प्यूबिक हेयर यानी बिकनी हेयर को अधिकतर लोग हाइजिनिक आदत से जोड़ कर देखते हैं। अधितकर लोगों का मानना है कि प्यूबिक हेयर नहीं हटाने वाले शरीर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन, बता दें कि बिकनी हेयर हटाना या नहीं हटाना यह पूरी तरह से लोगों की अपनी निजी पसंद हो सकती है। इसका हाइजिनिक आदतों से कोई संबंध नहीं है। वहीं, ज्यादातर लोगों का सवाल भी रहता है कि बिकिनी हेयर हटाना कितना सुरक्षित है? या बिकनी हेयर किस तरह से हमारे स्वास्थ्य से जुड़ी हुई है? इस आर्टिकल में हम आज प्यूबिक हेयर हटाने से जुड़ी जरूरी बातें जानेंगे।
जानिए इस पर पुरुषों की राय
एक सर्वे के अनुसार, अधिकतर पुरुष साथी चाहते हैं कि उनकी महिला साथी को प्यूबिक हेयर हटाना चाहिए। क्योंकि, यह दोनों की सेहत से जुड़ा हो सकता है। जबकि, इस पर अधिकतर महिलाओं का भी मानना लगभग एक जैसा ही है। अधिकतर महिलाओं ने भी इस बात को माना है कि प्यूबिक हेयर हटाने की जिम्मेदारी को वह अपनी सेहत और हाइजिनिक आदतों से जोड़ती हैं।
और पढ़ें : टीनएजर्स टिप्सः कैसे हटाएं प्यूबिक और अंडरआर्म हेयर?
प्यूबिक हेयर हटाना सही है या गलत? जानिए हमारे डॉक्टर की राय
कंसल्टिंग होम्योपैथ और क्लिनिकल न्यूट्रिशिनिस्ट डॉ. श्रुति श्रीधर का कहना है “प्यूबिक हेयर हटाना हर किसी की अपनी निजी पसंद हो सकती है। प्यूबिक हेयर हटाने के लिए चिकित्सक की सलाह लेना जरूरी नहीं हैं। अगर आप प्यूबिक हेयर से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो खुद से शेविंग कर सकती हैं या किसी प्रोफेशनल की देखरेख में वैक्सिंग का तरीका अपना सकती हैं। चिकित्सक लिहाज से ये विधियां लेजर ट्रीटमेंट या हेयर रिमूवल क्रीम के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित होते हैं। अगर आप प्यूबिक हेयर नहीं हटाना चाहतीं, तो इसका यह मतलब नहीं है कि आप हाइजिनिक नहीं हैं।’
प्यूबिक हेयर हटाने के सुरक्षित तरीके
कुछ लड़कियां बिकनी हेयर हटाने के लिए ट्रिमर का इस्तेमाल करती हैं, तो कुछ वैक्सिंग का इस्तेमाल करती हैं।
1.कितना सुरक्षित है शेविंग का तरीका
प्यूबिक हेयर हटाने के लिए शेविंग सबसे सुरक्षित तरीका हो सकता है। यह आप खुद ही कर सकती हैं। इसके लिए किसी पार्लर जाने या एक्सपर्ट की राय जरूरी नहीं होती है। हालांकि, शेविंग के जरिए बाल जड़ से नहीं हटाए जा सकते हैं। यह कुछ ही दिनों में फिर से बढ़ने लगते हैं। इस बीच प्राइवेट पार्ट में खुजली या उसकी स्किन कांटेदार जैसी महसूस हो सकती है।
जानिए शेविंग से जुड़े मिथक
- कई लोगों का मानना है कि शेविंग करने के बाद नए बाल पहले के मुताबिक अधिक मोटे होते हैं, जोकि सिर्फ एक भ्रम है।
2.कितना सुरक्षित है वैक्सिंग का तरीका
वैक्सिंग के लिए हमेशा पार्लर जाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। हालांकि, यह दर्द भरा हो सकता है। लेकिन, वैक्सिंग के जरिए बाल जड़ से हटाए जा सकते हैं। जिसकी वजह से बालों को वापस बढ़ने में 15 दिनों से लेकर महीने भर का समय लग सकता है। वैक्सिंग के लिए गर्म तरल वैक्स की एक पतली परत प्यूबिक हेयर पर लगाई जाती है। फिर वैक्सिंग पट्टी को उस पर चिपकाई जाती है। जिसे फिर बालों की उल्टी दिशा की तरफ खींच लिया जाता है।
किन बातों का रखें ध्यान?
- अगर वैक्सिंग के लिए जाना है, तो शेविंग न करें।
- बिकनी के बालों को ज्यादा ट्रिम भी न करें। नहीं तो वैक्सिंग के दौरान सारे बाल नहीं हटा पाएंगे।
- बहुत गर्म वैक्स न लगाएं। इससे त्वचा जल सकती है।
और पढ़ें : लेजर हेयर रिमूवल क्या हैं? जानिए इसके फायदे
3.हेयर रिमूवर क्रीम
हेयर रिमूवर क्रीम से प्यूबिक हेयर हटाना दर्द रहित होता है। लेकिन, इसका तरीका असुरक्षित हो सकता है, क्योंकि क्रीम में कई तरह के केमिकल्स मिले होते हैं, जो त्वचा के लिए हानिकारक हो सकते हैं।
किन बातों का रखें ध्यान?
- क्रीम के पैक पर दिए गए लेबल पर लिखे गए निर्देशों के अनुसार ही क्रीम का इस्तेमाल करें। अगर क्रीम के इस्तेमाल से स्किन पर रेडनेस, सूजन या दाने की समस्या होती है, तो डॉक्टर से संपर्क करें।
प्यूबिक हेयर शेव करते समय इन बातों का भी रखें खास ख्याल
- हमेशा शेव करते समय हैंड मिरर का इस्तेमाल करें।
- शेव करने से पहले जितना हो सके प्यूबिक हेयर को ट्रिम कर लें।
- शेव करने से पहले प्यूबिक एरिया को टब में बैठकर 5 मिनट के लिए भिगों लें।
- हमेशा नए और शार्प ब्लेड का इस्तेमाल करें।
- शेव करते समय स्किन को हाथ से अच्छी तरह टाइट करें।
- जिस दिशा में बाल हैं उसी दिशा में शेव करें।
- शेव के बाद गुनगुने पानी से बिकिनी एरिया को साफ करें और ड्राई करें।
- इसके बाद इस भाग पर लोशन, बेबी ऑयल या एलोवेरा जेल लगाएं।
इसलिए, अगर आप प्यूबिक हेयर हटाने को लेकर शंका में हैं, तो उम्मीद है कि आपके डाउट्स दूर हुए होंगे। आप ऊपर बताए गए टिप्स अपनार प्यूबिक हेयर शेव कर सकते हैं।
[embed-health-tool-bmi]