बदलते वक्त में बहुत कुछ बदल चुका है। वैसे वक्त बदलने के साथ-साथ तकनीक भी बदल गई है। अब तो कपल डिलिवरी की डेट और टाइम भी कुछ हद तक अपने अनुसार तय कर लेते हैं। नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इनफार्मेशन की एक रिसर्च के अनुसार, 32 साल की कुछ महिलाओं पर किए गए शोध में पाया गया कि 73 प्रतिशत महिलाओं ने बच्चे की प्लानिंग की थी। ठीक वैसे ही जैसे हम सभी अपने जीवन के अहम फैसले लेते हैं। 24 प्रतिशत निर्णय नहीं ले पाईं कि उन्हें क्या करना चाहिए। वहीं तीन प्रतिशत महिलाओं ने अनजाने में गर्भ धारण कर लिया। इस आर्टिकल के माध्यम से जानिए कि लाडला या लाडली के आने के पहले किन-किन बातों को ध्यान में रखना जरूरी है, जिससे परिवार को आगे बढ़ाने में कोई परेशानी न हो।
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें