backup og meta

Pancreatin+Dimethicone/Polydimethylsiloxane : पैंक्रियेटिन+डायमेथीकॉन/ पॉलीडाइमिथाइलसिलोक्सेन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Pancreatin+Dimethicone/Polydimethylsiloxane : पैंक्रियेटिन+डायमेथीकॉन/ पॉलीडाइमिथाइलसिलोक्सेन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

उपयोग

पैंक्रियेटिन+डायमेथीकॉन/ पॉलीडाइमिथाइलसिलोक्सेन (Pancreatin+Dimethicone/Polydimethylsiloxane) का इस्तेमाल किस लिए होता है?

यह दो दवाइयों का कॉम्बिनेशन है। पैंक्रियेटिन एक डाइजेस्टिव एंजायम है, जो भोजन के पाचन में मदद करता है। डायमेथीकॉन एक एंटीफोमिंग दवा है, जो गैस के बुलबुलों को विघटित करती है। इससे गैस पास करने में आसानी होती है। इसके अलावा, यह फैटी फूड्स को डाइजेस्ट करने में मदद करता है। पैंक्रियेटिन पैंक्रियेटिक एंजायम ट्रिप्सिन (trypsin), अमाइलेज (amylase) और लिपेज (lipase) से मिलकर बना है। ट्रिप्सिन हाइड्रोलाइज प्रोटीन को ओलिगोपेपटाइड्स (oligopeptides), अमाइलेज हाइड्रोलाइज स्टार्च को ओलिगोसैकराइड्स और डाइसैकराइड माल्टोज (disaccharide maltose) में और लिपेज हाइड्रोलाइज ट्राइग्लिसराइड को फैटी एसिड और ग्लिस्रॉल में बदलता है। बॉडी की प्रक्रिया के लिए जरूरी पैंक्रियेटिक एंजायम्स की जरूरत होती है, जिसका रिप्लेसमेंट पैंक्रियेटिन करता है।

एक्टिवेटेड डायमेथीकॉन पॉलीडाइमिथाइलसिलोक्सेन और सिलिकॉन का एक मिश्रण होता है। यह एक एंटीफोमिंग एजेंट की तरह कार्य करता है। जैसाकि ऊपर पहले ही बता दिया गया है कि यह गैस के बुलबुलों को विघटित करता है, जिससे गैस पास करने में आसानी होती है। इसका इस्तेमाल आप इन कंडिशन में कर सकते हैं :

  • अपच
  • भूख न लगना
  • पेट भरा भरा महसूस होना
  • ब्लोटिंग

और पढ़ें : Ecosprin Tablet: इकोस्प्रिन (एस्प्रिन) टैबलेट क्या है?

पैंक्रियेटिन+डायमेथीकॉन/पॉलीडाइमिथाइलसिलोक्सेन (Pancreatin+Dimethicone/Polydimethylsiloxane) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

  • इस कॉम्बिनेशन को इस्तेमाल करने के लिए बेहतर होगा कि आप दवा के लेबल पर छपे दिशा निर्देशों का पालन करें। इससे अधिकतम फायदा प्राप्त करने के लिए समय-समय पर इसके डोज में बदलाव कर सकता है। बिना डॉक्टर की सलाह के इस कॉम्बिनेशन का बड़ा डोज या लंबी अवधि तक सेवन न करें।
  • पैंक्रियेटिन को भोजन या स्नैक्स के साथ उपयोग किया जा सकता है।
  • इस कॉम्बिनेशन का सेवन एक गिलास पाने के साथ करें।
  • अपने मुंह में दवा को रोककर न रखें। ऐसा करने से यह आपके मुंह के अंदर जलन पैदा कर सकती है।
  • पैंक्रियेटिन+डायमेथीकॉन/ पॉलीडाइमिथाइलसिलोक्सेन कॉम्बिनेशन को चबाएं और तोड़ें नहीं। दवा को पूरा निगल जाएं।
  • इस बात का खास ध्यान रखें कि यह दवा आपकी स्थिति सुधारने में मदद कर रही है। इस दौरान आपको नियमित रूप से ब्लड टेस्ट कराना पड़ सकता है। हालांकि, आपको लक्षणों में सुधार होने का अनुभव न हो, लेकिन डॉक्टर ब्लड टेस्ट के माध्यम से आपकी स्थिति में हुए सुधार का आंकलन कर सकता है।

और पढ़ें : Pancreatin : पैंक्रियेटिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

पैंक्रियेटिन+डायमेथीकॉन/ पॉलीडाइमिथाइलसिलोक्सेन (/Polydimethylsiloxane) को कैसे स्टोर करना चाहिए?

पैंक्रियेटिन+डायमेथीकॉन/ पॉलीडाइमिथाइलसिलोक्सेन को स्टोर करने का सबसे बेहतर तरीका है इसे कमरे के तापमान पर रखना। इसे सूर्य की सीधी किरणों और नमी से दूर रखें। दवा को खराब होने से बचाने के लिए आपको पैंक्रियेटिन +डायमेथीकॉन/ पॉलीडाइमिथाइलसिलोक्सेन को बाथरूम या फ्रीजर में नहीं रखना है। पैंक्रियेटिन + डायमेथीकॉन/ पॉलीडाइमिथाइलसिलोक्सेन के अलग-अलग ब्रांड्स को अलग तरीकों से स्टोर किया जाता है। इसे रखने से पहले सबसे बेहतर होगा कि आप दवा के पैकेज पर छपे निर्देशों को पढ़ लें या फार्मासिस्ट से पूछें। सुरक्षा की दृष्टि से सभी दवाइयों को अपने बच्चों और पेट्स से दूर रखें। जब तक कहा न जाए तब तक सुरक्षा की दृष्टि से आपको पैंक्रियेटिन +डायमेथीकॉन/ पॉलीडाइमिथाइलसिलोक्सेन को टॉयलेट या नाली में नहीं बहाना है। आवश्यकता न रहने या एक्सपायरी की स्थिति में दवा का समुचित तरीके से निस्तारण जरूरी है। सुरक्षित तरीके से इसका निस्तारण करने के लिए अपने फार्मासिस्ट से सलाह लें।

और पढ़ें : Betamethasone valerate: बीटामेथाजोन वैलरेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

पैंक्रियेटिन+डायमेथीकॉन/ पॉलीडाइमिथाइलसिलोक्सेन (Pancreatin+Dimethicone/Polydimethylsiloxane) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

निम्नलिखित स्थितियों में इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें:

  • यदि आपको पैंक्रियेटिन +डायमेथीकॉन/ पॉलीडाइमिथाइलसिलोक्सेन के किसी पदार्थ या अन्य किसी दवा से एलर्जी है।
  • यदि आपको अतिसंवेदनशीलता की समस्या है।
  • यदि आप प्रेग्नेंट या गर्भधारण की योजना बना रही हैं।
  • यदि आपको लिवर से जुड़ी हुई कोई समस्या है।
  • यदि सर्जरी के माध्यम से आपकी पेनक्रियाज को निकाल दिया गया हो।
  • यदि सर्जरी के माध्यम से आपके पेट के किसी हिस्से को निकाल दिया गया हो।

और पढ़ें : Dimethicone : डायमेथीकॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

पैंक्रियेटिन+डायमेथीकॉन/ पॉलीडाइमिथाइलसिलोक्सेन (Pancreatin+Dimethicone/Polydimethylsiloxane) को प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान लेना सुरक्षित है?

अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने पैंक्रियेटिन ने इसे प्रेग्नेंसी कैटेगरी-C में रखा है। हालांकि, यह अजन्मे शिशु को नुकसान पहुंचा सकती है या नहीं, इस संबंध में अधिक जानकारी नहीं है। यदि आप प्रेग्नेंट हैं तो बिना डॉक्टर की सलाह के इस कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल न करें।

ब्रेस्टफीडिंग के दौरान यह कॉम्बिनेशन मां के दूध के जरिए शिशु की बॉडी में प्रवेश करता है या नहीं, इस संबंध में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। सुरक्षा की दृष्टि से स्तनपान के दौरान किसी भी दवा का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह अवश्य लें।

और पढ़ें : Zolpidem : जोल्पिडेम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

पैंक्रियेटिन+डायमेथीकॉन/ पॉलीडाइमिथाइलसिलोक्सेन  (Pancreatin+Dimethicone/Polydimethylsiloxane) के साइड इफेक्ट्स क्या हैं?

पैंक्रियेटिन+डायमेथीकॉन/ पॉलीडाइमिथाइलसिलोक्सेन से आपको निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं:

हालांकि, हर व्यक्ति को इन साइड इफेक्ट्स का अनुभव नहीं होता है। उपरोक्त साइड इफेक्ट्स के अलावा भी इस कॉम्बिनेशन के अन्य दुष्प्रभाव हो सकते हैं, जिन्हें ऊपर सूचीबद्ध नहीं किया गया है। यदि आप इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर चिंतित हैं तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें।

और पढ़ें : Levonorgestrel (oral): लिवोनोगेस्ट्रल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

पैंक्रियेटिन+डायमेथीकॉन/ पॉलीडाइमिथाइलसिलोक्सेन  (Pancreatin+Dimethicone/Polydimethylsiloxane) के साथ कौन सी दवाइयां रिएक्शन कर सकती हैं?

निम्नलिखित दवाइयों के साथ यह दवा रिएक्शन कर सकती है:

  • एंटासिड्स दवाइयां, जिनमें कैल्शियम या मैग्नीशियम हो।
  • आयरन की दवाइयां, इससे इस कॉम्बिनेशन का बॉडी में सोखना कम हो जाता है, जिससे इनकी प्रभाविकता घट जाती है।
  • एलेव (नेप्रोक्सेन) Aleve (naproxen)
  • एलेज्रा (फेक्सोफेनाडीन) Allegra (fexofenadine)
  • एम्बिएन (जोल्पिडेम) Ambien (zolpidem)
  • एस्पिरिन (कम स्ट्रेंथ वाली) Aspirin Low Strength (aspirin)
  • बेटाइन (betaine)
  • सीओक्यू10 (यूबिक्युनोन) CoQ10 (ubiquinone)
  • फिश ऑयल (ओमेगा-3 पॉलीसैचुरेटेड फैटी एसिड्स) Fish Oil (omega-3 polyunsaturated fatty acids)
  • एल-केरनिटाइन (लेवोकारनिटाइन) L-Carnitine (levocarnitine)
  • लिपिटोर (एटोरवास्टेटिन) Lipitor (atorvastatin)
  • पेनक्रेलिपेज (pancrelipase)
  • पैरासिटामोल (एसिटामिनोफेन) Paracetamol (acetaminophen)
  • प्रोबायोटिक फॉर्मूला
  • टायलेनोल (एसिटामिनोफेन) Tylenol (acetaminophen)
  • वेलियम (डिआजेपेम)Valium (diazepam)
  • विटामिन बी कॉम्पलैक्स 100
  • विटामिन बी12 (साइनोकोबालेमिन) Vitamin B12 (cyanocobalamin)
  • विटामिन बी6 Vitamin B6 (pyridoxine)
  • विटामिन सी
  • विटामिन डी3
  • व्यावेनेज (लिस्डेक्सेमाफेटामाइन) Vyvanse (lisdexamfetamine)
  • एक्सनेक्स (एल्प्रोजोलेम) Xanax (alprazolam)
  • जिंक सल्फेट

