उपयोग
क्लोरफेनीरामिन+फीनाइलेफ्रीन (Chlorpheniramine+Phenylephrine) का इस्तेमाल किस लिए होता है?
क्लोरफेनीरामिन+फीनाइलेफ्रीन का कॉम्बीनेशन सामान्य सर्दी, फ्लू, एलर्जी या अन्य सांस की बीमारियां (जैसे साइनस, ब्रोंकाइटिस) के कारण होने वाले लक्षणों से राहत पाने के लिए किया जाता है। ये दवा एंटीहिस्टामाइन है जो शरीर में हिस्टामाइन नामक केमिकल को रिलीज होने से रोकता है। शरीर में हिस्टामाइन के उत्पादन से ही अस्थमा या सांस संबंधी परेशानियां होने की संभावना होती है। ये दवा सर्दी के लक्षण जैसे लालिमा, वॉट्री आईज (आंख से पानी आना), गले, आंख, नाक, स्किन पर खुजली, खांसी, नाक बहना और छींकने से राहत प्रदान करता है। इसके अलावा यह दवा अन्य उपयोगों के लिए भी निर्धारित की जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से बात करें।
मुझे क्लोरफेनीरामिन+फीनाइलेफ्रीन (Chlorpheniramine+Phenylephrine) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
- इस दवा को बिल्कुल उस तरह लें जैसे आपके डॉक्टर ने इसे आपके लिए रिकमेंड किया है। डोज को खुद से न तो कम करे और न ही बढ़ाएं। सर्दी के लिए दवा बहुत कम समय के लिए बस तब तक ली जाती हैं जब तक इसके लक्षण दूर न हो जाएं।
- इस दवा को चार साल से कम के बच्चे को न दें। अपने बच्चे को कोल्ड और कफ की दवा देने के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से परामर्श लें। बच्चे को ये दवा देने से उसकी जान भी जा सकती है।
- कभी भी बच्चे को सुलाने के लिए एंटीहिस्टामाइन दवा न दें।
- दवा को पीसकर या चबाकर न लें। इसे पानी से निगल कर लें। अगर आप लिक्विड दवा ले रहे हैं तो इसे ठीक तरह से मापें। इसके लिए घरेलू चम्मच का इस्तेमाल न करें। प्रत्येक डोज को पीने से पहले बोतल को अच्छे से हिला लें।
- दवा को 7 दिनों तक लेने के बाद अगर आपको लक्षण में किसी तरह का कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है तो इसे लेकर डॉक्टर से कंसल्ट करें।
- अगर आपकी कोई सर्जरी होने वाली है और आप सर्दी के लिए ये दवा ले रहे हैं तो इसकी जानकारी अपने डॉक्टर को जरूर दें।
- दवा को खाना खाने से पहले या खाना खाने के साथ भी ले सकते हैं। अगर दवा खाने से आपका पेट खराब हो रहा है तो इसे खाने के साथ ही लें।
क्लोरफेनीरामिन+फीनाइलेफ्रीन (Chlorpheniramine+Phenylephrine) को कैसे स्टोर करूं?
क्लोरफेनिरामिन+फीनाइलेफ्रीन को स्टोर करने का सबसे बेहतर तरीका है इसे कमरे के तापमान पर रखना। इसे सूर्य की सीधी किरणों और नमी से दूर रखें। दवा को खराब होने से बचाने के लिए आपको क्लोरफेनिरामिन+फीनाइलेफ्रीन को बाथरूम या फ्रिज में नहीं रखना है। क्लोरफेनिरामिन+फीनाइलेफ्रीन के अलग-अलग ब्रांड्स को अलग तरीकों से स्टोर किया जाता है। इसे रखने से पहले सबसे बेहतर होगा कि आप दवा के पैकेज पर छपे निर्देशों को पढ़ लें या फार्मासिस्ट से पूछें। सुरक्षा की दृष्टि से सभी दवाइयों को अपने बच्चों और जानवरों से दूर रखें।
यह भी पढ़ें: गर्मियों में ही नहीं बच्चे को सर्दी में भी हो सकता है हीट स्ट्रोक
सावधानियां और चेतावनी
क्लोरफेनीरामिन+फीनाइलेफ्रीन (Chlorpheniramine+Phenylephrine) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?
निम्नलिखित परिस्थितियों में अपने डॉक्टर से सलाह लें:
- यदि आप प्रेग्नेंट या ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं। प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग में आपको सिर्फ उन्हीं दवाइयों का सेवन करना चाहिए, जिनकी सलाह डॉक्टर द्वारा दी गई हो।
- यदि आप किसी अन्य दवा का सेवन कर रहे हैं। इसमें बिना डॉक्टर की सलाह पर मार्केट में खरीद के लिए उपलब्ध हर्बल और कॉम्प्लिमेंट्री जैसी दवाइयां शामिल हैं।
- यदि आपको क्लोरफेनिरामिन, फीनाइलेफ्रीन या किसी अन्य दवा के एक्टिव या इनएक्टिव इनग्रीडिएंट से एलर्जी हो।
- यदि आपको कोई बीमारी, डिसऑर्डर या मेडिकल कंडिशन हो खासतौर पर सांस संबंधित परेशानी जैसे अस्थमा, डायबिटीज, गलूकोमा, हृदय रोग, हाई ब्लड प्रेशर, किडनी रोग, लिवर रोग, सीजर, अल्सर, ओवरएक्टिव थायरॉइड, यूरीन में दिक्कत होना आदि।
- इस दवा को लेने के बाद आपको चक्कर आ सकते हैं। अगर आप लेटे हैं और चक्कर आने की समस्या है, तो अचानक उठने की बजाए धीरे-धीरे उठें।
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान क्लोरफेनीरामिन+फीनाइलेफ्रीन (Chlorpheniramine+Phenylephrine) को लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान रेबामिपाइड लेना कितना सुरक्षित है, इसको लेकर अभी तक पर्याप्त अध्ययन नहीं किए गए हैं। इस दवा को लेने से पहले इसके संभावित फायदों और नुकसान का आंकलन करने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के मुताबिक, रेबामिपाइड प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी में ‘C’ में है।
FDA प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी की लिस्ट नीचे दी गई है:
- A=No risk (कोई खतरा नहीं)
- B=No risk in some studies (कुछ अध्ययनों में खतरा पाया गया)
- C=There may be some risk, (कुछ खतरे हो सकते हैं)
- D=Positive evidence of risk, (खतरे के पॉजिटिव एविडेंस मौजूद हैं)
- X=Contraindicated, (कॉन्ट्रेनडिकेटेड)
- N=Unknown (पता नहीं)
यह भी पढ़ें: गर्भपात के बाद प्रेग्नेंसी में किन बातों का रखना चाहिए ख्याल?
साइड इफेक्ट्स
क्लोरफेनीरामिन+फीनाइलेफ्रीन (Chlorpheniramine+Phenylephrine) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
क्लोरफेनीरामिन+फीनाइलेफ्रीन का इस्तेमाल करते समय अगर आपको किसी भी तरह की तकलीफ होती है तो तुरंत अपने डॉक्टर या नजदीकी अस्पताल के इमेरजेंसी वॉर्ड में संपर्क करें। क्लोरफेनीरामिन+फीनाइलेफ्रीन से आपको निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं:
- कब्ज
- दस्त
- तंद्रा
- मुंह, नाक या गला सूखना
- सिर दर्द
- भूख में कमी
- चक्कर आना
- आलस आना
- जी मिचलाना
- घबराहट या चिंता
- नींद न आना
- बहुत ज्यादा नींद आना
- पेट खराब रहना
- उल्टी
- कमजोरी
इस दवा को लेने से निम्नलिखित गंभीर साइड इफेक्ट्स होते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें:
- मूड में बदलाव (भ्रम, मतिभ्रम)
- कानों में आवाज होना
- यूरिन में दिक्कत होना
- साफ दिखाई न देना
- दिल की धड़कन तेज या अनियमित रहना
- दौरा
- गंभीर चक्कर
- कंपकंपी
उपरोक्त दुष्परिणाम के अलावा भी कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जिन्हें ऊपर बताया नहीं गया है। यदि आप साइड इफेक्ट्स को लेकर किसी भी प्रकार की चिंता में हैं तो डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
यह भी पढ़ें: यूरिन, ब्लड टेस्ट और अल्ट्रासाउंड से लगाएं प्रेग्नेंसी का पता
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां क्लोरफेनीरामिन+फीनाइलेफ्रीन (Chlorpheniramine+Phenylephrine) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
आप फिलहाल जिन दवाओं का सेवन कर रहे हैं उनके साथ क्लोरफेनीरामिन+फीनाइलेफ्रीन रिएक्शन कर सकती है। इससे दवा का असर प्रभावित हो सकता है व गंभीर दुष्परिणाम होने की संभावना भी बढ़ती है।
निम्नलिखित दवाइयां क्लोरफेनीरामिन+फीनाइलेफ्रीन के साथ रिएक्शन कर सकती हैं:
- नींद की गोलियां (Sleeping pills)
- उच्च रक्तचाप की दवाइयां (जैसे, गुआनेथिडीन, बीटा ब्लॉकर्स जैसे मेटोपोलोल)
- नार्कोटिक पेन मेडिसिन (Narcotic pain medicine)
- चिंता, अवसाद या दौरे की दवाइयां
- एंटीडिप्रेसेंट (जैसे, वेनालाफैक्सिन, टीसीए जैसे कि एमिट्रिप्टिलाइन)।
क्या क्लोरफेनीरामिन+फीनाइलेफ्रीन (Chlorpheniramine+Phenylephrine) फूड या एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन करती है?
किसी खास डायट या एल्कोहॉल के साथ क्लोरफेनीरामिन+फीनाइलेफ्रीन का सेवन किया जाए, तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकता हैा। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।
क्या क्लोरफेनीरामिन+फीनाइलेफ्रीन (Chlorpheniramine+Phenylephrine) हेल्थ पर क्या असर डालती है?
आपकी हेल्थ को प्रभावित कर सकती है। बॉडी में इसके गंभीर रिएक्शन हो सकता है या दवा के कार्य करने के तरीके में बदलाव आ सकता है। इस स्थिति में यह बेहद ही जरूरी है कि आप अपनी मौजूदा मेडिकल कंडीशन की जानकारी डॉक्टर को दें। विशेषकर निम्नलिखित परिस्थितियों में यह और भी जरूरी हो जाता है:
- अस्थमा
- डायबिटीज
- ग्लूकोमा
- हृदय रोग
- हाई ब्लड प्रेशर
- किडनी रोग
- लिवर रोग
- सीजर
- अल्सर
- ओवरएक्टिव थायराइड
- यूरीन में दिक्कत
यह भी पढ़ें: ब्रांड और जेनेरिक दवाओं में कौन सी है ज्यादा असरदार, पढ़ें
डोसेज
यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह का विकल्प न मानें। किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
क्लोरफेनीरामिन+फीनाइलेफ्रीन (Chlorpheniramine+Phenylephrine) की वयस्कों के लिए क्या डोज है?
एलर्जी रिनाइटिस
3.5 मिलीग्राम क्लोरफेनीरामिनय/10 मिलीग्राम फीनाइलेफ्रीन ओरल टैबलेट: 1 टैबलेट हर 4 से 6 घंटों में
अधिकतम डोज- 24 घंटे में 6 टैबलेट
4 मिलीग्राम क्लोरफेनीरामिनय,10 मिलीग्राम फीनाइलेफ्रीन/5मिलीलीटर ओरल लिक्विड: हर 4 घंटे में 5 मिलीलीटर
अधिकतम डोज- 24 घंटे में 6 डोज
1 मिलीग्राम क्लोरफेनीरामिनय, 2.5 मिलीग्राम फीनाइलेफ्रीन/5मिलीलीटर ओरल लिक्विड: हर 6 घंटे में 5 मिलीलीटर
अधिकतम डोज- 24 घंटे में 4 डोज
कोल्ड के लक्षण के लिए:
3.5 मिलीग्राम क्लोरफेनीरामिनय/10 मिलीग्राम फीनाइलेफ्रीन ओरल टैबलेट: 1 टैबलेट हर 4 से 6 घंटों में
अधिकतम डोज- 24 घंटे में 6 टैबलेट
4 मिलीग्राम क्लोरफेनीरामिनय,10 मिलीग्राम फीनाइलेफ्रीन/5मिलीलीटर ओरल लिक्विड: हर 4 घंटे में 5 मिलीलीटर
अधिकतम डोज- 24 घंटे में 6 डोज
1 मिलीग्राम क्लोरफेनीरामिनय, 2.5 मिलीग्राम फीनाइलेफ्रीन/5मिलीलीटर ओरल लिक्विड: हर 6 घंटे में 5 मिलीलीटर
अधिकतम डोज- 24 घंटे में 4 डोज
क्लोरफेनीरामिन+फीनाइलेफ्रीन (Chlorpheniramine+Phenylephrine) की बच्चों के लिए क्या डोज है?
एलर्जी रिनाइटिस:
3.5 मिलीग्राम क्लोरफेनीरामिनय/10 मिलीग्राम फीनाइलेफ्रीन ओरल टैबलेट:
12 साल और उससे बड़े बच्चों के लिए- 1 टैबलेट हर 4 से 6 घंटों में
अधिकतम डोज- 24 घंटे में 6 टैबलेट
6 से 11 साल की उम्र के बच्चों के लिए- आधी टैबलेट हर 4 से 6 घंटों में
अधिकतम डोज- 24 घंटे में 3 टैबलेट
4 मिलीग्राम क्लोरफेनीरामिनय, 10 मिलीग्राम फीनाइलेफ्रीन/5मिलीलीटर ओरल लिक्विड:
12 साल और उससे बड़े बच्चों के लिए- हर 4 घंटे में 5 मिलीलीटर
6 से 11 साल की उम्र के बच्चों के लिए- हर 4 घंटे में 2.5 मिलीलीटर
अधिकतम डोज- 24 घंटे में 6 डोज
1 मिलीग्राम क्लोरफेनीरामिनय, 2.5 मिलीग्राम फीनाइलेफ्रीन/5मिलीलीटर ओरल लिक्विड:
12 साल और उससे बड़े बच्चों के लिए- हर 6 घंटे में 5 मिलीलीटर
6 से 11 साल की उम्र के बच्चों के लिए- हर 6 घंटे में 2.5 मिलीलीटर
अधिकतम डोज- 24 घंटे में 4 डोज
कोल्ड के लक्षण के लिए:
3.5 मिलीग्राम क्लोरफेनीरामिनय/10 मिलीग्राम फीनाइलेफ्रीन ओरल टैबलेट:
12 साल और उससे बड़े बच्चों के लिए- 1 टैबलेट हर 4 से 6 घंटों में
अधिकतम डोज- 24 घंटे में 6 टैबलेट
6 से 11 साल की उम्र के बच्चों के लिए- आधी टैबलेट हर 4 से 6 घंटों में
अधिकतम डोज- 24 घंटे में 3 टैबलेट
4 मिलीग्राम क्लोरफेनीरामिनय,10 मिलीग्राम फीनाइलेफ्रीन/5मिलीलीटर ओरल लिक्विड:
12 साल और उससे बड़े बच्चों के लिए- हर 4 घंटे में 5 मिलीलीटर
6 से 11 साल की उम्र के बच्चों के लिए- हर 4 घंटे में 2.5 मिलीलीटर
अधिकतम डोज- 24 घंटे में 6 डोज
1 मिलीग्राम क्लोरफेनीरामिनय, 2.5 मिलीग्राम फीनाइलेफ्रीन/5मिलीलीटर ओरल लिक्विड:
12 साल और उससे बड़े बच्चों के लिए- हर 6 घंटे में 5 मिलीलीटर
6 से 11 साल की उम्र के बच्चों के लिए- हर 6 घंटे में 2.5 मिलीलीटर
अधिकतम डोज- 24 घंटे में 4 डोज
क्लोरफेनीरामिन+फीनाइलेफ्रीन (Chlorpheniramine+Phenylephrine) कैसे उपलब्ध है?
- टैबलेट
- लिक्विड
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में क्या करना चाहिए?
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड में जाएं।
क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?
अगर आप दवा की खुराक लेना भूल जाते हैं, तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो, तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
[mc4wp_form id=’183492″]
हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सक सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
[embed-health-tool-bmi]