कभी न कभी पेट की गैस की समस्या से सभी को गुजरना पड़ता है। यह बहुत ही आम परेशानी है जो, किसी भी उम्र के व्यक्ति की परेशानी का कारण बन सकती है। कभी अधिक खाने, कुछ गलत खाने, खाना अच्छे से न पचने, तनाव, रोग आदि कई अन्य कारणों से भी पेट की गैस हो सकती है। हालांकि यह आम समस्या है लेकिन, इससे पेट दर्द, जी मचलना, उलटी आदि होना सामान्य है। आमतौर पर पेट की गैस की समस्या खाने-पीने की बुरी आदतों के कारण ही होती है। जानिए ऐसे फूड आइटम्स के बारे में जो गैस का कारण बनते हैं।