कोरोना महामारी के समय लोग अपने खान-पान को लेकर भी बहुत ज्यादा सतर्क हैं। स्वास्थ्यवर्धक चीजों का अधिक सेवन कर रहे हैं। लॉकडाउन और क्वारंटीन के दौरान अधिकांश लोग तो ऐसी चीजें खरीद रहे हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद भी हो और घर में भी लंबे समय तक रह सके। इससे लोगों को लॉकडाउन और क्वारंटीन के दौरान घर से बाहर नहीं निकलना पड़ेगा। आप भी कोरोना वायरस संक्रमण से बचने और अपन सेहत को तंदुरुस्त बनाने के लिए ऐसे आहार की जानकारी पाना चाहते होंगे। यहां हम कोरोना वायरस डायट प्लान (Diet for Corona) की पूरी जानकारी देंगे, ताकि लॉकडाउन (Lockdown) और क्वारंटीन (Quarantine) के दौरान आप इस डायट को अपनाएं और बीमारी से बच सकें। आपको बताते हैं कि कोरोना महामारी में आप क्या खाएं और क्या न खाएं।