शादी के बाद हर कपल फैमिली प्लानिंग के बारे में सोचता है। ऐसे में उन्हें अनचाहे गर्भ की चिंता सबसे ज्यादा सताती है। इससे बचने के लिए वह गर्भनिरोध के ऐसे तरीको को ढूंढ रहे होते हैं, जो उन्हें इस चिंता से निकाल सकें। गर्भनिरोध के विभिन्न तरीकों में कॉपर टी भी एक ऑप्शन है, जिसका उपयोग करके अनचाहे गर्भ से बचा जा सकता है। कॉपर टी एक अंतरगर्भाशय उपकरण है, जो काफी प्रभावी होता है। इससे 5 साल तक आपको गर्भवती होने के तनाव से राहत मिल जाएगी।
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें