लिप कैंसर (Lip cancer) होठों पर होने वाला कैंसर है। यह लोअर या अपर लिप पर कहीं भी हो सकता है, लेकिन ज्यादातर ये लोअर लिप पर होता है। लिप कैंसर माउथ ओरल कैंसर का प्रकार है। ज्यादातर लिप कैंसर स्क्वॉमस सेल कार्सिनोमा (Squamous cell carcinomas) होते हैं। जिसका मतलब है कि ये स्किन की मिडिल और आउटर लेयर्स की पतली, फ्लैट सेल्स से शुरू होते हैं जिन्हें स्क्वॉमस सेल कहा जाता है। लिप कैंसर का जीवन की गुणवत्ता पर असर (Effects of lip cancer on quality of life) गहरा होता है। क्योंकि ये बोलने, खाने और अच्छा दिखने की क्षमता को प्रभावित करते हैं। जिससे व्यक्ति के जीवन में कई प्रकार के बदलाव आ जाते हैं।
लिप कैंसर के रिस्क फैक्टर में सन एक्सपोजर, तंबाकू का यूज शामिल है। इनसे बचकर लिप कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है। कई बार लिप कैंसर के लिए सर्जरी की जरूरत होती है। केयरफुल प्लानिंग और रिकंस्ट्रक्शन (Reconstruction) खाने और बोलने की क्षमता को फिर ठीक कर सकता है। फिर भी लिप कैंसर का जीवन की गुणवत्ता पर असर (Effects of lip cancer on quality of life) होता ही है। इस आर्टिकल में इसके बारे में विस्तार से बताने के साथ ही इसको मैनेज कैसे किया जाए इसके बारे में जानकारी दी जा रही है।
लिप कैंसर का जीवन की गुणवत्ता पर असर (Effects of lip cancer on quality of life)
मुंह के किसी भी हिस्से में कैंसर होने से लाइफ पर बुरा असर पड़ता है। यह मरीज की दैनिक दिनचर्या को कैसे प्रभावित करता है यह कैंसर की साइज उसकी लोकेशन और यह कितना गंभीर है इस पर निर्भर करता है, लेकिन परिस्थितियां कितनी भी कठिन क्यों ना हो आप उनसे लड़ने सीख ही लेते हैं। लिप कैंसर के इलाज के लिए सर्जरी, रेडिएशन थेरिपी और कीमोथेरिपी दी जाती है। कैंसर और इसका ट्रीटमेंट आपके खाने, बोलने और दिखने की अप्रोच में बदलाव कर देता है। लिप कैंसर का जीवन की गुणवत्ता पर असर (Effects of lip cancer on quality of life) कैसा होता है आइए जान लेते हैं।
और पढ़ें: ओरल कैंसर (Oral Cancer) क्या है? जानें इसके लक्षण और रोकथाम के उपाय।
लिप कैंसर का जीवन की गुणवत्ता पर असर: खाने में परेशानी (Eating difficulties)
सर्जरी के साथ होने वाला घाव या सूजन की वजह से चबाना और निगलना असहज हो जाता है। रेडिएशन थेरिपी से खाने का स्वाद मैटालिक या कड़वा हो सकता है। इसके साथ इसकी वजह से मुंह सूखने की समस्या भी हो सकती है। कुछ ट्रीटमेंट की वजह से मरीज को जी मिचलाने की समस्या हो सकती है। यहां तक कुछ लोग अपने दांतों को भी खो सकते हैं। इनमें से कई परेशानियों का इलाज हो सकता है और वे समय के साथ ठीक हो सकती हैं। कुछ छोटे से परिवर्तन आपको और बॉडी को पोषण देने में मदद करेंगे। जो निम्न हैं।
- निगलने में कठिनाई के चलते बडे मील्स लेने की जगह हर दो से तीन घंटे में छोटे छोटे मील लें।
- डायट में सॉफ्ट फूड्स जैसे कि सूप, बीन्स और अंडों को शामिल करें।
- पानी को अपने साथ रखें ताकि मुंह में नमी रहे।
- खाद्य पदार्थों में खुशबूदार मसाले और जड़ी बूटियों का उपयोग करें।
- तीखे भोजन को अवॉइड करें।
अगर कोई मरीज खाने में असमर्थ होता है तो डॉक्टर एक फीडिंग ट्यूब का उपयोग पोषण देने के लिए करते हैं। ऐसे में मरीज को खाना निगलना और चबाना नहीं पड़ता है।
लिप कैंसर का जीवन की गुणवत्ता पर असर: बोलने में परेशानी (Difficulties in talking)
लिप कैंसर की वजह से बोलने की क्षमता पर असर हो सकता है। यह लिप कैंसर की लोकेशन और ट्रीटमेंट के दौरान कितने टिशूज निकाले गए हैं। ऐसे में स्पीच और लैंग्वेज थेरेपिस्ट क्लियरली बोलने में मदद कर सकते हैं।
और पढ़ें: ओरल मेलिग्नेंट मेलेनोमा (Oral Malignant Melanoma) : कैंसर के इस प्रकार के बारे में जानते हैं आप?
लिप कैंसर का जीवन की गुणवत्ता पर असर: अपीरिएंस में बदलाव (Change in appearance)
लिप्स की सर्जरी लुक को प्रभावित कर सकती है। ऐसे में प्लास्टिक सर्जरी की मदद बोन्स और टिशूज को रिबिल्ड करवाया जा सकता है। ज्यादातर मामलों में बड़े घाव या धब्बे नहीं होते हैं और ये समय के साथ दिखाई देना बंद हो जाते हैं। इसलिए इनकी वजह से ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है।
लिप कैंसर का जीवन की गुणवत्ता पर असर: सेक्स लाइफ (Sex life) होती है प्रभावित
लिप कैंसर की वजह से पीड़ित और पार्टनर अपनी सेक्स लाइफ को लेकर भी चिंतिंत हो सकते हैं। क्योंकि ट्रीटमेंट की वजह से आने वाले शारीरिक बदलाव और तनाव सेक्स लाइफ को प्रभावित करने की वजह बनते हैं। इस बारे में अपने चिंताएं और भावनओं से शेयर करें। सेक्स की इच्छा में कमी आना स्वाभाविक है। गले लगना, हाथ पकड़ना, मसाज करना और दूसरे प्रकार के स्पर्श सेक्स के बिना नजदीक आने में मदद करेंगे।
किसी भी प्रकार का फिजिकल कॉन्टैक्ट जिसमें आप सहज हैं वह सुरक्षित है। ट्रीटमेंट के दौरान ओरल कैंसर को अवॉइड करना सही होगा। याद रखें कि सेक्शुअल कॉन्टैक्ट से कैंसर नहीं फैलता।
और पढ़ें: ओरल और ओरोफैरिंजीयल कैंसर में टारगेटेड ड्रग थेरेपी : कितनी कारगर, कितनी नहीं?
लिप कैंसर का जीवन की गुणवत्ता पर असर: इमोशनल हेल्थ (Emotional health) भी होती है प्रभावित
अपने परिवार, दोस्तों और अन्य लोगों की मदद लें ताकि आप अकेला महसूस न करें। ट्रीटमेंट प्रकिया से गुजरने के बाद मरीज कई प्रकार की भावनाएं महससू कर सकता है। उसे कैंसर के वापस आने की चिंता हो सकती है। अपनी बीमारी और उसके परिणाम से निपटने के लिए तनाव महसूस कर सकते हैं। अपने शरीर, स्वास्थ्य और जीवन में होने वाले परिवर्तनों के बारे में उदास या चिंतित महसूस करना भी आम है।
समय बीतने के साथ आपका मूड बेहतर हो सकता है। यदि ऐसा नहीं होता है, तो मदद मांगें। यदि आपके डॉक्टर को लगता है कि आपको अवसाद है, तो वे आपका इलाज कर सकते हैं या आपको किसी विशेषज्ञ के पास भेज सकते हैं। आप एक कैंसर सहायता समूह में शामिल हो सकते हैं या अन्य लोगों से जुड़ सकते हैं जिनके पास ऑनलाइन समूहों के माध्यम से समान अनुभव हैं। ऐसी स्थिति में मित्र और परिवार के सदस्य आपको आवश्यक व्यावहारिक सहायता प्रदान कर सकते हैं, जैसे कि यदि आप अस्पताल में हैं तो अपने घर की देखभाल करने में मदद करें। और जब आप कैंसर से व्यथित महसूस करते हैं तो वे भावनात्मक समर्थन दे सकते हैं।
और पढ़ें: ओवेरियन कैंसर के साथ रहना है कितना चुनौतीपूर्ण, जानिए यहां!
लिप कैंसर का जीवन की गुणवत्ता पर असर (Effects of lip cancer on quality of life) और इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
कैंसर के साथ अपने जीवन को आसान बनाने के लिए निम्न बातों का ध्यान मददगार हो सकता है।
- अपने चिकित्सक से अपने कैंसर के बारे में पूछें, जिसमें आपके उपचार के विकल्प और, यदि आप चाहें, तो पूर्वानुमान के बारे में भी पूछ सकते हैं। जैसे-जैसे आप कैंसर के बारे में अधिक जानेंगे, आप उपचार संबंधी निर्णय लेने में अधिक आश्वस्त हो सकते हैं।
- एक अच्छा लिसनर खोजें जो आपकी आशाओं और आशंकाओं के बारे में बात करने के लिए आपकी बात सुनने को तैयार हो। यह एक दोस्त या परिवार का सदस्य हो सकता है। परामर्शदाता, चिकित्सा सामाजिक कार्यकर्ता या कैंसर सहायता समूह भी सहायक हो सकते हैं।
- आपके ट्रीटमेंट से होने वाले संभावित साइड इफेक्ट्स की एक लिस्ट डॉक्टर से मांग लें ताकि आप इनको लेकर पहले से तैयार रहें और इनकी वजह से अनावश्यक तनाव ना लें।
- डॉक्टर से सुझाव लें कि कैसे कौन से स्टेप आप हेल्थ में सुधार करने के लिए उठा सकते हैं, जिससे कैंसर के वापस आने की संभावना कम हो सके
- अपने प्राइमरी केयर प्रोवाइडर (पीसीपी) के साथ अपने अपॉइंटमेंट्स को याद रखें जिससे जनरल हेल्थ केयर की मॉनिटरिंग हो सके। डॉक्टर द्वारा बताए गए फॉलो-अप एग्जाम और टेस्ट करवाएं।
- अन्य टेस्ट के लिए योजना बनाएं जिनकी भविष्य में आपको जरूरत पड़ सकती है, जैसे अन्य प्रकार के कैंसर के लिए अर्ली डिटेक्शन (स्क्रीनिंग) टेस्ट।
उम्मीद करते हैं कि आपको लिप कैंसर का जीवन की गुणवत्ता पर असर (Effects of lip cancer on quality of life) कैसा होता है इससे संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।