फंक्शन
सुक्राफिल (Sucrafil) कैसे काम करता है?
सुक्राफिल एक एंटी अल्सर (ANTI-ULCER) एजेंट है। यह एक प्रकार की संयोजन दवा है। इसमें सुक्रालफेट (500 mg/5 ml) का संयोजन होता है। जिसका उपयोग पेट के अल्सर, एसिडिटी के इलाज के लिए किया जाता है। यह पेट में मौजूद अत्यधिक एसिड को भी बेअसर करता है और गैस को आसान मार्ग से निकलने में मदद करता है। इसका उपयोग लगभग 8 सप्ताह के लिए करने की सलाह दी जाती है। इसके उपयोग के दूसरे सप्ताह में रोगी की एक्स-रे या एंडोस्कोपिक जांच द्वारा यह पता लगाया जाता है कि उस पर इस दवा का क्या प्रभाव पड़ रहा है। इसकी मदद से डॉक्टर यह निश्चित कर पाता है कि कितने समय तक इस खुराक का सेवन करना है।
अल्सर को पूरी तरह से ठीक होने में 4 से 8 सप्ताह का समय लग सकता है। इस दवा के साथ एंटासिड का उपयोग किया जा सकता है, लेकिन उन्हें सुक्राफिल से कम से कम 30 मिनट पहले या बाद में लेना चाहिए। अपने डॉक्टर को सूचित करें यदि आपकी स्थिति 4 सप्ताह तक सुक्राफिल लेने के बाद बनी रहती है या बिगड़ती है।
और पढ़ें: Dextromethorphan : डेक्सट्रोमेथोर्फेन क्या है? जानिए इसका उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
डोसेज
सुक्राफिल (Sucrafil) का सामान्य डोज क्या है?
सुक्राफिल को डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देश के आधार पर ही सेवन किया जाता है। यह दवा डॉक्टर के अनुसार रोगी का वजन, आयु, मानसिक स्थिति, इलाज की स्थिति की गंभीरता देखकर निर्धारित की जाती है। इसको मौखिक रूप से लिया जाता है। प्रत्येक खुराक से पहले बोतल को अच्छी तरह हिलाएं। इसको चिकित्सक द्वारा निर्देशित किए गए तरीके से प्रयोग किया जाना चाहिए। इस दवा को मुंह से लें, आमतौर पर 2 चम्मच प्रतिदिन 4 बार ले सकते हैं।
सुक्राफिल (Sucrafil) का एडल्ट्स के लिए सामान्य डोज क्या है?
शुरुआत में वयस्कों में इसका प्रयोग हर 6 घंटे में 1 ग्राम तक किया जाता है। इसको भोजन के 1 घंटे पहले या 2 घंटे बाद खाली पेट ले सकते हैं।
सुक्राफिल (Sucrafil) का बच्चों के लिए सामान्य डोज क्या है?
बच्चों में इसके प्रयोग को लेकर अपने बाल चिकित्सक द्वारा उचित सलाह लें। आमतौर पर बच्चों में सुक्राफिल 40-80 मिलीग्राम / किग्रा / दिन में मौखिक रूप से हर 6 घंटे में लेने की सलाह दी जाती है। खुराक आपकी चिकित्सा स्थिति और चिकित्सा की प्रतिक्रिया पर आधारित है।
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
आपात या ओवरडोज की स्थिति में तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर या आपातकालीन सेवा से संपर्क करें।
सुक्राफिल (Sucrafil) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?
सुक्राफिल का डोज मिस हो जाता है तो जल्द से जल्द इसे लें। हालांकि, यदि आपका अगली खुराक का समय नजदीक आ गया है तो भूले हुए डोज को ना खाएं। पहले से तय नियमित डोज को लें। एक बार में दो खुराक ना खाएं।
और पढ़ें: Levofloxacin: लिवोफ्लॉक्सासिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
उपयोग
सुक्राफिल (Sucrafil) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
- इस दवा का उपयोग करने के लिए आप भोजन से कम से कम 1 घंटा पहले इस दवा को ले सकते हैं। दवा की निर्धारित खुराक लेने के लिए एक मापने वाले कैप का उपयोग किया जाना है। आपको जो खुराक दी जाती है, वह आपकी स्वास्थ्य स्थिति पर निर्भर करती है। जब तक आपका डॉक्टर दवा बंद करने के लिए नहीं कहता है तब तक आपको यह दवा लेते रहना चाहिए। यदि आप निर्धारित समय से पहले उपचार बंद कर देते हैं तो आपके लक्षण वापस आ सकते हैं और आपकी स्थिति खराब हो सकती है।
- सुक्राफिल को एक गोली के रूप में उपयोग करते समय, गोली को कुचलने या चबाने के बजाय उसे निगल लिया जाना चाहिए। समान रूप से दो खुराकों के बीच समय अंतराल को बनाए रखा जाना चाहिए। डॉक्टर के उचित मार्गदर्शन के बिना किसी भी रूप में खुराक को परिवर्तित नहीं किया जाना चाहिए।
और पढ़ें:Chymotrypsin: कायमोट्रिप्सिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
- अपने चिकित्सक को अपनी उन सभी अन्य दवाओं के बारे में बताएं जो आप ले रहे हैं। क्योंकि कुछ दवाएं इस दवा से प्रभावित हो सकती हैं या प्रभावित कर सकती हैं। निर्धारित अवधि से अधिक समय तक इसका प्रयोग न करें। क्योंकि लंबे समय तक बिना डॉक्टर के कहे इसका प्रयोग आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।
- इसके कुछ दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं जिसमें कब्ज, मतली, उल्टी, चक्कर आना, अनिद्रा, और एलर्जी की प्रतिक्रिया शामिल है। ज्यादातर मामलों में ये अस्थायी होते हैं और आमतौर पर समय के साथ ठीक हो जाते हैं। यदि यह समय के साथ ठीक नहीं होते हैं तो अपने चिकित्सक से सीधे संपर्क करें। कब्ज को दूर करने के लिए आपको अपने आहार में फाइबर युक्त खाद्य पदार्थों को शामिल करना चाहिए और हाइड्रेटेड रहना चाहिए। इस दौरान आपको चक्कर आना और नींद न आने जैसी समस्या भी हो सकती है।
- ठंडा दूध पीने और गर्म चाय, कॉफी, मसालेदार भोजन या चॉकलेट से बचने जैसे लाइफस्टाइल संशोधनों से आपको बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। इस दवा को लेने से पहले, आपको अपने डॉक्टर को बताना चाहिए कि क्या आप गर्भवती हैं, या स्तनपान करवा रही हैं। यदि आपके लिवर में किसी प्रकार की समस्या है तो आपको अपने डॉक्टर को यह भी बताना चाहिए ताकि आपका डॉक्टर आपके लिए उपयुक्त खुराक लिख सके।
[mc4wp_form id=’183492″]
साइड इफेक्ट्स
सुक्राफिल (Sucrafil) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
यदि आपको निम्नलिखित में से कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं, तो तुरंत अपने डॉक्टर को फोन करें या आपातकालीन चिकित्सा उपचार लें। इसके दुष्प्रभाव के लक्षण इस प्रकार से हो सकते हैं।
- कब्ज
- शुष्क मुंह
- पेट खराब
- पीठ दर्द
- सिर चकराना
- खट्टी डकार
- जी मिचलाना
और पढ़ें:Paracetamol : पैरासिटामोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
- त्वचा पर लाल चकत्ते
- पेट दर्द
इस दवा के उपयोग से गंभीर एलर्जी की संभावना नहीं है, लेकिन ऐसा होने पर तत्काल चिकित्सा लें। गंभीर एलर्जी प्रतिक्रिया के लक्षणों में शामिल हो सकते हैं-
- चकत्ते
- खुजली
- सूजन
- गंभीर चक्कर आना
- सांस लेने में परेशानी
सावधानियां और चेतावनी
सुक्राफिल (Sucrafil) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?
- सबसे पहले तो इसको इस्तेमाल करने से पहले आप दवा की एक्सपायरी डेट चेक कर लें। भले ही वो दवा टेबलेट के रूप में हो या सिरप और जेल के रूप में। इसका उपयोग करने से पहले इसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लें। यह दवा बच्चों के प्रयोग के लिए अनुशंसित नहीं की जाती है।
- यदि आपको किसी प्रकार की एलर्जी है तो अपने डॉक्टर को इसके बारे में अवश्य बताएं। यदि आपको किसी प्रकार की दवा से भी एलर्जी है तो इसके बारे में भी अपने डॉक्टर को जरूर बताएं। हो सकता है इस सुक्राफिल में वे तत्व मौजूद हो जिससे आपको एलर्जी हो। इस जोखिम से बचने के लिए अपने डॉक्टर से इस पर चर्चा करें।
- इस दवा का उपयोग करने के पश्चात ड्राइविंग करने से बचना चाहिए। जब तक आप यह नहीं जानते कि यह दवा आपको कैसे प्रभावित करती है, तब तक ड्राइव न करें या ऐसा कुछ भी न करें जिसमें फोकस करने की आवश्यकता हो। कुछ लोगों में इसके उपयोग के बाद चक्कर या नींद आने जैसे साइड इफेक्टस देखने को मिलते हैं। यदि इसके उपयोग से आपको ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो किसी भी प्रकार का ध्यान देने वाला कार्य न करें।
और पढ़ें: Dolo 650MG Tablet : डोलो 650 एमजी टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
- इस दवा के में कार्बोहाइड्रेट की उपस्थिति के कारण ब्लड शुगर का स्तर बढ़ सकता है। मधुमेह के रोगियों में इसके उपयोग के साथ करीबी निगरानी की आवश्यकता होती है।
- यदि आपकी कोई मेडिकल कंडिशन रही है या वर्तमान में किसी बीमारी से लड़ रहे हैं तो इस दवा का उपयोग करने से पहले, अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट को अपना चिकित्सा इतिहास बताएं।
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां सुक्राफिल (Sucrafil) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
यदि आप किसी प्रकार के दवा, हर्बल, सप्लीमेंट का प्रयोग करते हैं तो आपको अपने डॉक्टर से इसके बारे में परामर्श करने की आवश्यकता है। कुछ ऐसी दवाएं हैं जिन्हें सुक्राफिल के साथ लेने से बचना चाहिए। इसके कई दुष्प्रभाव हो सकते हैं। साथ ही ये सुक्राफिल प्रभाव को कम कर सकती हैं। ये दवाएं निम्न हैं।
- डोल्यूटेग्रावीर (Dolutegravir)
सुक्राफिल के मध्यम रिएक्शन में शामिल हैं:
- फ्युरोसेमाइड (furosemide)
- जेमिफ्लोक्सासिन (Gemifloxacin)
- केटोकॉजोल (ketoconazole)
- सिप्रोफ्लोक्सासिन (ciprofloxacin)
- फ्लोसिन (floxacin)
- लिवोफ्लॉक्ससिन (levofloxacin)
- ओफ्लॉक्सासिन (ofloxacin)
- विटामिन डी (vitamin D)
- मोक्सीफ्लॉक्ससिन (moxifloxacin)
- नॉरफ्लोक्सासिन (norfloxacin)
सुक्रालफेट का इन दवाओं के साथ सामान्य रिएक्शन होता है:
- एल्यूमीनियम हाइड्रॉक्साइड (aluminum hydroxide)
- एनाग्रेलाइड (anagrelide)
- माइनोसाइक्लिन (minocycline)
- फेनीटोइन (phenytoin)
- टेट्रासाइक्लिन (tetracyclin)
- डेमेक्लोसाइक्लिन (demeclocycline)
- डॉक्सीसाइक्लिन (doxycycline)
- फोस्फीनाइटोइन (fosphenytoin)
इस उत्पाद का उपयोग करने से पहले, अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट को आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले सभी उत्पादों के बारे में बताएं। अपनी सभी दवाओं की सूची अपने साथ रखें और इस जानकारी को अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट के साथ साझा करें। इसके अतिरिक्त अधिक जानकारी के लिए अपने चिकित्सक से परामर्श करें
क्या गर्भावस्था या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान सुक्राफिल (Sucrafil) को लेना सुरक्षित है?
यदि आप गर्भवती हैं, तो अपने डॉक्टर को सुक्राफिल का उपयोग करने से पहले जरूर बताएं। गर्भावस्था में इसका उपयोग तभी करें जब आपको इसकी बहुत आवश्यकता हो। यह पूरी तरह से ज्ञात नहीं है कि यह दवा मां के स्तन के दूध से गुजरती है या नहीं। स्तनपान कराने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
क्या सुक्राफिल (Sucrafil) एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन करती है?
इस दवा को लेते समय शराब पीने से बचें क्योंकि इससे आपको चक्कर आ सकते हैं और दिन भर नींद आने जैसा महसूस हो सकता है। शराब के साथ इस दवा का प्रयोग दवा के प्रभाव को कम कर सकता है।
और पढ़ें: Clonidine : क्लोनिडीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
स्टोरेज
मैं सुक्राफिल (Sucrafil) को कैसे स्टोर करूं?
सुक्राफिल को तेज प्रकाश और अधिक नमी से दूर कमरे के तापमान पर रखना चाहिए। कुछ लोग दवा को बाथरूम में रख देते हैं। ऐसा न करें। इस दवा को बच्चों और पालतु पशुओं से दूर रखें। जब तक आपको निर्देश न दिया जाए, तब तक इसे टॉयलेट में या नाली में न डालें। जब आवश्यकता नहीं है या दवा एक्सपायर हो चुकी है तब आप इसे उचित रूप से डिस्पोज कर सकते हैं।
सुक्राफिल (Sucrafil) किस रूप में उपलब्ध है?
अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें। हैलो हेल्थ ग्रुप किसी प्रकार की चिकित्सा, उपचार और निदान प्रदान नहीं करता
[embed-health-tool-bmi]