के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
एलास्पेन (Alaspan) टैबलेट एंटीथिस्टेमाइंस (antihistamines ) ग्रुप से संबंधित है। एलास्पेन का उपयोग एलर्जी की समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। एलर्जिक कंडिशन में इचिंग, स्वेलिंग और रैशेज शामिल है। एलर्जिक कंडिशन में इम्यून सिस्टम हाइपरसेंसिटिव हो जाता है। जिससे वातावरण के कण आदि शरीर में समस्या पैदा करते हैं। इस कारण से हे फीवर, फूड एलर्जी, अस्थमा आदि समस्याएं पैदा हो सकती हैं। ये टैबलेट कॉमन एलर्जी के लक्षण जैसे कि छींक, आंखों से पानी आने की समस्या, पित्ती या फिर बहती नाक की समस्या से राहत दिलाती है। आपको इस टैबलेट की अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।
एलास्पेन (Alaspan) टैबलेट में मुख्य रूप से लोरैटैडाइन (Loratadine) पाया जाता है। लोरैटैडाइन (Loratadine) शरीर में नैचुरल कैमिकल हिस्टेमाइन (Histamine) के प्रभाव को कम करने का काम करता है। हिस्टेमाइन (Histamine) के कारण छींक, इचिंग के साथ ही आंखों से पानी आने की समस्या और नाक बहने की समस्या होती है। क्रोनिक स्किन रिएक्शन (chronic skin reactions) से राहत दिलाने का काम भी लोरैटैडाइन करता है। अगर आपको डॉक्टर एलास्पेन खाने की सलाह दें, तभी इसका सेवन करें।
और पढ़ें : Cyra D: सायरा डी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
एलास्पेन (Alaspan) का डोज बीमारी की जांच करने के बाद डॉक्टर तय करता है। डॉक्टर पेशेंट को दिन में एक या दो बार डोज लेने की सलाह दे सकता है। अगर पेशेंट को एलर्जी से अधिक समस्या हो रही है तो डोज में परिवर्तन भी किया जा सकता है। एलास्पेन (Alaspan) का डोज बिना डॉक्टर की सलाह के न लें। बच्चों में इस दवा का यूज कैसे करना है, इस बारे में डॉक्टर से जानकारी जरूर लें।
वयस्कों के लिए एलास्पेन (Alaspan) टैबलेट का एक दिन का डोज – 10 एमजी
2 से 5 साल के बच्चों के लिए एलास्पेन (Alaspan) टैबलेट का एक दिन का डोज – 5 एमजी
6 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए डोज – 10 एमजी (ओरली)
एलास्पेन (Alaspan) टैबलेट का डोज अधिक लेने पर बॉडी में कुछ साइड इफेक्ट्स भी दिख सकते हैं। अगर गलती से आपने ऐसा किया है तो तुरंत डॉक्टर से इस बारे में बात करें। किसी भी दवा के ओवरडोज से जान का खतरा भी हो सकता है। सही समय पर ट्रीटमेंट मिल जाए तो पेशेंट को गंभीर समस्या से बचाया जा सकता है। बेहतर होगा कि आप दवा का डोज जितना डॉक्टर ने बताया है, उतना ही लें। दवा का कम या फिर ज्यादा डोज आपके शरीर के लिए उपयुक्त नहीं है।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।