क्या आपको सिर में खुजली होती है? तो हो सकता है इसका कारण हों जूं और लीखें। जी हां, जूओं और लीखों की वजह से सिर में तेज खुजली होती है, जो वाकई में काफी तकलीफ देती है। आपको बता दें कि जुएं परजीवी हैं, जो सिर की त्वचा में चिपककर खून चूसती रहती हैं। इसी वजह से सिर में खुजली होती है।
जूं को क्रैबस और प्यूबिक लाइस के नाम से भी जाना जाता है। कई बार संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से भी जूएं हो जाती हैं। ऐसी स्थिति में आवश्यक हो जाता है कि इनका जल्दी से जल्दी सफाया किया जाए। जरूरी नहीं कि जुएं मारने के लिए दवाओं का इस्तेमाल किया जाए। जूं और लीख के घरेलू उपाय करके भी इन्हें खत्म किया जा सकता है, जो कि वास्तव में बहुत ही प्रभावी होते हैं। आइए, जानते हैं जूओं और लीखों से राहत पाने के घरेलू उपाय।
[mc4wp_form id=’183492″]
जूं के घरेलू उपाय (home remedies for Lice)
1.जूं के घरेलू उपाय में लहसुन (Garlic)
इस समस्या में लहसुन फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए आप लहसुन की आठ से 10 कली लेकर उसका पेस्ट बनाएं। फिर इस पेस्ट में दो तीन चम्मच नींबू का रस मिला लें। इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से बालों को धो लें। इसके अलावा, आप खाना पकाने के तेल, नींबू का रस, ग्रीन टी और थोड़ा-सा शैंपू और कंडीशनर के साथ ताजा लहसुन का रस मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों में लगाकर, आधे घंटे के लिए अपने सिर को तौलिया या शॉवर कैप से कवर कर लें। फिर नियमित रूप से इस्तेमाल होने वाले शैंपू से अपने बालों को धो लें। इस उपाय को एक दो महीने के लिए साप्ताहिक आधार पर दोहराए।
2. जैतून का तेल (Olive oil) भी है जूं का घरेलू उपाय
जैतून का तेल प्रभावी ढंग से सिर की जुओं को मारता है। सोने से पहले अपने बालों में जैतून का तेल लगाकर शॉवर कैप या तौलिया लपेट लें। सुबह के समय बालों में अच्छे से कंघी करें। इससे बालों से जूं बाहर आने लगेंगी। फिर टी ट्री युक्त हर्बल शैंपू से बालों को धो लें। अच्छे परिणाम पाने के लिए इस उपाय को एक सप्ताह में दो बार करें।
जूं के घरेलू उपाय में शामिल है नीम का तेल। नीम के तेल की कुछ बूंदों को अपने शैम्पू में मिलायें। अब इसी शैम्पू से हेयर वॉश करें।
और पढ़ें: Body Lice : बॉडी लाइस क्या है?
3. नीम का घरेलू उपाय
नीम की पत्तियों में मौजूद प्राकृतिक एंटीसेप्टिक गुण जुओं को मारने में मददगार होते है। जूं के घरेलू उपाय के तौर पर नीम की कुछ पत्तियों को लेकर इसका बारीक पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को स्कैल्प पर एक घंटे के लिए लगाकर बालों को किसी माइल्ड शैंपू से धो लें। इस समस्या को जल्द दूर करने के लिए इस उपाय को सप्ताह में दो बार करें।
और पढ़ें: कोरोना वायरस का ड्रग : क्या सिर की जूं (लीख) की दवाई आइवरमेक्टिन कोविड-19 को खत्म कर सकती है?
5.जूं के घरेलू उपाय में शामिल करें पेट्रोलियम जेली
जूं के घरेलू उपाय के रूप में अपनाई जाने वाली पेट्रोलियम जेली का जुओं पर असरदार प्रभाव हो सकता है। जूंओं की समस्या होने पर पेट्रोलियम जेली की एक मोटी परत अपने स्कैल्प पर लगाकर शॉवर कैप या तौलिये से सिर को कवर करके रातभर के लिए छोड़ दें। सुबह के समय पेट्रोलियम जेली दूर करने के लिए बेबी ऑयल का इस्तेमाल करें। फिर जुओं को दूर करने के लिए बालों में अच्छे से कंघी करें। इस उपाय को सिर से जुओं के दूर होने तक अपनाएं।
6.जूं के घरेलू उपाय में टी ट्री ऑयल (tee tree oil)
टी ट्री ऑयल में प्राकृतिक कीटनाशक की मौजूदगी के कारण यह सिर की जुओं को दूर करने वाला एक प्रभावी उपाय है। जूं के घरेलू उपाय के लिए एक चम्मच टी ट्री ऑयल, थोड़ा-सा शैंपू और तीन बड़े चम्मच नारियल या जैतून का तेल मिलाकर मिश्रण बना लें। फिर इस मिश्रण को अपने बालों में लगाकर अपने बालों को शॉवर कैप या तौलिये से कवर करके आधे घंटे के लिए छोड़ दें। आधे घंटे के बाद अपने बालों को गुनगुने पानी से धो लें। फिर बालों से जूं को निकालने के लिए बालों में कंघा करें। लेकिन, ध्यान रहें कि टी ट्री ऑयल को अपने बालों में सीधा कभी न लगाएं।
7. सफेद सिरका (white vinegar) भी करता है जूं को भगाने में मदद
सिर की जूं के घरेलू उपाय में सफेद सिरका एक सुरक्षित और सस्ता तरीका है। सफेद सिरके में एसिटिक एसिड के कारण यह जुओं को आसानी मार देता है। जूं से बचने के लिए आप सफेद सिरके और पानी को समान मात्रा में मिलाकर इस मिश्रण को अपने बालों में लगाएं। एक घंटे के लिए लगाकर बालों में तौलिया लपेट लें। फिर, अपने कंघे को सफेद सिरके में डूबोकर अपने बालों में कंघा करें। इसके बाद, अपने बालों को शैंपू करने से पहले और बाद में सिरके से भी बालों को धो लें।
और पढ़ें: प्याज का तेल होता है लाभकारी, जानिए क्या-क्या हैं इसके फायदे?
8. प्याज का रस
यह काफी आसान तरीका है और जूं के घरेलू उपाय में शामिल है। प्याज को पीसकर इसका रस निकाल लें। अब इस रस को स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगायें। तीन से चार घंटे के बाद शैम्पू से हेयर वॉश कर लें। 3 से 4 दिनों के अंतराल पर इस उपाय को अपनाने से जल्द और बेहतर लाभ मिलेगा।
9. कोकोनट ऑयल (Coconut oil)
जूं के घरेलू उपाय में शामिल है नारियल तेल। दरअसल नारियल तेल को स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाने के बाद साफ कंघी से बालों में कंघी करें। ऐसा करने के बाद शैम्पू कर लें। इससे जूं की समस्या कम हो सकती है। ऐसा सप्ताह में कम से कम दो बार करने से फायदा मिलता है।
10. जूं के घरेलू उपाय में बेकिंग सोडा (baking soda)
जूं के घरेलू उपाय में शामिल है बेकिंग सोडा। हेयर कंडीशनर और बेकिंग सोडा को आपस में मिला लें। अब इसे बालों पर लगायें। सॉफ्ट टिशू की सहायता से बालों को अच्छी तरह क्लीन करें। साफ करने के बाद शैम्पू से बाल धो लें। इस उपाए को रिपीट करते रहें और जूं की समस्या से बचें।
और पढ़ें: नारियल पानी के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Coconut Water (Nariyal Pani)
इन सभी आसान उपायों से आप अपनी जुओं की समस्या को दूर कर सकते हो। इनका नियमित तरीके से पालन करे और सही मात्रा और तरीके से इन नुस्खों को करें,तो आपको अपनी परेशानी से फायदा जल्दी और तरीके से मिलेगा। अगर आपका इन सभी नुस्खों से आपको अपनी समस्या का समाधान ना मिले, तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं। ऊपर दिए गए सुझाव बड़े और बच्चों दोनों के लिए हैं।
अगर आप जूं के घरेलू उपाय से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं या इस समस्या से आप परेशान हैं तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और जूं के घरेलू उपाय से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।