 10% लोगों में इंफ्लामेटरी पॉलिप्स (Inflammatory polyps) समस्या देखी जाती है। इंफ्लामेटरी पॉलिप्स की तकलीफ झेल रहे लोगों में गॉलब्लैडर के वॉल पर सूजन की समस्या होती है। कुछ भी खाने के बाद गॉलब्लैडर में दर्द की समस्या होती है। स्यूडोपॉलीप्स (Pseudopolyps) की तरह इंफ्लामेटरी पॉलिप्स (Inflammatory polyps) भी कैंसरस नहीं होता है।

3. ट्रू गॉलब्लैडर पॉलिप्स (True gallbladder polyps)

ट्रू गॉलब्लैडर पॉलिप्स सबसे रेयर डिजीज माना जाता है और भविष्य में कैंसर होने की संभावना भी बनी रहती है। नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ (National Institute of Health) में पब्लिश्ड रिपोर्ट्स के अनुसार गॉलब्लैडर पॉलिप (Gallbladder polyp) 5 से 20 millimeters (mm) के हो सकते हैं। रिसर्च रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर गॉलब्लैडर पॉलिप्स 1 mm से बड़ा हो जाए, तो यह कैंसर (Cancer) का रूप भी ले सकता है। ऐसी स्थिति होने पर सर्जरी के माध्यम से गॉलब्लैडर पॉलिप (Gallbladder polyp) को हटाया जाता है।

और पढ़ें : GALLBLADDER DISEASES: जानिए गॉलब्लैडर से जुड़ी बीमारियों के बारे में

गॉलब्लैडर पॉलिप के लक्षण क्या हैं? (Symptoms of Gallbladder polyp)

गॉलब्लैडर पॉलिप्स के लक्षण निम्नलिखित हो सकते हैं। जैसे:

  • ब्लोटिंग (Bloating) महसूस होना (पेट फूलने की समस्या)।
  • जी मिचलाने (Nausea) की समस्या।
  • फूड इन्टॉलरेंस (Food intolerances) की समस्या।

गॉलब्लैडर पॉलिप्स के ये लक्षण हो सकते हैं, लेकिन कई बार मरीजों को गॉलब्लैडर पॉलिप्स होने के बावजूद कोई लक्षण महसूस भी नहीं हो सकते हैं।

गॉलब्लैडर पॉलिप के कारण क्या हैं? (Cause of Gallbladder polyp)

जिन लोगों में हाय कोलेस्ट्रॉल की समस्या होती है, उनमें गॉलब्लैडर पॉलिप (Gallbladder polyp) का खतरा ज्यादा रहता है। अगर अत्यधिक नमक की वजह से भी गॉलब्लैडर में पॉलिप्स की संभावना बनी रहती है। इसके अलावा गॉलब्लैडर पॉलिप्स के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं। जैसे:

  • गॉल्स्टोन (Gallstone) की समस्या होना।
  • परिवार (Genetic condition) में पॉलिप्स की समस्या होना।
  • गार्डनर सिंड्रोम (Gardner syndrome) की समस्या होना।
  • हेपेटाइटिस बी (Hepatitis B) की समस्या क्रोनिक होना।

इन ऊपर बताये कारणों की वजह से गॉलब्लैडर में पॉलिप्स की समस्या हो सकती है।

और पढ़ें : गैस्ट्रोपैरीसिस : पाचन क्रिया से जुड़ी इस समस्या से हो सकती है टाइप 2 डायबिटीज की तकलीफ!

गॉलब्लैडर पॉलिप का निदान कैसे किया जाता है? (Diagnosis of Gallbladder polyp)

गॉलब्लैडर पॉलिप (Gallbladder polyp)

इस आर्टिकल में रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार जैसे बताया गया है कि गॉलब्लैडर पॉलिप्स के लक्षण कई बार महसूस नहीं किये जा सकते हैं। इसलिए प्रायः डॉक्टर से किसी हेल्थ कंडिशन या चेकअप के दौरान गॉलब्लैडर पॉलिप्स की जानकारी मिलती है। ऐसी स्थिति में निम्नलिखित टेस्ट की सलाह दी जा सकती है। जैसे:

  • पेट का अल्ट्रासाउंड (Abdominal ultrasound) करवाना
  • इंडोस्कोपिकअल्ट्रासाउंड (Endoscopic ultrasound) करवाना

इन दोनों टेस्ट के बाद डॉक्टर गॉलब्लैडर पॉलिप (Gallbladder polyp) का इलाज शुरू करते हैं।

और पढ़ें : गैस्ट्रोइंटेराइटिस से हैं परेशान, तो ये दवाईयां दे सकती हैं आपको राहत

गॉलब्लैडर पॉलिप का इलाज कैसे किया जाता है? (Treatment for Gallbladder polyp)

पित्ताशय में पॉलिप्स (Gallbladder polyps) का इलाज पॉलिप्स के साइज पर निर्भर करता है अगर पॉलिप्स का साइज 1 mm से छोटा है, तो दवा प्रिस्क्राइब की जाती है।

अगर पॉलिप का साइज 2 mm से बड़ा हो, तो सर्जरी की मदद ली जा सकती है, जिसे कोलेस्टेक्टॉमी (Cholecystectomy) कहा जाता है।

नोट: कोलेस्टेक्टॉमी (Cholecystectomy) दो अलग-अलग तरह की होती हैं। जैसे:

  1. ओपन कोलेस्टेक्टॉमी (Open cholecystectomy)- ओपन कोलेस्टेक्टॉमी (OC) सर्जरी के दौरान रिबकेज के दाहिने हिस्से के नीचे एक बड़ा चीरा लगाया जाता है (कट) और फिर पित्ताशय की थैली को हटाता है।
  2. लेप्रोस्पोपिक कोलेस्टेक्टॉमी (Laparoscopic cholecystectomy)- लेप्रोस्पोपिक कोलेस्टेक्टॉमी (LC) के दौरान एब्डॉमेन के माध्यम से गॉलब्लैडर में छोटा चीरा लगाया जाता है और पॉलिप्स रिमूव किया जाता है।

नोट: लेप्रोस्पोपिककोलेस्टेक्टॉमी (LC) की आवश्यकता बाइल डक्ट में इंजरी (Bile duct injuries), इंटरनल या एक्सटर्नल ब्लीडिंग (Internal or external bleeding) होना या फिर लिवर में एब्सेस (Abscesses under the liver) जमा होने की स्थिति में पड़ती है।

और पढ़ें : ब्लोटिंग और प्रीबायोटिक्स: क्या है इनका आपस में तालमेल?

गॉलब्लैडर पॉलिप के लिए होम रेमेडीज (Home remedies for gallbladder polyps)

गॉलब्लैडर पॉलिप्स की समस्या होने पर घरेलू उपायों को भी अपनाया जा सकता है। इन उपायों में शामिल है-

  1. हल्के गर्म पानी से एनीमा (Enemas) करें।
  2. हॉट बैग (Hot water packs) से सिकाई करें।
  3. नाशपाती (Pear) खाएं या नाशपाती के जूस का सेवन करें।
  4. चुकंदर (Beetroot) खाएं या इसके जूस का सेवन करें।
  5. खाली पेट कच्चे ऑलिव ऑयल (Olive oil) का सेवन करें।
  6. ओमेगा 3 फैटी एसिड (Omega-3 fatty acids) रिच फूड का सेवन करें।
  7. अदरक (Ginger) और हल्दी (Turmeric) का सेवन करें।

सिर्फ ये 7 उपायें बेहद कारगर माने जाते हैं, जो आपकी तकलीफ को भी कम करने में सहायक हो सकते हैं, लेकिन कुछ अन्य खाने-पीने की चीजों से दूरी बना जरूरी है। जैसे:

  1. तले (Fried) या फैटी फूड (Fatty foods) का सेवन ना करें।
  2. पैक्ड (Readymade foods) खाने-पीने की चीजों का सेवन ना करें।
  3. फूल फैट डेयरी (Full-fat dairy) प्रॉडक्ट्स का सेवन ना करें।
  4. कार्बोनेटेड (Carbonated) पेय पदार्थों का सेवन ना करें।

इन 4 बातों का भी ध्यान अवश्य रखें। वैसे जिन लोगों हाय कोलेस्ट्रॉल की समस्या है, उन्हें मीठा (Sweets), या मिठाई (Sugar-sweetened beverages) और रेड मीट (Red meats) का सेवन कम से कम करना चाहिए। अगर इस ओर ध्यान नहीं जाए, तो भविष्य में गॉलब्लैडर पॉलिप (Gallbladder polyp) का खतरा हो सकता है।

और पढ़ें : पेट की समस्याओं के लिए इन प्रोकाइनेटिक ड्रग्स का इस्तेमाल किया है आपने?

किडनी डिजीज से बचने का क्या है उपाय या किडनी को हेल्दी कैसे रखा जाए? जानिए नीचे दिए इस वीडियो लिंक को क्लिक कर।

और पढ़ें : इंटेराइटिस : पेट की इस सूजन का कारण है बैक्टीरिया! क्या जानते है आप इस समस्या के बारे में?

क्या गॉलब्लैडर पॉलिप्स कैंसरस (Gallbladder polyps linked with cancer) होते हैं?

गॉलब्लैडर पॉलिप (Gallbladder polyp)

नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फोर्मेशन (NCBI) में पब्लिश्ड रिपोर्ट्स के अनुसार गॉलब्लैडर पॉलिप्स निम्नलिखित स्थितियों में कैंसरस हो सकते हैं। जैसे:

  • व्यक्ति की उम्र 50 साल से ज्यादा हो।
  • ट्रू गॉलब्लैडर पॉलिप्स (True gallbladder polyps) होना।
  • फैमिली में गॉलब्लैडर कैंसर होना।

नोट: स्यूडोपॉलीप्स (Pseudopolyps) या इंफ्लामेटरी पॉलिप्स (Inflammatory polyps) होने की स्थिति में कैंसर का खतरा नहीं हो सकता है।

यह फिर कोई अन्य हेल्थ कंडिशन, जो कैंसर (Cancer) के कारण बन सकते हैं।

अगर आप गॉलब्लैडर या गॉलब्लैडर पॉलिप (Gallbladder polyp) से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं। हमारे हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे। हालांकि अगर आप गॉलब्लैडर पॉलिप (Gallbladder polyp) की समस्या से पीड़ित हैं, विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा। हेल्थ एक्सपर्ट आपके हेल्थ को ध्यान में रखकर आपको आवश्यक दवा प्रिस्क्राइब कर सकते हैं और आपके लिए गॉलब्लैडर पॉलिप (Gallbladder polyp) के लिए घरेलू उपाय कौन-कौन से लाभकारी हो सकती है, इसकी भी जानकारी आपसे शेयर करेंगे।

गैस की समस्या का क्या है आसान इलाज? जानिए नीचे दिए इस क्विज में।

[embed-health-tool-bmr]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Gallbladder polyps: Can they be cancerous?/https://www.mayoclinic.org/gallbladder-polyps/expert-answers/faq-20058450/Accessed on 25/05/2021

Gallbladder polyps/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK470211/Accessed on 25/05/2021

Gallbladder polyps: Correlation of size and clinicopathologic characteristics based on updated definitions/https://journals.plos.org/plosone/article?id=10.1371/journal.pone.0237979/Accessed on 25/05/2021

Risk Factors for Gallbladder Cancer/https://www.cancer.org/cancer/gallbladder-cancer/causes-risks-prevention/risk-factors.html/Accessed on 25/05/2021

Ultrasonographic Differential Diagnosis of Gallbladder Polyps/https://www.giejournal.org/article/S0016-5107(08)00982-6/fulltext/Accessed on 25/05/2021

Current Version

25/05/2021

Nidhi Sinha द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

एक्यूट गैस्ट्राइटिस : पेट से जुड़ी इस समस्या को इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक!

गैस्ट्रोपैरीसिस : पाचन क्रिया से जुड़ी इस समस्या से हो सकती है टाइप 2 डायबिटीज की तकलीफ!


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 25/05/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement