योगर्ट है बेहतर
योगर्ट को बनाने के दौरान लैक्टोज पहले से ही लैक्टिक एसिड (lactic acid) में बदल जाता है, इसलिए यह अन्य डेयरी उत्पादों की तुलना में लैक्टोज इन्टॉलरेंस वाले लोगों द्वारा अधिक आसानी से पच जाता है। तो, उन लाखों लोगों के लिए जो दुग्ध उत्पादों को पचा नहीं सकते हैं, उनके लिए दही कैल्शियम का एक अच्छा डाइजेस्टिव सोर्स है।
और भी पढ़ें : माइग्रेन में खाना क्या चाहिए जिससे मिलेगी जल्दी राहत
दही के लाभ : पोषण का पंच
दही का एक कप (250 ग्राम) लगभग 150 कैलोरी से भरा होता है। साथ ही इसमें प्रोटीन और कैल्शियम भी भरपूर मात्रा में होते हैं। योगर्ट, वास्तव में पोटेशियम का उतना ही अच्छा स्त्रोत है जितना केला पोटेशियम से भरा होता है। साथ ही दूध की तुलना में योगर्ट में बेहतर मात्रा में कैल्शियम और प्रोटीन पाया जाता है। एक कप योगर्ट से 8–10 ग्राम प्रोटीन मिलता है। 250 मिलीलीटर दूध की तुलना में एक कप दही भी 450 मिलीग्राम कैल्शियम होता है। यह कैल्शियम के लिए जरूरी दैनिक आवश्यकताओं को 30 से 40 प्रतिशत पूरा करता है।
और पढ़ें : बच्चों के लिए एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करना क्या सुरक्षित है?
विटामिन-बी का भी मिलेगा लाभ
क्या आप विटामिन बी स्कोर करना चाहते हैं? शरीर में विटामिन-बी के सही लेवल के लिए आपको हर दिन बस योगर्ट की दो सर्विंग्स की जरूरत होती है। योगर्ट इंटेस्टिनल ट्रैक्ट (intestinal tract) में विटामिन बी का निर्माण करता है।
दही के लाभ : पेट की समस्या होती है छूमंतर
योगर्ट शरीर में मौजूद खराब बैक्टीरिया को मारता है और गुड बैक्टीरिया बनाए रखने में मदद करता है जिससे आंतों के बैक्टीरिया का स्वस्थ संतुलन बना रहता है। इसके साथ ही यह दस्त और ऐसी अन्य पेट की बीमारियों का इलाज करता है। वास्तव में, यह पाचन तंत्र को उसकी बिगड़ी हुई स्थिति से सामान्य स्थिति में लाने में मदद करता है। अक्सर एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन आपकी गट हेल्थ के लिए ठीक नहीं होता है। ये ड्रग्स अक्सर ट्रैक्ट से गुड और बैड बैक्टीरिया को मिटा देते हैं जिससे पाचन तंत्र का संतुलन बिगड़ता है। जब हानिकारक बैक्टीरिया आंत पर हावी होते हैं तो इससे आवश्यक पोषक तत्व बन नहीं पाते हैं और कार्सिनोजेन्स जैसे हानिकारक पदार्थों के स्तर और विषाक्त पदार्थ बढ़ते हैं।