फंक्शन
ऑट्रिन कैप्सूल (Autrin Capsule) कैसे काम करता है?
ऑट्रिन कैप्सूल्स को फेरस फ्यूमरेट (ferrous fumarate) विटामिन बी 12 (Vitamin B12) और फॉलिक एसिड (folic acid) के कॉम्बिनेशन से तैयार किया जाता है। मुख्य रूप से इसमें विटामिन बी 12 (12 एमसीजी), फेरस फ्यूमरेट (300 एमजी) और 1.5 एमजी फॉलिक एसिड होता है। विटामिन और मिनरल की पूर्ति करने के लिए इस दवा का यूज किया जाता है। ऑट्रिन (Autrin) कैप्सूल का सेवन सिर्फ व सिर्फ डॉक्टरी सलाह के अनुसार ही करना चाहिए।
इस दवा को प्रेग्नेंसी, एनीमिया, शरीर में रेड ब्लड सेल्स के प्रोडक्शन के लिए, विटामिन बी12 डेफिशिएंसी, सेल्स डैमेज, एनीमिया या न्यूट्रिशन कमी के साथ, पर्निशियस एनीमिया, भोजन का एब्जॉर्प्शन ठीक से न होने की वजह से होने वाली कमियों व परेशानियों को दूर करने के लिए उपयोग की सलाह दी जाती है।
डोसेज
ऑट्रिन (Autrin) का सामान्य डोज क्या है?
कुछ मरीजों को एक ऑट्रिन कैप्सूल्स तो कुछ को दो दिए जाते हैं, लेकिन डॉक्टरी सलाह के अनुसार ही दवा का सेवन करना चाहिए।
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
सुझाए गई दवा से यदि कोई ज्यादा डोज ले लेता है तो उस स्थिति में डॉक्टरी सलाह जरूरी हो जाता है, कई मामलों में मेडिकल इमरजेंसी तक की जरूरत पड़ती है।
ऑट्रिन (Autrin) की खुराक मिस हो जाए तो क्या करूं?
ऑट्रिन कैप्सूल का सेवन भूलने पर खुराक की याद आते ही उसे लें। हालांकि, अगर आपकी अगली डोज का समय होने वाला है तो भूले हुए डोज की बजाए, अगली खुराक का सेवन पहले से तय किए गए समय पर करें। एक साथ दो खुराक का सेवन न करें।
[mc4wp_form id=’183492″]
और पढ़ें : Candiforce 200: कैंडिफोर्स 200 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
उपयोग
ऑट्रिन (Autrin) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
सामान्य तौर पर डॉक्टर इस दवा को खाली पेट लेने की सलाह देते हैं। खाना खाने के एक घंटे पहले या फिर खाना खाने के दो घंटे बाद इस दवा का सेवन करने की सलाह दी जाती है। ताकि बेहतर परिणाम मिल सके। इस दवा का सेवन पानी के साथ किया जाता है। दवा का सेवन करके 10 मिनटों तक सोने की सलाह नहीं दी जाती है। खाना के साथ यदि आप इस दवा का सेवन करते हैं तो संभावनाएं रहती हैं कि आपका पेट कहीं न बिगड़ जाए। इसलिए जरूरी है कि दवा का सेवन करने के पूर्व डॉक्टरी सलाह लेना चाहिए। वहीं डॉक्टर से बिना पूछे न तो दवा को शुरू करना चाहिए और न ही बंद करना चाहिए।
इन बीमारियों का इलाज करने के लिए ऑट्रिन (Autrin) का होता है इस्तेमाल
ऑट्रिन कैप्सूल के जरिए विभिन्न प्रकार की बीमारियों, समस्याओं और कमियों को ठीक किया जाता है।
- स्कर्वी
- घाव भरने के लिए
- टिशू रिपेयर के लिए
- फॉलिक एसिड की कमी होने के कारण मेगालोब्लास्टिक का इलाज करने के लिए
- एनीमिया का इलाज करने के लिए
- प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली समस्याएं
- एनीमिया
- रेड ब्लड सेल्स प्रोडक्शन
- विटामिन बी 12 की कमी
- सेल्स डैमेज
इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए डाॅक्टरी सलाह लें। हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
और पढ़ें : Acotiamide: अकोशियामाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
साइड इफेक्ट्स
ऑट्रिन (Autrin) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
संभावनाएं हैं कि ऑट्रिन कैप्सूल का सेवन करने से विभिन्न प्रकार की समस्याएं हो सकती हैं। शरीर में होने वाले बदलाव को लेकर जरूरी है कि जल्द से जल्द डॉक्टरी सलाह ली जाए। यदि डॉक्टरी सलाह न ली जाए तो मामला और बिगड़ सकता है। दवा का सेवन करने से होने वाले साइड इफेक्ट्स ;
- काला और हरा मल
- फ्लशिंग और रेडनेस ऑफ स्किन
- डायरिया
- एनोरेक्सिया (Anorexia)
- एब्डॉमिनल क्रैंपिंग
- जी मिचलाना
- उल्टी
- पेट में असहज महसूस करना
- एलर्जिक रिएक्शन
- कैपहेल्गिया (Cephalalgia)
- सिर दर्द
- साइड और लोअर बैक पेन
- स्टमक क्रैंप्स
- एलर्जिक रिएक्शन
- एब्डॉमिनल डिस्टेंशन
- कड़वा स्वाद
- नींद का पैटर्न बदलना
- एकाग्र करने में परेशानी
- इरीटेशन
- मेंटल डिप्रेशन और कंफ्यूजन
- कब्जियत
- भूख में कमी
- लगातार वजन का बढ़ना
- खुजली और माइल्ड रैशेज
और पढ़ें : Becosules z: बीकासूल जेड क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
सावधानियां और चेतावनी
ऑट्रिन (Autrin) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?
ऑट्रिन कैप्सूल्स का सेवन करने के पूर्व जरूरी है कि डॉक्टरी सलाह ली जाए। वर्तमान में आप जितनी दवाओं का सेवन करते हैं उसके बारे में डॉक्टर को बताना जरूरी होता है। इतना ही नहीं यदि आप विटामिन, हर्बल सप्लिमेंट्स लेते हैं। आपको एलर्जी, पूर्व की कोई बीमारी, प्रेग्नेंसी या हाल में सर्जरी होने वाली हो इनके बारे में डॉक्टर को जरूर बताना चाहिए। वहीं उनके कहे अनुसार दवा का सेवन करना चाहिए। कुछ हेल्थ कंडिशन में संभावनाएं रहती हैं कि दवा सुचारू रूप से काम न करें। हमेशा डॉक्टरी सलाह के अनुसार ही दवा का सेवन करें। दवा का सेवन करने से स्थिति में सुधार होता है तब और स्थिति बिगड़ती है तो उस स्थिति में डॉक्टर को अपडेट देते रहें। इन मामलों में बरतें सावधानी, जैसे ;
- चाय व कॉफी का सेवन न करें
- मिल्क, चीज व दही जैसे डेयरी प्रोडक्ट का सेवन करने से पहरेज करें
- मछली, मीट, ब्रेड और दाल का सेवन करने से परहेज करना चाहिए
- बाॅवेल प्रॉब्लम
- ब्रेस्टफीडिंग
- कोलाइटिस
- क्रॉन डिजीज
- डाइवर्टीकुलिटिस
- इस दवा से यदि एलर्जी हो तो इसका कतई सेवन न करें
- पानी पीते रहें, शरीर में पानी की कमी न होने दें
- फॉलिक एसिड की कमी होने पर
- इस दवा का सेवन जो कर रहा है यदि उसी की तरह किसी और व्यक्ति में लक्षण दिखे तो उसे बिना डॉक्टरी सलाह के यह दवा नहीं देनी चाहिए।
ड्राइविंग और हैवी मशीनरी चलाने के संबंध में : इस दवा सेवन करने पर यदि आपका सिर चकराए, नींद न आए और सिर दर्द जैसे लक्षण महसूस हो तो उन स्थिति में बेहतर यही होगा कि आप ड्राइविंग न करें और हेवी मशीनरी ऑपरेट न करें। ऑट्रिन कैप्सूल का सेवन कर गाड़ी चलाने से संभावनाएं रहती है कि आपको सुस्ती आने के साथ चक्कर और ब्लड प्रेशर कम हो सकता है।
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान ऑट्रिन (Autrin) को लेना सुरक्षित है?
गर्भवती महिलाओं की बात करें तो ऑट्रिन कैप्सूल कुछ मामलों में गर्भवती महिलाओं को दिया जा सकता है, लेकिन ऐसे मरीजों पर खास निगरानी भी रखी जाती है। विटामिन बी 12 बेहद ही खास मामलों में मरीजों को दिया जाता है। शिशु को दूध पिलाने वाली महिलाओं के केस में भी यह एहतियात बरती जाती है।
और पढ़ें : Veltam Plus: वेलटम प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां ऑट्रिन (Autrin) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
यदि आप एक ही समय पर ऑट्रिन के साथ अन्य दवाओं का सेवन करते हैं तो संभावनाएं रहती हैं कि दवा ठीक से काम न करे। साथ ही साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में सही यही है कि आप दवा का सेवन करने से पहले यदि आप अन्य दवा, विटामिन या हर्बल सप्लीमेंट लेते हैं तो उसके बारे में डॉक्टर को जरूर बताएं। ऐसे में आपका डॉक्टर ड्रग्स के कारण होने वाले रिएक्शन को रोकने में आपकी मदद कर सकता है।
इन दवाओं के साथ हैं रिएक्शन की संभावनाएं
- एसीटेमिनोफिन (Acetaminophen)
- एलबूटेरोल (Albuterol)
- आर्सेनिक ट्राइऑक्साइड (Arsenic trioxide)
- क्लोरमफेनिकोल (Chloramphenicol)
- डिफरोक्सामाइन (Deferoxamine)
क्या ऑट्रिन (Autrin) भोजन या एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन करती है?
दवा का सेवन करने के साथ शराब का सेवन न करें, खासतौर पर जब आपको एलकोहलिक सिरोसिस हो। यदि आप नियमित तौर पर शराब का सेवन करते हैं तो उस मामले में डॉक्टरी सलाह जरूर लें।
क्या ऑट्रिन (Autrin) हेल्थ कंडिशन को प्रभावित कर सकती है?
यदि आप निम्न हेल्थ कंडिशन से जूझ रहे हैं तो आपको इस दवा का सेवन कतई नहीं करना चाहिए।
- एलर्जिक रिएक्शन
- ऐसे लोग जिनमें आयरन की अधिक मात्रा हो
- दवा से रिएक्शन
- किडनी की बीमारी
और पढ़ें : Acenext P: एसनेक्स्ट पी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
स्टोरेज
ऑट्रिन (Autrin) को कैसे करूं स्टोर?
ऑट्रिन कैप्सूल को ठंडे व सूखे क्षेत्र में रखना चाहिए। ध्यान रखना चाहिए कि इसे ओरिजनल पैकेजिंग से न निकाला जाए। कोशिश यही रहनी चाहिए कि इस दवा को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें। इस दवा को सूर्य की सीधी किरणों से भी बचाकर रखना चाहिए। दवा के निष्पादन की बात करें तो उसके लिए फार्मासिस्ट से बात करें। दवा के एक्सपारयरी होने के पूर्व ही इसका सेवन करें। दवा को टॉयलेट में फ्लश न करें इससे प्रकृति को नुकसान पहुंच सकता है।
ऑट्रिन (Autrin) किस रूप में उपलब्ध है?
- कैप्सूल
[embed-health-tool-bmi]