अबॉर्शन के लिए उपयोग की जाने वाली होम रेमेडीज के रिस्क क्या हैं? (Abortion home remedies risk)
अबॉर्शन के लिए विटामिन सी (Vitamin C for abortion) ट्राय करें या किसी दूसरी होम रेमेडी जैसे कि किसी प्रकार की चाय का उपयोग करें, इसके कुछ रिस्क हो सकते हैं। किसी भी प्रकार की हर्ब (Herb) का अत्यधिक मात्रा में रोज सेवन करना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के अनुसार हर साल अनसेफ अबॉर्शन (Unsafe abortion) के चलते हजारों महिलाओं की मृत्यू होती है। डब्ल्यूएचओ का कहना है इनसे बचने के लिए महिलाओं की पहुंच तक सेफ अबॉर्शन के ऑप्शन, सेक्स एजुकेशन (Sex education) और फैमिली प्लानिंग जरूरी है। अबॉर्शन के लिए विटामिन सी या अन्य होम रेमेडीज के रिस्क निम्न हैं।
इनकंप्लीट अबॉर्शन (Incomplete abortion)
इनकंप्लीट अबॉर्शन उसे कहा जाता है जब अबॉर्शन पूरी तरह नहीं होता है। ऐसा तब होता है जब प्रेग्नेंसी तो खत्म हो जाती है, लेकिन कुछ फेटल टिशूज (Fetal tissues) बॉडी में रह जाते हैं। ऐसा होने पर मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत होती है ताकि सीवियर इंफेक्शन, ब्लड लॉस (Blood loss) और डेथ से बचा जा सके। हालांकि महिलाओं को इनकंप्लीट अबॉर्शन की जानकारी तब तक नहीं होती जब तक कि गंभीर लक्षण दिखाई ना दें जैसे कि ब्लीडिंग।
टॉक्सिसिटी (Toxicity)
अप्रतिष्ठित ऑनलाइन वेबसाइट से खरीदे गए हर्बल प्रोडक्ट्स (Herbal products) या गर्भपात की गोलियां (Contraceptive pills) लेने से गंभीर परिणाम हो सकते हैं। यहां तक कि नैचुरल रेमेडीज भी जहरीली हो सकती हैं, खासकर जब लोग ज्यादा मात्रा में इनका सेवन करते हैं। जब लोग किसी टॉक्सिक चीज को खाते हैं, तो शरीर से विषाक्त पदार्थों को छानने के लिए लिवर पर दबाव पड़ता है। गंभीर मामलों में, इसका परिणाम लिवर डैमेज या लिवर फेलियर हो सकता है।
कुछ वेबसाइट गर्भपात की गोलियां ऑनलाइन बेचने का दावा करती हैं, लेकिन इनमें से कई गोलियां असली नहीं हैं। कुछ मामलों में, वे हानिकारक हो सकती हैं। खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) या अन्य प्राधिकरण इन उत्पादों की निगरानी नहीं करते हैं, जिसका अर्थ है कि ये जनता के लिए सुरक्षित नहीं है।
और पढ़ें: क्या आप जानते हैं गर्भावस्था के दौरान शहद का इस्तेमाल कितना लाभदायक है?
हेमरेजिंग (Hemorrhaging)
हेमरेजिंग का मतलब अधिक मात्रा में ब्लड लॉस होना। हालांकि मेडिसिन से होने वाले अबॉर्शन में इसका रिस्क रहता है, लेकिन किसी अनसर्टिफाइड या होम रेमेडी का उपयोग करने से इसका रिस्क बढ़ सकता है।
इंफेक्शन और स्कारिंग (Infection and scarring)
सर्जिकल अबॉर्शन के साथ भी इंफेक्शन (Infection) का खतरा होता है, लेकिन यह जोखिम घर पर सर्जिकल गर्भपात के साथ नाटकीय रूप से बढ़ जाता है। गर्भाशय ग्रीवा (Uterine cervix) के माध्यम से गर्भाशय में कुछ भी डालना बेहद खतरनाक है, क्योंकि इससे संक्रमण और घाव हो सकते हैं। इन दोनों परिणामों से इनफर्टिलिटी (Infertility) की समस्या हो सकती है। गंभीर संक्रमण जीवन के लिए खतरा बन सकते हैं।