प्रेग्नेंसी के दौरान गभार्वती महिला को कई अवस्थाओं से गुजरना पड़ता है। फिर चाहें वो उनके शरीर में होना वाला शारीरिक बदलाव (Physical changes) हो, मानसिक बदलाव (Mental Changes) हो। इस दौरान प्रेग्नेंट विमेन में हेल्थ रिस्क काफी बढ़ जाता है, जिसमें से एक इंफेक्शन भी है। प्रेग्नेंसी में एक्यूट पायलोनेफ्राइटिस इंफेक्शन का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है, यह यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (Urinary tract infection) के कारण होता है। यूटीआई यानि कि मूत्रमार्ग में होना वाला संक्रमण, जो प्रेग्नेंसी में काफी गंभीर हो सकता है और एक्यूट पायलोनेफ्राइटिस किड्नी में होने वाला इंफेक्शन है। प्रेग्नेंसी में एक्यूट पायलोनेफ्राइटिस (Acute Pyelonephritis in Pregnancy) का समय रहते इलाज बहुत जरूरी है। इसके अलावा महिलाओं को और भी कई तरह के यूरिन इंफेक्शन हो सकते हैं। लेकिन आज हम यहा बात कर रहे हैं प्रेग्नेंसी में एक्यूट पायलोनेफ्राइटिस (Acute Pyelonephritis in Pregnancy) की। लेकिन इससे पहले हम जानते हैं कि पायलोनेफ्राइटिस क्या है?
आखिरी पीरियड