फंक्शन
न्यूरोकाइंड प्लस (Nurokind Plus) कैसे काम करती है?
न्यूरोकाइंड प्लस दवा में मिथाइलकोबालैमिन (Methylcobalamin), अल्फा लिपोएक एसिड (Alpha Lipoic Acid), विटामिन बी6 और फोलिक एसिड होता है। आमतौर पर इस दवा को विटामिन और मिनरल्स की कमी को पूरा करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
न्यूरोकाइंड प्लस शरीर की कार्यप्रणाली को सही रखने में मदद करती है। यह दवा शरीर में जरूरी पोषक तत्व प्रदान करके उनकी कमी को पूरा करती है। इसे डायबिटिक और तंत्रिकाओं संबंधी विकार वाले मरीजों को भी दिया जाता है।
यह एक सुरक्षित दवा है जिसके बेहद कम दुष्प्रभाव होते हैं। हालांकि, कुछ लोगों में इसके मुख्य घटक से एलर्जी होने पर डायरिया, कब्ज या उल्टी जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं।
और पढ़ें – Aceclo Plus: एसिक्लो प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
डोसेज
न्यूरोकाइंड प्लस (Nurokind Plus) का सामान्य डोज क्या है?
न्यूरोकाइंड प्लस टेबलेट की खुराक डॉक्टर द्वारा निर्धारित की जाती है और उसी के अनुसार मरीज को इसका सेवन करना चाहिए। दवा की खुराक मरीज की उम्र, स्वास्थ्य स्थिति, रोग और इलाज की वृद्धि पर निर्भर करती है।
आमतौर पर इस दवा की टेबलेट को दिन में दो बार लेने की सलाह दी जाती है। इसका सेवन डॉक्टरी सलाह से खाना खाने और रात को सोने से पहले किया जा सकता है। दवा के सेवन का नियमित समय तय करें और रोजाना उसी समय पर लें।
दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श करें। इसके अलावा खुराक लेने का तरीका लेबल पर दिया होता है उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें।
और पढ़ें – Perinorm: पेरिनोर्म क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
ओवरडोज की स्थिति में निम्न लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर या निकटतम आपातकालीन कक्ष से संपर्क करें।
ओवरडोज के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभावों व लक्षणों के बारे में यहां नहीं बताया जा सकता है। इसलिए किसी भी प्रकार की असुविधा महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
न्यूरोकाइंड प्लस (Nurokind Plus) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?
न्यूरोकाइंड प्लस टेबलेट या कैप्सूल को डॉक्टर द्वारा बताए गए समय पर ही लेना चाहिए। डोज मिस हो जाने पर तुरंत उसका सेवन करें। हालांकि, अगर अगली खुराक का समय पास आ चुका है तो भूली हुई खुराक को छोड़कर, पहले से तय किए गए समय पर अगली खुराक का सेवन करें। कभी भी एक साथ दो खुराक न लें।
और पढ़ें – Citralka syrup: सिट्रलका सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
[mc4wp_form id=’183492″]
उपयोग
न्यूरोकाइंड प्लस (Nurokind Plus) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
न्यूरोकाइंड प्लस टैबलेट की खुराक डॉक्टर द्वारा निर्धारित किए गए तरीके अनुसार ही लें। अगर आप किसी गंभीर रोग से ग्रस्त हैं या उसका इलाज करवा रहे हैं तो इसका उपयोग करते समय अधिक सावधानी बरतें। हालांकि, ज्यादातर मामलों में यह दवा सुरक्षित होती है। बेहतर जानकारी के लिए डॉक्टर से परामर्श करें।
आप चाहें तो इस दवा को खाना खाने के बाद या पहले भी ले सकते हैं। हालांकि, अगर आपके डॉक्टर आपको किसी अन्य समय पर खुराक लेने को सलाह देते हैं तो उनके द्वारा निर्धारित समय पर ही इसका नियमित सेवन करें।
न्यूरोकाइंड प्लस टेबलेट को चबाने व तोड़ने की बजाए उसे सीधा निगलने की कोशिश करें अगर आपको न्यूरोकाइंड प्लस की सही खुराक के बारे में नहीं पता है तो आपके इसके लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें – Aceclo Plus: एसिक्लो प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
साइड इफेक्ट्स
न्यूरोकाइंड प्लस (Nurokind Plus) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
न्यूरोकाइंड प्लस के ज्यादातर मामलों में कोई दुष्प्रभाव नहीं होते हैं। हालांकि, ओवरडोज के कारण साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। यह दुष्प्रभाव गंभीर और मामूली भी हो सकते हैं। निम्न साइड इफेक्ट्स दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
- त्वचा पर चकत्ते
- मतली या उल्टी
- एलर्जी के कारण स्किन पर जलन या खुजली होना
- सूजन
- धुंधला दिखाई देना
- पेट दर्द
किसी भी तरह की असुविधा महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें – Ibugesic Plus : इबुगेसिक प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
सावधानियां और चेतावनी
न्यूरोकाइंड प्लस (Nurokind Plus) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?
इस दवा का सेवन करने से पहले अपने चिकित्सक को पहली से चली आ रही दवाओं, बीमारी और इलाज या सर्जरी के बारे में बताएं। अगर आपको इसका सेवन करने से कोई असुविधा जैसे कब्ज, दस्त पेट में दर्द या सीने में जलन महसूस होती है तो घबराएं नहीं क्योंकि ऐसे साइड इफेक्ट्स आमतौर पर अपने आप कुछ देर में चले जाते हैं।
और पढ़ें – Dexorange Syrup: डेक्सोरेंज सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान न्यूरोकाइंड प्लस (Nurokind Plus) को लेना सुरक्षित है?
गर्भावस्था के दौरान न्यूरोकाइंड प्लस दवा असुरक्षित हो सकती है। मौजूदा स्टडी के आधार पर यह तय कर पाना फिलहाल मुश्किल है कि यह किस हद तक गर्भवती महिला को प्रभावित कर सकती है। इस दवा को प्रेग्नेंसी में लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करें।
अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के मुताबिक, न्यूरोकाइंड प्लस दवा को प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी की श्रेणी ‘N’ में रखा गया है।
FDA प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी की लिस्ट नीचे दी गई है –
- A= कोई खतरा नहीं
- B= कुछ अध्ययनों में खतरा पाया गया
- C= कुछ खतरे हो सकते हैं
- D= खतरे के पॉजिटिव एविडेंस मौजूद हैं
- X= कॉन्ट्रेनडिकेटेड (Contraindicated)
- N= पता नहीं
और पढ़ें – Dexorange: डेक्सोरेंज क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां न्यूरोकाइंड प्लस (Nurokind Plus) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
एक से अधिक दवाओं का एक साथ सेवन करने से ड्रग रिएक्शन का जोखिम बढ़ जाता है। अगर आप पहले से ही किसी दवा का सेवन कर रहे हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से संपर्क करें।
ऐसी कई दवाएं हैं जिन्हें न्यूरोकाइंड प्लस के साथ लेने से खतरा हो सकता है। स्थिति को अधिक गंभीर होने से बचाने के लिए न्यूरोकाइंड का निम्न दवाओं के साथ सेवन न करें।
- कोलिसिन (Colchicine)
- गाउटनील (Goutnil)
- क्लोरोकोल (Chlorocol)
- विटामिन सी (Vitamin C)
- ओमेज (Omez)
- बार्बिटुरेट्स (Barbiturates)
- एजूलिक्स एमएफ (Azulix MF)
- क्लोरमफेनिकॉल (Chloramphenicol)
- मेटफॉर्मिन (Metformin)
- रैनटैक (Rantac)
अगर आप इनमें से किसी भी दवा का सेवन कर रहे हैं तो उन्हें छोड़ दें। इसके अलावा डॉक्टर से परामर्श करके अन्य विकल्प का चयन करें।
और पढ़ें – Mahacef Plus: महासेफ प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
क्या न्यूरोकाइंड प्लस (Nurokind Plus) भोजन या एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन करती है?
न्यूरोकाइंड प्लस को किसी भी प्रकार के खाद्य पदार्थ के साथ लिया जा सकता है। हालांकि, अगर आप किसी विशेष प्रकार के आहार के बारे में जानना चाहते हैं तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
न्यूरोकाइंड प्लस और शराब के रिएक्शन को लेकर फिलहाल अधिक स्टडी नहीं की गई हैं। इसलिए यह बता पाना बेहद मुश्किल है कि इसके नकारात्मक प्रभाव किस हद तक पड़ सकते हैं।
और पढ़ें – Rifagut: रिफागट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
न्यूरोकाइंड प्लस (Nurokind Plus) हेल्थ कंडिशन पर क्या असर डालती है?
न्यूरोकाइंड प्लस दवा ज्यादातर सुरक्षित होती है। हालांकि, अगर इसका सेवन जरूरत से ज्यादा किया जाए तो निम्न स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आ सकती हैं।
इसके अलावा यह दवा किडनी और लिवर के लिए सुरक्षित मानी जाती है। अगर आपको किडनी या लिवर संबंधी कोई रोग है तो इसे सावधानी के साथ डॉक्टर की सलाह पर सुरक्षित रूप से लिया जा सकता है।
और पढ़ें – Ondem: ओंडम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
स्टोरेज
मैं न्यूरोकाइंड कैप्सूल (Nurokind Capsule) को कैसे स्टोर करूं?
न्यूरोकाइंड कैप्सूल व टेबलेट को किसी ठंडी व नमी मुक्त जगह पर रखने की सलाह दी जाती है। इसके साथ ही इसे सूर्य की सीधी किरणों और पानी से दूर रखें।
गलती से भी बच्चों और पालतू जानवर को इसका सेवन न करवाएं। साथ ही इसे उनके संपर्क से दूर रखें। यह उनके लिए बेहद हानिकारक हो सकती है।
दवा के खराब या एक्सपायर होने पर उसे नाली या बाथरूम में न फेंके। इसकी बजाए दवा को फेंकने का सुरक्षित तरीका अपनाएं।
और पढ़ें – Dytor: डाइटर क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
न्यूरोकाइंड प्लस (Nurokind Plus) किस रूप में उपलब्ध है?
न्यूरोकाइंड प्लस दवा मार्केट में निम्न रूपों में उपलब्ध है।
- न्यूरोकाइंड प्लस टेबलेट
- न्यूरोकाइंड प्लस कैप्सूल
उपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें। हैलो स्वास्थ्य किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
[embed-health-tool-bmi]