backup og meta

Runner’s Stomach: रनर्स स्टमक की समस्या क्या है? जानिए इस तकलीफ से बचाव का आसान तरीका!

Runner’s Stomach: रनर्स स्टमक की समस्या क्या है? जानिए इस तकलीफ से बचाव का आसान तरीका!

रनर्स स्टमक (Runner’s Stomach)… आज इस टर्म से रनर्स स्टमक से जुड़ी सभी जानकारी आपके साथ शेयर करने जा रहें हैं। आर्टिकल की शुरुआत करने के साथ ही सबसे पहले रनर्स स्टमक को किन-किन नामों से जाना जाता है यह समझ लेते हैं। 

रनर्स स्टमक को रनर्स टमी (Runner’s Tummy), रनर्स ट्रॉटस (Runner’s Trots), रनर्स गट (Runner’s Gut) एवं रनर्स बेली (Runner’s Belly) जैसे अलग-अलग नामों से जाना जाता है। अब इस तकलीफ के बारे में समझने की कोशिश करते हैं और साथ ही इसके पीछे की साइंस को समझेंगे। 

  • रनर्स स्टमक क्या है?
  • क्या रनर्स स्टमक (रनर्स गट) की समस्या सामान्य है? 
  • रनर्स स्टमक के कारण क्या हैं? 
  • रनर्स स्टमक का इलाज कैसे किया जाता है?
  • रनर्स स्टमक यानी रनर्स गट से बचाव कैसे संभव है?

चलिए अब रनर्स स्टमक (Runner’s Stomach) से जुड़े इन सवालों का जवाब जानते हैं।  

और पढ़ें : Tapeworms in Human: जानिए मनुष्यों में टेपवर्म के लक्षण और इलाज!

रनर्स स्टमक (Runner’s Stomach) क्या है?

रनर्स स्टमक (Runner’s Stomach)

रनर्स स्टमक यानी रनर्स गट की समस्या तब शुरू होती है जब डायजेस्टिव सिस्टम (Digestive health) से जुड़े समस्या या घबराहट ज्यादा होने लगे। ऐसा दौड़ने के वक्त या एक्सरसाइज करने के दौरान महसूस किया जाता है। रनर्स स्टमक की समस्या होने पर परेशान ना हों, क्योंकि सिर्फ कुछ बातों को ध्यान में रखकर इस परेशानी से बचा जा सकता है। 

और पढ़ें : बच्चों में FPIES: बच्चों में बार-बार उल्टी और डायरिया होना, कहीं कोई सिंड्रोम तो नहीं!

क्या रनर्स स्टमक (रनर्स गट) की समस्या सामान्य है? (How common is Runner’s stomach?)

रनर्स स्टमक (रनर्स गट) की समस्या ज्यादातर लॉन्ग डिस्टेंस दौड़ने वालों में देखी जाती है। नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार 30 से 90 प्रतिशत रनर्स (Runners) एवं एन्डुरन्स स्पोर्ट्स एथलीट्स (Endurance sport athletes) रनर्स स्टमक यानी  रनर्स गट (Runner’s gut) की समस्या के शिकार होते हैं। अब ऐसे में यह सवाल उठता है कि रनर्स स्टमक की समस्या क्यों होती है या इसके कारण क्या हो सकते हैं।

और पढ़ें : Diarrhea After Drinking Alcohol: एल्कोहॉल के सेवन के बाद डायरिया की समस्या क्यों हो सकती है?

रनर्स स्टमक के कारण क्या हैं? (Cause of Runner’s stomach?)

रनर्स स्टमक के कारण निम्नलिखित हो सकते हैं। जैसे: 

  1. दौड़ने की प्रक्रिया 
  2. खाने-पीने की आदत 
  3. हॉर्मोनल फैक्टर 

इन ऊपर बताये तीन कारणों को रनर्स स्टमक से जोड़कर देखा जाता है। हालांकि ऐसा नहीं है कि रनर्स स्टमक की समस्या से बचा नहीं जा सकता है। अगर रनर्स स्टमक का इलाज ठीक तरह से करवाया जाए तो इस तकलीफ से बचा जा सकता है। 

और पढ़ें : Bland Diet: पेट की समस्याओं को दूर करने के लिए ब्लांड डायट है रामबाण!

रनर्स स्टमक यानी रनर्स गट से बचाव कैसे संभव है? (Tips to control Runner’s stomach)

रनर्स स्टमक (Runner’s stomach) यानी रनर्स गट (Runner’s gut) से बचाव के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जैसे:

डायट (Diet)

रनर्स स्टमक की समस्या से निजात पाने के लिए डायट पर विशेष ध्यान देना चाहिए। हेल्दी डायट फॉलो करने से दौरान के वक्त महसूस की जाने वाली समस्या भी कम हो सकती है। इसलिए लॉन्ग डिस्टेंस रनर या शॉर्ट डिस्टेंस रनर्स को शुगर (Sugars) एवं कार्बोहाइड्रेट्स (Carbohydrates) की कम मात्रा का सेवन करना चाहिए। नैशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसीन (National Library of Medicine) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार लो शुगर (Low sugar) एवं लो कार्बोहाइड्रेट (Low Carbohydrates) वाले डायट को एफओडीएमएपी डायट (FODMAP diet) भी कहा जाता है। FODMAP डायट में व्हीट एवं डेयरी प्रॉडक्ट्स (Diary products) शामिल नहीं होते हैं और ना ही इस डायट में आर्टिफिशियल स्वीटनर (Artificial sweeteners), हनी (Honey) और कुछ खास तरह की सब्जियों (Vegetables) एवं फलों (Fruits) को शामिल नहीं किया जाता है।  

रनर्स स्टमक या रनर्स ट्रॉटस (Runner’s Trots) की समस्या ना हो, इसलिए रनर्स को खाने-पीने का विशेष ख्याल रखना चाहिए, क्योंकि कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ या पेय पदार्थ होते हैं, जिनका सेवन अगर दौड़ने (Run) या एक्सरसाइज (Exercise) करने से ठीक पहले किया जाए तो एब्डॉमिनल पेन (Abdominal pain) की समस्या शुरू हो सकती है।     

और पढ़ें : Movement In Lower Abdomen: लोअर एब्डॉमेन में मूवमेंट के कारण क्या हो सकते हैं? 

प्रोबायोटिक्स (Probiotics)

हेल्दी गट एवं रेगुलर बॉउल मूवमेंट एक्सरसाइज या दौड़ने के वक्त होने वाली परेशानियों को कम करने मददगार होता है। इसलिए प्रोबायोटिक्स सप्लिमेंट्स के सेवन से रनिंग ट्रेनिंग (Running training) या एक्सरसाइज ट्रेनिंग (Workout training) के दौरान होने वाली परेशानियों से बचने में मदद मिल सकती है। एनसीबाई (NCBI) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार प्रोबायोटिक सप्लिमेंट्स (Probiotic supplements) के सेवन से हाई टेम्प्रेचर (High temperature) में दौड़ने की क्षमता को बेहतर बनाने के साथ-साथ डायजेस्टिव हेल्थ को भी स्ट्रॉन्ग बनाने में मददगार होता है। वहीं रिसर्च रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सिम्पटम्स (Gastrointestinal symptoms) को भी कम करने में मददगार होता है। 

और पढ़ें : Short Bowel Syndrome: शॉर्ट बॉवेल सिंड्रोम क्या है? जानिए शॉर्ट बॉवेल सिंड्रोम के कारण और इलाज।

हाइड्रेशन (Hydration)

दौड़ने के वक्त पेट में क्रैम्प महसूस होना या जी मिचलाना इम्प्रॉपर हाइड्रेशन (Improper hydration) की ओर इशारा करते हैं। इसलिए दौड़ने के पहले, दौड़ने के वक्त एवं दौड़ने के बाद हाइड्रेशन (Hydration) का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। हालांकि रनर्स (Runner’s) अगर जरूरत से ज्यादा पानी का सेवन करें, तो इससे भी डायजेस्टिव सिस्टम (Digestive health) से जुड़ी समस्या एवं क्रैम्प (Cramp) महसूस किया जा सकता है। इसलिए रोजाना संतुलित मात्रा में पानी (Water) का सेवन करना चाहिए और दौड़ने के पहले और बाद में इलेक्ट्रोलाइट इंफ्यूस्ड वॉटर (Electrolyte-infused water) का सेवन करना चाहिए।   

इन अलग-अलग तरीकों से रनर्स स्टमक की समस्या (Runner’s stomach problem)  से बचा जा सकता है। वहीं जो रनर्स मैराथॉन में ज्यादा हिस्सा लेते हैं वो रनर्स स्टमक की समस्या ज्यादा महसूस करते हैं। हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि आप दौड़ना छोड़ दें, बल्कि आप डायट (Diet) और रेगुलर प्रैक्टिस (Regular practice) को फॉलो कर इस परेशानी को कम करने या इससे बचने में सक्षम हो सकते हैं।  

और पढ़ें : Tight Stomach: टाइट स्टमक की समस्या क्या हैं? जानिए इसके कारण, लक्षण और इलाज

डॉक्टर से कब करें संपर्क? (Consult Doctor if-) 

रनर्स स्टमक की समस्या (Stomach problem) होने पर निम्नलिखित स्थितियों में डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है। जैसे:

इन स्थितियों में डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।  

और पढ़ें : Acid Reflux Diet: एसिड रिफ्लक्स डायट में क्या करें शामिल और किन 7 चीजों से करें परहेज?

रनर्स स्टमक (Runner’s Stomach) की समस्या कुछ खास स्थितियों में शुरू हो सकती है। इसलिए इसके कारणों को समझकर इस परेशानी से बचने में मदद मिल सकती है। वहीं अगर आप रनर्स स्टमक (Runner’s Stomach) की समस्या काफी समय से महसूस कर रहें हैं, तो देरी ना करें और हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह लें।

स्वस्थ रहने के लिए अपने डेली रूटीन में योगासन शामिल करें। यहां हम आपके साथ योग महत्वपूर्ण जानकारी शेयर कर रहें हैं, जिसकी मदद से आप अपने दिनचर्या में योग को शामिल कर सकते हैं। नीचे दिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक कर योगासन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जानिए।

[embed-health-tool-bmr]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Effect of a short-term low fermentable oligiosaccharide, disaccharide, monosaccharide and polyol (FODMAP) diet on exercise-related gastrointestinal symptoms/https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/30646926/Accessed on 22/03/2022

Gastrointestinal Complaints During Exercise: Prevalence, Etiology, and Nutritional Recommendations/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4008808/Accessed on 22/03/2022

Nutrition and athletic performance/https://medlineplus.gov/ency/article/002458.htm/Accessed on 22/03/2022

Benefits of Physical Activity/https://www.cdc.gov/physicalactivity/basics/pa-health/index.htm/Accessed on 22/03/2022

Frequency of Chronic Gastrointestinal Distress in Runners: Validity and Reliability of a Retrospective Questionnaire/https://journals.humankinetics.com/view/journals/ijsnem/27/4/article-p370.xml/Accessed on 22/03/2022

Current Version

23/03/2022

Nidhi Sinha द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

कब्ज के कारण गैस्ट्रिक प्रॉब्लम से अटक कर रह गई जान? तो, ‘अब की बार, गैरेंटीड रिलीफ की पुकार!’

पेट दर्द और कब्ज: कैसे मिल सकती हैं इन दोनों कंडिशंस से निजात, जानिए


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 23/03/2022

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement