backup og meta

माइग्रेन में क्या खाना चाहिए जिससे मिलेगी जल्द राहत?

माइग्रेन में क्या खाना चाहिए जिससे मिलेगी जल्द राहत?

वर्तमान समय में माइग्रेन हर तीसरे व्यक्ति की समस्या होती है। माइग्रेन में सिरदर्द होने का कारण कई बार हमारी लाइफस्टाइल और खानपान ही जिम्मेदार हो सकता है। माइग्रेन का इलाज करने कि लिए आप माइग्रेन में खाना क्या खाएं और क्या नहीं, इसका भी ध्यान देना चाहिए। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि माइग्रेन में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं।

माइग्रेन में खाना माइग्रेन डायट Migrain Diet food

माइग्रेन में क्या खाना चाहिए और इसका डायट से क्या संबंध?

माइग्रेन में क्या खाना चाहिए इससे पहले जान लें कि माइग्रेन के लक्षणों को कम करने में हमारी डायट मददगार हो सकती है। सिरदर्द से तो हर कोई परेशान रहता है। एक रिसर्च के मुताबिक 18 से 65 की उम्र के 75 फीसदी लोग सिर दर्द से परेशान रहते हैं। इनमें से 30 फीसदी लोग माइग्रेन से पीड़ित होते हैं। हाल ही में हुए अध्ययनों और रिसर्च की माने तो हमारी डायट माइग्रेन के लक्षणों को कम कर सकती है। माइग्रेन में खाना खाने से या उनमें थोड़ा बदलाव करने से सिरदर्द में राहत मिलती है। 

और पढ़ें : क्या माइग्रेन की समस्या सिर्फ घरेलू उपचार से ठीक हो सकता है?

माइग्रेन में क्या खाना चाहिए?

हमें माइग्रेन में खाना ऐसा खाना चाहिए, जो हेल्दी होने के साथ ही माइग्रेन के लक्षणों को कम करता हो :

माइग्रेन डायट में शामिल करें फलों, सब्जियों और फलियों को 

tips-parents-with-vegetarian-child- बच्चों के लिए शाकाहारी भोजन

फलों, सब्जियों और फलियों के पौधे होते हैं, जो हमारे शरीर के एस्ट्रोजन के प्रभाव को कम करते हैं। यह खासकर के उन महिलाओं के लिए है, जिनकों पीरियड्स के साथ माइग्रेन शुरू हो जाता है। शरीर में एस्ट्रोजन की कमी होने के कारण ही माइग्रेन की समस्या हो सकती है। हमारे शरीर में मौजूद फाइबर शरीर के वेस्ट मटेरियल के साथ एस्ट्रोजन बाहर निकल जाता है, फिर एस्ट्रोजन शरीर में दोबारा नहीं आ पाता है। इसके लिए आपको अपने डायट में फलों और सब्जियों को शामिल करने की जरूरत होती है। अगर आपका सवाल है कि माइग्रेन में क्या खाना चाहिए तो आप निम्न फल, सब्जियां और फलियां खा सकते हैं : 

  • ताजे रंग-बिरंगे फल
  • हरा पत्तेदार सब्जियां
  • जुकिनी
  • आलू
  • गाजर
  • फूलगोभी
  • सोयाबीन
  • लेग्यूम्स 

माइग्रेन में क्या खाना चाहिए: फैटी फिश

फिश

फैटी फिश में सैल्मन, ट्राउट्स, सर्डिन आदि का सेवन करना सही है। फैटी फिश में ओमेगा-3 फैटी एसिड की चेन पाई जाती है। ओमेगा-3 फैटी एसिड की कमी से शरीर मे प्रोस्टाग्लैंडिंस की कमी हो जाती है। प्रोस्टाग्लैंडिंस एक हॉर्मोन की तरह केमिकल है, जो शरीर में माइग्रेन के इन्फ्लमेशन और दर्द से राहत दिलाता है। एक रिसर्च में माइग्रेन से पीड़ित 50 लोगों को शामिल किया गया, जिसमें से सभी को 1.25 ग्राम फिश ऑयल दो महीने तक रोजाना पिलाया गया। जिसके बाद उसमें मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड के कारण लोगों में माइग्रेन की समस्या कम हो गई या खत्म हो गई। इसके साथ ही शरीर की इम्यूनिटी तो भी इम्प्रूव पाया।

