कोरोना वायरस डायट प्लान (Diet for Corona) को लेकर डायटीशियन श्वेता टेंडोन ने लोगों को सलाह दी, “लॉकडाउन और क्वारंटीन के दौरान लोगों को सबसे पहले घर से कम से कम बाहर निकलना चाहिए और इसलिए अपनी डायट में उन चीजों को शामिल करना चाहिए, जो पौष्टिक के साथ-साथ लंबे समय तक सुरक्षित रहे।”
[covid_19]
डायटीशियन श्वेता टंडन के अनुसार, “लोग अनाज में चावल आटा, दाल, मक्का, सिंघाड़े का आटा, मल्टीग्रेन आटा और बाजरा आदि को लंबे समय तक घर में रख सकते हैं। इसके साथ ही ब्राउन राइस, ड्राइ फ्रूट (Dry fruits) आदि को भी काफी दिनों तक सुरक्षित रखा जा सकता है।”
और पढ़ें : कोरोना के दौरान कैंसर मरीजों की देखभाल में रहना होगा अधिक सतर्क, हो सकता है खतरा
इन चीजों का करें कम सेवन
आइए अब आपको बताते हैं कि कोरोना वायरस डायट प्लान (Diet for Corona) बनाते समय आपको किन चीजों को कम खरीदना है, क्योंकि ये थोड़े कम हेल्दी होते हैं।
मिक्स पैनकेक से बेहतर कोडियाक केक या पावर केक
मिक्स पैनकेक से आपको कार्ब्स मिलता है। इसे लंबे समय तक रखा भी जा सकता है और इससे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता, लेकिन इससे शरीर को अधिक पोषण नहीं मिलता है। इसकी बजाय आप प्रोटीन (Protein) और साबुत अनाज वाले कोडिएक या पावर केक आदि का सेवन कर सकते हैं। इसके बारे में आप न्यूट्रीशियन से भी जानकारी ले सकते हैं।

और पढ़ें : इस सदी का सबसे खतरनाक वायरस है कोरोना, कोविड-19 की A से Z जानकारी पढ़ें यहां
टोस्टर स्ट्रूडेल को न करें स्टॉक
अगर आप कुछ ऐसा खाना चाहते हैं, जिसका स्वाद दिन भर आपको आनंदित करता रहे, तो आप टोस्टर स्ट्रूडेल बना सकते हैं। इसमें रिफाइंट कार्बोहाइड्रेट और एक्सट्रा शुगर होता है। इसके सेवन से आपको तुरंत ऊर्जा मिलती है। हालांकि आप लॉकडाउन और क्वांराटिन के दौरान डायट लिस्ट (Diet list) में भी इसे शामिल कर सकते हैं, लेकिन न्यूट्रीशियन प्रायः टोस्टर स्ट्रूडेल को स्टॉक करने की सलाह नहीं देते।

कोरोना वायरस डायट प्लानः फ्राइड चिकन से बेहतर प्री-फ्राइड चिकन
आप फूड के रूप में फ्राइड चिकन को भी लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं। यह बढ़िया विकल्प हो सकता है, क्योंकि इसे तुरंत खाया जा सकता है। अगर आप फ्राइड चिकन खाते हैं, तो आपको बहुत मात्रा में कैलोरी और सेचुरेटेड फैट मिलता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप प्री-फ्राइड चिकन खाएं। इसके अलावा लोगों को सेचुरेटेड फैट की तुलना में कम सेचुरेटेड फैट जैसे पॉली अनसेचुरेटेड और मोनो अनसैचुरेटेड फैट का सेवन करना चाहिए।