एंटीबायोटिक्स (Antibiotics) जैसे एरिथ्रोमाइसिन (Erythromycin) कीमोथेरेपी ड्रग्स (Chemotherapy drugs) ब्लड प्रेशर कम करने वाली ड्रग्स जैसे बीटा ब्लॉकर्स (Beta-blockers), डाइयुरेटिक्स (Diuretics) और कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स (Calcium channel blockers) एंटीडिप्रेसेंट्स जैसे फ्लूऑक्सेटिन (Fluoxetine) और सेर्ट्रालीन (Sertraline) ओवर द काउंटर मेडिकेशन्स (Over The Counter Medication)
कुछ ओवर द काउंटर दवाईयां जैसे विटामिन इ (Vitamin E), विटामिन सी (Vitamin C), एसिटामिनोफेन (Acetaminophen) और नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स (Nonsteroidal anti-inflammatory drugs) को अगर खाली पेट लिया जाए, तो जी मिचलाना की समस्या हो सकती है।
और पढ़ें: दूध का पाचन होने में कितना समय लगता है? जानिए दूध के बारे में सबकुछ
नौसिया (Nausea) के अन्य कारण
जी मिचलाना के कुछ ने कारण भी हो सकते हैं, जो इस प्रकार हैं:
- केमिकल टॉक्सिन्स के एक्सपोजर में आना
- अपच
- मोशन सिकनेस
- स्ट्रेस
- फूड पॉयजनिंग
- अर्ली प्रेग्नेंसी
कुछ लोगों को लंबे समय तक खाना न खाने पर यह समस्या हो सकती है। ऐसे में इस परेशानी से बचने के लिए फ्रीक्वेंट इंटरवेल्स में कम मात्रा में भोजन करें। अगर ऐसे में भी यह समस्या ठीक न हो तो डॉक्टर से सलाह लें। यह तो थी भूख के कारण नौसिया (Nausea due to hunger) के बारे में जानकारी। अब जानते हैं कि नौसिया (Nausea) और वोमिटिंग के बारे में।
और पढ़ें: प्रोटीन का पाचन और अवशोषण शरीर में कैसे होता है? जानें प्रोटीन की कमी को दूर करना क्यों है जरूरी
नौसिया और वोमिटिंग Nausea and vomiting
आमतौर पर जब भी कोई व्यक्ति नौसिया (Nausea) यानी जी मिचलाने की समस्या का अनुभव करता है, तो उसे इसके साथ ही उल्टी की इच्छा होने जैसे परेशानी भी हो सकती है। यदि आपको नौसिया की समस्या हो रही है और आपको उल्टी भी हो रही है, तो संभावना है कि इसके पीछे केवल भूख ही कारण नहीं है। ऐसे में, अगर आपको यह दोनों परेशानियां अधिक समय तक रहें तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है। अलग-अलग उम्र के लोगों में अधिक देर तक यह परेशानी कॉम्प्लीकेशन्स की वजह बन सकती है। जानिए, किस उम्र के लोगों में कितने समय से अधिक देर तक यह परेशानी घातक सिद्ध हो सकती है।
- वयस्कों में दो दिन तक
- एक से दो साल के बच्चों में चौबीस घंटे
- नवजात शिशुओं में बारह घंटे
अगर आपको नौसिया (Nausea) और वोमिटिंग (Vomiting) के साथ ही कुछ अन्य लक्षण भी नजर आएं, तो तुरंत मेडिकल हेल्प लेनी चाहिए। यह लक्षण इस प्रकार हो सकते हैं:
- गंभीर पीठ में दर्द
- बुखार या गले का स्टिफ होना
- छाती में दर्द
- कन्फ्यूजन
- नजरों का धुंधला होना
- रेक्टल ब्लीडिंग
उम्मीद है कि भूख के कारण नौसिया (Nausea due to hunger) के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। कुछ लोग अधिक देर तक भूखे रहें, तो उन्हें जी मिचलाना की परेशानी हो सकती है। ऐसे में, सही समय पर आहार ग्रहण करना बेहद जरूरी है। अपने आहार को कभी भी स्किप न करें। ऐसा करना कई अन्य समस्याओं का कारण भी बन सकता है। रोगी के लिए अपने लाइफस्टाइल खासतौर पर ईटिंग हैबिट्स को बदलना जरूरी है। लेकिन, अगर जीवन और अपनी ईटिंग हैबिट्स में बदलाव के बाद भी आपको कोई लाभ न हो तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। अगर आपके मन में इस बारे में कोई भी सवाल हो, तो डॉक्टर से इस बारे में बात करना भी न भूलें।
आप हमारे फेसबुक पेज पर भी अपने सवालों को पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।