और पढ़ें : मां और पिता से विरासत में मिलती है माइग्रेन की समस्या, क्विज खेलें और बढ़ाएं अपना ज्ञान

माइग्रेन में क्या खाना चाहिए: अदरक 

Ginger: Medical Uses and Benefits

अदरक भारतीय मसाले का एक हिस्सा है, जिसके अपने औषधीय गुण पाए जाते हैं। अदरक में ऐसे कई कम्पाउंड पाए जाते हैं, जो नॉन-स्टेरॉएडल एंटीइंफ्लमेटरी होते हैं। जो माइग्रेन के दर्द से राहत पहुंचाने में मददगार होती है। माइग्रेन में उल्टी या मितली आ सकती है, जिसमें अदरक का सेवन करने से राहत मिलती है। 

माइग्रेन में क्या खाना चाहिए : मैग्नीशियम से भरपूर चीजें 

Green Leafy Vegetables

अगर आपका सवाल है कि माइग्रेन में क्या खाना चाहिए तो इसका जवाब है मैग्नीशियम से भरपूर चीजें। जिसमें बीन्स, हरी पत्तेदार सब्जियां और संपूर्ण अनाज शामिल है। इसमें पाए जाने वाला मैग्नीशियम दर्द को कम करता है, लेकिन जैसे ही मैग्नीशियम की कमी होती है शरीर में वैसे ही माइग्रेन का दर्द शुरू हो जाता है। इसलिए कोशिश करें कि रोजाना आप अपने डायट में मैग्नीशियम को शामिल करें। क्योंकि मैग्नीशियम शरीर के लिए एक जरूरी अवयव है। 

पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं

Fun facts about drinking water

हाइड्रेट रहना एक अच्छी बात है, माइग्रेन को रोकने के लिए आप खुद को हाइड्रेट रखें। क्योंकि सौ मर्ज का एक इलाज पानी है। कई बार ऐसा देखा गया है कि सिरदर्द होने की वजह डिहाइड्रेशन रहा है। इसलिए कोशिश करें कि रोजाना कम से कम 8 गिलास पानी पिएं। वहीं, अगर आप प्रेग्नेंट हैं, ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं या एक्सरसाइज कर रहे हैं तो आपको 8 गिलास से ज्यादा पानी की जरूरत है। इसके अलावा आप हर्बल या ग्रीन टी भी पी सकते हैं। 

माइग्रेन डायट में क्या खाएं और क्या ना खाएं?

माइग्रेन डायट में आप निम्न चीजें शामिल कर सकते हैं और निम्न को अपने डायट से निकाल सकते हैं :

मीट, नट, और बीज

कोरोना वायरस और मांसाहार-Coronavirus:meat and poultry

माइग्रेन डायट में ये खाएं : 

माइग्रेन डायट में ये ना खाएं :

  • बीफ और चिकन लीवर
  • मैरिनेटेड मीट
  • ब्रीडेड मीट
  • नट बटर
  • फ्लेवर्ड पॉपकॉर्न

फल और सब्जियां

Best Vegetables and Fruits for Babies

माइग्रेन डायट में ये खाएं :

  • ताजा फल
  • सब्जियां
  • प्रिजरवेटिव वेजिटेबल

माइग्रेन डायट में ये ना खाएं :

  • आलू
  • सल्फाइट प्रिजरवेटिव युक्त सूखे फल
  • सिट्रस या खट्टे फल
  • लाइमा बीन्स
  • खट्टी गोभी
  • प्याज

कुछ फलों में परागकण या अन्य यौगिक भी हो सकते हैं, जो हिस्टामिन रिलीज करते है और इसी कारण से माइग्रेन हो सकता है। जैसे- केला, संतरा, अंगूर, रसभरी और प्लम आदि।

सलाद और सॉस

salad dressing

माइग्रेन में खाना की परेशानी होने पर ये खाएं :

  • घर पर बने हुए ही सॉस खाएं, जिनमें सलाद को डिप करते हैं
  • घर का बना रांच ड्रेसिंग
  • तेल और व्हाइट विनेगर से सलाद को ड्रेसिंग करके खाएं

यह भी पढ़ें : Vitamin B12 Deficiency: विटामिन बी 12 की कमी क्या है?

माइग्रेन डायट में ये ना खाएं :

प्री-पैकेज्ड डिप्स यानी की बाजार से मिलने वाले डिप्स, जैसे साल्सा, अल्फ्रेडो सॉस या सरसों के बने डिप्स।

क्योंकि कई बोतलबंद सलाद ड्रेसिंग में एडिटिव्स और प्रिजरवेटिव होते हैं जो माइग्रेन के लक्षणों को बुरा कर सकते हैं। बचने के लिए एडिटिव्स में एमएसजी, नाइट्राइट और एस्पार्टेम शामिल हैं। कई दिनों का पुराना चीज़ और रेड वाइन विनेगर भी माइग्रेन की स्थिति बिगाड़ सकता है, इसलिए उन्हें जितना कम खाएं अच्छा है।

ब्रेड, ग्रेन और अनाज

माइग्रेन डायट में ये खाएं :

  • सूखे फल, नट्स को छोड़कर सभी अनाज खाएं
  • तिल के बीज
  • आलू के चिप्स
  • क्विक ब्रेड, जैसे- पम्परनिकल या जुकिनी ब्रेड
  • नमकीन या स्नैक क्रैकल्स
  • गेहूं के बने ब्रेड

माइग्रेन में खाना अवश्य खाएं लेकिन, निम्नलिखित फूड से डिस्टेंस बनायें:

  • फ्लेवर्ड क्रैकल, जैसे- चेडर चीज़
  • पिज्जा
  • सिजंड चिप्स

माइग्रेन डायट को माइग्रेन में खाना चाहिए, जिससे माइग्रेन में राहत मिलती है। वहीं, माइग्रेन डायट में कुछ चीजें नहीं खानी चाहिए, वरना माइग्रेन मे स्थिति बद से बदतर हो सकती है। उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से बात कर सकते हैं। 

[embed-health-tool-bmr]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

What Foods Can You Eat to Prevent Migraines? https://www.healthline.com/health/migraine/what-to-eat-when-you-have-a-migraine Accessed on 8/5/2020

Which foods help prevent migraines? https://www.medicalnewstoday.com/articles/323161 Accessed on 8/5/2020

Food Triggers for Migraines https://www.webmd.com/migraines-headaches/migraine-trigger-foods#1 Accessed on 8/5/2020

9 Migraine Diet Dos and Don’ts https://www.everydayhealth.com/hs/managing-migraines/diet-dos-donts-pictures/ Accessed on 8/5/2020

Foods That Can Trigger a Migraine https://www.everydayhealth.com/hs/migraine/foods-that-trigger-migraine/ Accessed on 8/5/2020

Food and migraine: a personal connection https://www.health.harvard.edu/blog/food-and-migraine-a-personal-connection-201104052222 Accessed on 8/5/2020

Suffering from migraine pain? Here’s what you should eat to avoid migraine attacks https://timesofindia.indiatimes.com/life-style/food-news/suffering-from-migraine-pain-heres-what-you-should-eat-to-avoid-migraine-attacks/articleshow/68719272.cms Accessed on 8/5/2020

What to Eat When You’re Dealing with a Migraine https://www.shape.com/healthy-eating/diet-tips/foods-that-help-migraines-stress-pain?slide=cbaf6492-2124-4c26-91b2-a22f938c6205#cbaf6492-2124-4c26-91b2-a22f938c6205 Accessed on 8/5/2020

Current Version

16/11/2023

Shayali Rekha द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Alwyn


संबंधित पोस्ट

वायरल बुखार के घरेलू उपाय, जानें इस बीमारी से कैसे पायें निजात

BHRT: बायो-आइडेंटिकल हाॅर्मोन रिप्लेसमेंट थेरिपी क्या है और यह कितनी सेफ है?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Shayali Rekha द्वारा लिखित · अपडेटेड 16/11/2023

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement