और पढ़ें: Causes Of Heartburn And Nausea: क्या हैं हार्टबर्न और नौसिया के कारण?
भूख के दौरान अधिक दर्द या नौसिया (Nausea), मेटाबोलिक सिंड्रोम (Metabolic syndrome) का संकेत हो सकते हैं। इसके अन्य लक्षण इस प्रकार हो सकते हैं:
अगर आप भूख में नौसिया की समस्या का अनुभव करें, तो शार्ट इंटरवेल्स में कुछ न कुछ खाने की कोशिश करें। थोड़ी-थोड़ी देर में कम मात्रा में फूड्स का सेवन करने से जी मिचलाने की समस्या से राहत पाया जा सकता है। मील्स की फ्रीक्वेंसी और अमाउंट के साथ एक्सपेरिमेंट करते रहें। इससे आप आप एक ऐसे प्लान के बारे में जान पाएंगे, जो आपकी जीवनशैली के अनुकूल हो, जिससे आपको संतुष्टि मिले, आप ऊर्जावान महसूस करें और आपका वजन सही रहे। इन सब से भूख के कारण नौसिया (Nausea due to hunger) से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी। आपके डॉक्टर या डायटीशियन आपकी जरूरत के अनुसार आपके डायट प्लान को बना सकते हैं। अब जानते हैं नौसिया के अन्य कारण कौन से हो सकते हैं?

और पढ़ें: इफेक्टिव प्रेग्नेंसी नौसिया प्रोडक्ट्स : प्रेग्नेंसी की इस परेशानी से दिला सकते हैं राहत!
नौसिया (Nausea) के अन्य कारण क्या हो सकते हैं?
अगर जी मिचलाना की समस्या का कारण भूख नहीं हैं, तो इसके कुछ अन्य कारण हो सकते हैं। आइए जानें इन कारणों के बारे में:
डिहायड्रेशन (Dehydration)
अगर आप भूखे नहीं हैं लेकिन फिर भी नौसिया (Nausea) की समस्या का अनुभव कर रहे हैं तो इसकी संभावना बहुत अधिक है कि इसका कारण डिहायड्रेशन यानी शरीर में पानी की कमी होना है। ऐसे में जितना अधिक हो पानी और हेल्दी पेय पदार्थों का सेवन करें। अधिक समस्या होने पर डॉक्टर की सलाह लें। अगर जी मिचलाना के साथ ही आपको बहुत अधिक थकावट, चक्कर आना या कन्फ्यूजन जैसी समस्याएं हैं तो यह गंभीर डिहायड्रेशन के लक्षण हो सकते हैं। इन कंडिशंस में तुरंत मेडिकल हेल्प की जरूरत हो सकती है। भूख के कारण नौसिया (Nausea due to hunger) में यह जानकारी बेहद जरूरी है
और पढ़ें: अच्छे पाचन से लेकर हेल्दी लिवर तक, गन्ने का रस देता है कई स्वास्थ्यवर्धक फायदे!
मेडिकेशन (Medication)
खाली पेट दवाइयों को लेने से भी कुछ लोग नौसिया (Nausea) की समस्या का अनुभव कर सकते हैं। जिन मेडिकेशन्स के कारण जी मिचलाना साइड इफेक्ट्स के रूप में हो सकता है, वो इस प्रकार हैं: