backup og meta

तीसरी तिमाही की डायट में महिलाएं इन चीजों को करें शामिल

तीसरी तिमाही की डायट में महिलाएं इन चीजों को करें शामिल

गर्भावस्था की तीसरी तिमाही या आखिरी महीनों में गर्भस्थ शिशु का विकास लगभग हो चुका होता है। मां और शिशु दोनों को ही इस वक्त विकास के लिए पौष्टिक आहार की जरूरत होती है। प्रग्नेंट महिलाओं को तीसरी तिमाही में खाने के दौरान कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आपको ये बात ध्यान में रखनी चाहिए कि तीसरी तिमाही में बच्चे के फेफड़े, मस्तिष्क और अन्य अंगों का विकास होने लगता है। मां को भी एनर्जी के लिए हेल्दी फूड की ओर ध्यान देना चाहिए। इस आर्टिकल के माध्यम से जानिए कि तीसरी तिमाही की डायट आखिर क्या होनी चाहिए ।

और पढ़ें : गर्भावस्था में पेरेंटल बॉन्डिंग कैसे बनाएं?

तीसरी तिमाही की डायट करें प्लान

प्रेग्नेंसी के दौरान फाइबर फूड का साथ नहीं छोड़ना चाहिए। आपको फ्रेश सब्जियां, अनाज, फ्रूट्स और रेशे युक्त पदार्थों को अपने खाने में शामिल करना चाहिए। आप चाहें तो हफ्ते के दिनों को बांट कर अपने पसंदीदा आहार को शामिल कर सकती हैं।

तीसरी तिमाही की डायट के लिए कैल्शियम

बच्चे का विकास तीसरी तिमाही के दौरान लगभग हो चुका होता है। इस दौरान बच्चे का शरीर बढ़ रहा होता है। हड्डियों के विकास के लिए कैल्शियम युक्त पदार्थ लेना बहुत जरूरी है। आप खाने में संतरा, बैरीज, कीवी, आंवला, तिल, दूध, जीरा, रागी आदि को शामिल कर सकती हैं। डायट में कैल्शियम एड करना भी जरूरी है। कैल्शियम की उच्च मात्रा बादाम में पाई जाती है। इसमें प्रोटीन भी भरपूर मात्रा में होता है । बादाम खाने से याद्दाश्त भी अच्छी होती है। कैल्शियम के लिए खाने में योगर्ट शामिल किया जाना चाहिए। योगर्ट में कैल्शियम रिच होता है। जिन महिलाओं को दूध पसंद नहीं है वो योगर्ट को ऑप्शन के तौर पर अपना सकती हैं।

और पढ़ें : प्रेग्नेंसी की पहली तिमाही में अपनाएं ये डायट प्लान

तीसरी तिमाही की डायट में आयरन रिच फूड

तीसरी तिमाही में महिलाओं में खून की कमी भी बड़ी समस्या के रूप में सामने आती है। आपको इस समस्या का सामना न करना पड़े, इसलिए खाने में आयरन के प्रमुख स्त्रोत वाले फूड लाल भाजी, पालक, ब्रोकली, मटर, अंडे, आलूबुखारा, बीटरूट आदि को खाने में शामिल करें। आप ये सभी चीजें हफ्ते के सात दिनों में बांट कर अपनी डायट में शामिल कर सकती हैं। स्वस्थ लाल रक्त कोशिकाओं को बनाने के लिए आयरन आवश्यक होता है। ये आपके शरीर के चारों ओर ऑक्सिजन ले जाने का काम करता है। पर्याप्त आयरन न होने से आपको थका हुआ महसूस हो सकता है। आयरन की कमी से होने वाला एनीमिया भारत में आम है इसलिए यह पोषक तत्व पूरे गर्भावस्था में महत्वपूर्ण है।

अगर आपको पहले से किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या है तो प्रग्नेंसी डायट प्लान करते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आपको किसी चीज से एलर्जी तो नहीं है। अगर आपको डायबिटीज की समस्या है  तो आपको पहले से निश्चित करना होगा कि कौन सा फूड अवॉयड करना है। हाइड्रेटेड रहने के लिए दिन में करीब आठ से 12 गिलास पानी जरूर पिएं।

तीसरी तिमाही की डायट में विटामिन ए रिच फूड करें शामिल

आपने सुना होगा कि आंखों के लिए विटामिन ए बहुत जरूरी होता है। तीसरी तिमाही में बच्चे का विकास लगभग हो चुका है उसकी आंखों की अच्छी सेहत के लिए आपको खाने में विटामिन ए से भरपूर फूड को खाने में शामिल करना चाहिए। आप गाजर, पीली या नारंगी सब्जियां, अंडा, दूध,पालक, स्वीट पोटेटो, पपीता, दही, सोयाबीन और दूसरी पत्तेदार सब्जियों को खाने में शामिल करें। इससे आपको उचित मात्रा में विटामिन ए मिलेगा। साथ ही विटामिन ए इम्यून सिस्टम के काम को बेहतर बनाने और हार्ट,फेफड़े, किडनी के साथ ही शरीर के दूसरे आवश्यक अंगों के कार्यों को भी सामान्य रखने के लिए जरूरी होता है।

और पढ़ें : स्पर्म काउंट किस तरह फर्टिलिटी को करता है प्रभावित?

तीसरी तिमाही की डायट में विटामिन K

तीसरी तिमाही के दौरान आपके शरीर का वजन बढ़ा हुआ होता है। साथ ही तीसरी तिमाही पास आने पर डिलिवरी का समय भी आ चुका होता है। डिलिवरी के समय ब्लीडिंग भी होती है। इस दौरान रक्त का थक्का जमना भी जरूरी होता है। आपको अपने खाने में विटामिन K युक्त फूड को जरूर शामिल करना चाहिए।

तीसरी तिमाही में फूड सलेक्ट करते समय एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर कर लें। हर किसी के शरीर की जरूरत अलग हो सकती है। आपका डॉक्टर शरीर की जरूरत के हिसाब से आपको फूड सलेक्ट करने में मदद कर सकता है, फिर भी आप खाने के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखें जैसे खाने में होना चाहिए।

और पढ़ें : कैसे स्ट्रेस लेना बन सकता है इनफर्टिलिटी की वजह?

तीसरी तिमाही की डायट इस तरह करें प्लान

सोमवार को तीसरी तिमाही की डायट

ब्रेकफास्ट – आपने ब्रेकफास्ट की शुरूआत  आप आयरन रिच फूड यानी ओट्स से करें।

स्नैक्स- आप इस दौरान चीकू ले सकती हैं।

लंच- आपने लंच में एनर्जी के लिए आलू-प्याज का पराठा, दही, और धनिया-पुदीना की चटनी शामिल करें।

ईवनिंग स्नेक्स- शाम को आम, हरी मूंग (आयरन रिच) खाने में शामिल करें।

डिनर – सोया और मशरूम करी (विटामिन K), भिंडी (विटामिन K), गाजर सलाद, चपाटी राइस।

……………..

मंगलवार को तीसरी तिमाही की डायट

ब्रेकफास्ट – गिल्ड पनीर सैंडविच, चाय

स्नैक्स– अमरूद

लंच- राजमा (आयरन रिच फूड), कैप्शिकम, गोभी, खीरा रायता, राइस (एनर्जी)

ईवनिंग स्नेक्स– आलमंड मिल्क (आयरन रिच फूड)

डिनर – मसूर दाल (आयरन रिच फूड) बींस (विटामिन K) सब्जी, चपाती

……………….

बुधवार को तीसरी तिमाही की डायट

ब्रेकफास्ट – दलिया (आयरन रिच फूड), खजूर (एनर्जी बूस्ट), दूध

स्नैक्स– अंगूर (विटामिन K)

लंच-  आलू (एनर्जी), मटर (विटामिन K), कद्दू की सब्जी, चपाती (एनर्जी)

ईवनिंग स्नेक्स– बटर मिल्क, ढोकला

डिनर – पालक (विटामिन K), पराठा (एनर्जी), बीटरूट रायता

[mc4wp_form id=’183492″]

…………………………

थर्ड ट्राईमेस्टर डायट:   गुरूवार को तीसरी तिमाही की डायट

ब्रेकफास्ट – साबूदाना (एनर्जी) उपमा, पीनट्स (एनर्जी), कॉफी (कैफीन)

स्नैक्स– अंजीर (विटामिन K)

लंच– वेजीटेबल खिचड़ी, अनार (विटामिन K) रायता, रोस्टेड पापड़

ईवनिंग स्नेक्स– कोकोनट वॉटर, कॉर्न (एनर्जी)

डिनर – लौकी कोफ्ता करी, क्रिस्पी लोटस स्टेम सब्जी (आयरन रिच), बाजरा रोटी (आयरन रिच)

और पढ़ें : महिलाओं को इन वजहों से होती है प्रेग्नेंसी में चिंता, ये हैं लक्षण

थर्ड ट्राईमेस्टर डायट:  शुक्रवार को तीसरी तिमाही की डायट

ब्रेकफास्ट – रवा वेजीटेबल चीला,बटरमिल्क

स्नैक्स– आम (एनर्जी)

लंच– उड़द दाल (आयरन रिच), टिंडा सब्जी, बेसन रोटी (आयरन रिच)

ईवनिंग स्नेक्स– पाइनएप्पल लस्सी, मुरमुरा (एनर्जी)

डिनर – काला चना करी (आयरन रिच), मटर पुलाव (विटामिन k), प्याज टमाटर रायता

…………….

थर्ड ट्राईमेस्टर डायट:   शनिवार को तीसरी तिमाही की डायट

ब्रेकफास्ट –  मेथी पराठा (आयरन), लस्सी

स्नैक्स– पपीता

लंच– मूंग दाल(आयरन रिच), गाजर-मटर सब्जी (विटामिन k),चपाती-राइस

ईवनिंग स्नेक्स– जल-जीरा, शकरकंदी चाट (एनर्जी)

डिनर – लोबिया करी (आयरन रिच), मूली सब्जी,बथुआ रोटी(विटामिन k), दही

……………

रविवार को तीसरी तिमाही की डायट

ब्रेकफास्ट – टोस्ट(गेहूं का), बनाना मिल्कशेक

स्नैक्स– अनार(विटामिन k)

लंच– छोला करी (आयरन रिच), करेला सब्जी,प्याज-टमाटर, खीरा रायता,राइस या चपाती(एनर्जी)

ईवनिंग स्नेक्स– नींबू पानी, मिक्स नट्स (एनर्जी)

डिनर – पास्ता विद टमैटो सॉस (एनर्जी), ब्रोकली (विटामिन k)

अगर आपको तीसरी तिमाही की डायट के बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो अपने डॉक्टर से संपर्क  करें। डॉक्टर आपको उचित सलाह देगा।  हैलो हेल्थ ग्रुप किसी भी तरह की मेडिकल एडवाइस, इलाज और जांच की सलाह नहीं देता है।

[embed-health-tool-pregnancy-weight-gain]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Pregnancy diet plans: trimester by trimester https://www.nhp.gov.in/healthlyliving/healthy-diet Accessed on 30/12/2020

A Pregnant Woman’s Daily Diet https://www.cdc.gov/preconception/planning.html Accessed on 30/12/2020

Pregnancy Diet Chart https://www.nhlbi.nih.gov/health/educational/lose_wt/eat/calories.htm Accessed on 30/12/2020

 

Diet During Pregnancy https://americanpregnancy.org/pregnancy-health/diet-during-pregnancy/ Accessed on 30/12/2020

 

 

 

Current Version

05/08/2020

Bhawana Awasthi द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Dr Sharayu Maknikar

Updated by: Manjari Khare


संबंधित पोस्ट

क्या पुदीना स्पर्म काउंट को प्रभावित करता है? जानें मिथ्स और फैक्ट्स

गर्भावस्था के दौरान बच्चे के वजन को बढ़ाने में कौन-से खाद्य पदार्थ हैं फायदेमंद?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Dr Sharayu Maknikar


Bhawana Awasthi द्वारा लिखित · अपडेटेड 05/08/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement