हम लोग अक्सर खाना थोड़ा ज्यादा ही बनाते हैं और फिर कुछ खाना बच भी जाता है। सब्जी या ग्रेवी अक्सर खत्म हो जाती है और बच जाती हैं रोटियां। अगले दिन बासी रोटी (Stale bread) को घर के सदस्या या बच्चें खाने से कतराते हैं। अगर आपके घर में भी ऐसा होता है तो अब थोड़ा सा बदल जाएं क्योंकि आप हेल्दी रोटी को न कह रहे हैं। बासी रोटी के फायदे क्या हैं आज इसे इस आर्टिकल में समझेंगे।