और पढ़ें : महिला और पुरुषों की लंबाई में अंतर क्यों होता है? जानें लंबाई से जुड़े रोचक फैक्ट्स
कॉफी से जुड़े तथ्य: एस्प्रेसो का मतलब है ‘प्रेस्ड आउट’

एस्प्रेसो के बनाने का तरीका नॉर्मल से थोड़ा अलग होता है। एस्प्रेसो को बनाने के लिए पानी में कॉफी बीन को प्रेस कर के डाला जाता है। एस्प्रेसो का इटैलियन मतलब प्रेस्ड आउट होता है। एस्प्रेसो दुनिया की सबसे हार्ड कॉफी है, जिसमें कैफीन की मात्रा सबसे ज्यादा होता है।
कॉफी से जुड़े तथ्य: दुनिया की सबसे महंगी कॉफी को बनाता है एक जानवर

दुनिया की सबसे महंगी कॉफी की कीमत है 600 डॉलर प्रति पाउंड। जो पाम सिवेट (Palm Civet) नामक जानवर के पॉटी से बनती है। पाम सिवेट कॉफी चेरी को खाता है और गूदे को पचा लेता है। लेकिन पाम सिवेट का पाचन तंत्र कॉफी के बीज को नहीं पचा पाता है और वह पॉटी के द्वारा बाहर निकाल देता है। इसे कोपी ल्यूवैक कॉफी कहते हैं। जिसका स्वाद सभी कॉफी से हट कर होता है।
और पढ़ें :पुरुष और महिला में ब्रेन डिफरेंस से जुड़ी इन इंटरेस्टिंग बातों को नहीं जानते होंगे आप
कॉफी से जुड़े तथ्य: कॉफी पीने से उम्र लंबी होती है
नियमित रूप से कॉफी पीने से कैंसर, हृदय रोग की बीमारी और अल्जाइमर जैसी बीमारियों का खतरा कम हो सकता है। अगर आप एक दिन में तीन से चार कप कॉफी पीते हैं तो आपको टाइप 2 डायबिटीज और पार्किंसन जैसी बीमारियां नहीं होंगी।
कॉफी से जुड़े तथ्य: डीकैफ का मतलब कैफीन फ्री नहीं होता है
कॉफी के लती लोग अपनी लत छुड़ाने के लिए डीकैफ कॉफी पीने लगते हैं। उन्हें लगता है कि उसमें कैफीन की मात्रा बहुत कम होगी। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं होता है, कैफीन की मात्रा डीकैफ में भी होती है, बस थोड़ी कम होती है।
कॉफी से जुड़े तथ्य: सबसे कम कैलोरी की होती है ब्लैक कॉफी
सामान्यतः कॉफी में हम दूध, क्रीम, शुगर आदि मिलाते हैं। जिसके कारण 600 कैलोरी ऊर्जा मिलती है। वहीं, अगर हम ब्लैक कॉफी पीते हैं तो उसमें मात्र एक कैलोरी ऊर्जा ही पाई जाती है।
कॉफी से जुड़े तथ्य: खूबसूरत का खजाना भी है
कॉफी पीने और लगाने में फर्क होता है, जिसके प्रयोग से आप खूबसूरत बन सकते हैं। कॉफी का स्क्रब लगाने से चेहरे की त्वचा स्मूद होती है। साथ ही डेड स्किन भी निकल जाती है। वहीं, कैफीन त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ाता है।