उपरोक्त दवाइयों के अलावा भी कुछ ऐसी दवाइयां हो सकती हैं, जो इस कॉम्बिनेशन के साथ मिलकर रिएक्शन कर सकती हैं। यदि आप इसके रिएक्शन को लेकर चिंतित हैं तो अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह अवश्य लें।

और पढ़ें : Benidipine : बेनिडिपाइन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

क्या एल्कोहॉल के साथ पैंक्रियेटिन+डायमेथीकॉन/ पॉलीडाइमिथाइलसिलोक्सेन (Pancreatin + Dimethicone/Polydimethylsiloxane) का इस्तेमाल सुरक्षित है?

एल्कोहॉल के साथ किसी भी दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना आवश्यक है। पैंक्रियेटिन +डायमेथीकॉन/ पॉलीडाइमिथाइलसिलोक्सेन का एल्कोहॉल के साथ सेवन सुरक्षित है या नहीं, इस संबंध में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। सुरक्षा के लिहाज से एल्कोहॉल के साथ इसका सेवन न करें।

[mc4wp_form id=’183492″]

पैंक्रियेटिन+डायमेथीकॉन/ पॉलीडाइमिथाइलसिलोक्सेन (Pancreatin+Dimethicone/Polydimethylsiloxane) का हेल्थ पर क्या असर पड़ सकता है?

यह कॉम्बिनेशन आपकी मौजूदा हेल्थ पर असर डाल सकता है या दवा के कार्य करने का तरीका परिवर्तित हो सकता है। हालांकि, पैंक्रियेटिन+डायमेथीकॉन/ पॉलीडाइमिथाइलसिलोक्सेन ज्यादातर लोगों के लिए सुरक्षित माना जाती है। इसका सेवन डॉक्टर की सलाह पर किया जाना चाहिए। कई मामलों में यह फाइब्रोसिंग कोनोपैथी जैसे नुकसान पहुंचाता है। यह बोवेल की एक ऐसी समस्या है, जब गट का एक हिस्सा सिकुड़ जाता है। यदि इस कॉम्बिनेशन का सेवन करने के दौरान लगातार किसी भी समस्या के लक्षण नजर आते हैं तो आप तुरंत अपने डॉक्टर को सूचित करें। इसके अतिरिक्त, यदि आपको लगातार पेट दर्द का अनुभव होता है तो तत्काल अपने डॉक्टर से सलाह लें।

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

आपात या ओवरडोज की स्थिति में तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर या आपातकालीन सेवा से संपर्क करें।

पैंक्रियेटिन+डायमेथीकॉन/ पॉलीडाइमिथाइलसिलोक्सेन (Pancreatin+Dimethicone/Polydimethylsiloxane) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?

पैंक्रियेटिन+डायमेथीकॉन/ पॉलीडाइमिथाइलसिलोक्सेन का डोज मिस हो जाता है तो जल्द से जल्द इसे लें। हालांकि, यदि आपका अगली खुराक का समय नजदीक आ गया है तो भूले हुए डोज को न खाएं। पहले से तय नियमित डोज को लें। एक बार में दो खुराक न लें।

हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सा सलाह, निदान या इलाज मुहैया नहीं कराता है।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

https://www.medicineindia.org/pharmacology-for-generic/1539/pancreatin-dimethicone

https://www.rxlist.com/pancreatin/supplements.htm

https://www.drugs.com/mtm/pancreatin.html

https://www.webmd.com/drugs/2/drug-18321/dimethicone-topical/details

https://www.drugs.com/sfx/pancreatin-side-effects.html

Accessed 11 Feb, 2020

 

Current Version

28/05/2020

Sunil Kumar द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

Updated by: Shikha Patel


संबंधित पोस्ट

Combiflam Tablet: कॉम्बिफ्लेम टेबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां

Ascoril Syrup : एस्कोरिल सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist


Sunil Kumar द्वारा लिखित · अपडेटेड 28/05/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement