क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
सुक्राफिल एक एंटी अल्सर (ANTI-ULCER) एजेंट है। यह एक प्रकार की संयोजन दवा है। इसमें सुक्रालफेट (500 mg/5 ml) का संयोजन होता है। जिसका उपयोग पेट के अल्सर, एसिडिटी के इलाज के लिए किया जाता है। यह पेट में मौजूद अत्यधिक एसिड को भी बेअसर करता है और गैस को आसान मार्ग से निकलने में मदद करता है। इसका उपयोग लगभग 8 सप्ताह के लिए करने की सलाह दी जाती है। इसके उपयोग के दूसरे सप्ताह में रोगी की एक्स-रे या एंडोस्कोपिक जांच द्वारा यह पता लगाया जाता है कि उस पर इस दवा का क्या प्रभाव पड़ रहा है। इसकी मदद से डॉक्टर यह निश्चित कर पाता है कि कितने समय तक इस खुराक का सेवन करना है।
अल्सर को पूरी तरह से ठीक होने में 4 से 8 सप्ताह का समय लग सकता है। इस दवा के साथ एंटासिड का उपयोग किया जा सकता है, लेकिन उन्हें सुक्राफिल से कम से कम 30 मिनट पहले या बाद में लेना चाहिए। अपने डॉक्टर को सूचित करें यदि आपकी स्थिति 4 सप्ताह तक सुक्राफिल लेने के बाद बनी रहती है या बिगड़ती है।
और पढ़ें: Dextromethorphan : डेक्सट्रोमेथोर्फेन क्या है? जानिए इसका उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
सुक्राफिल को डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देश के आधार पर ही सेवन किया जाता है। यह दवा डॉक्टर के अनुसार रोगी का वजन, आयु, मानसिक स्थिति, इलाज की स्थिति की गंभीरता देखकर निर्धारित की जाती है। इसको मौखिक रूप से लिया जाता है। प्रत्येक खुराक से पहले बोतल को अच्छी तरह हिलाएं। इसको चिकित्सक द्वारा निर्देशित किए गए तरीके से प्रयोग किया जाना चाहिए। इस दवा को मुंह से लें, आमतौर पर 2 चम्मच प्रतिदिन 4 बार ले सकते हैं।
शुरुआत में वयस्कों में इसका प्रयोग हर 6 घंटे में 1 ग्राम तक किया जाता है। इसको भोजन के 1 घंटे पहले या 2 घंटे बाद खाली पेट ले सकते हैं।
बच्चों में इसके प्रयोग को लेकर अपने बाल चिकित्सक द्वारा उचित सलाह लें। आमतौर पर बच्चों में सुक्राफिल 40-80 मिलीग्राम / किग्रा / दिन में मौखिक रूप से हर 6 घंटे में लेने की सलाह दी जाती है। खुराक आपकी चिकित्सा स्थिति और चिकित्सा की प्रतिक्रिया पर आधारित है।
आपात या ओवरडोज की स्थिति में तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर या आपातकालीन सेवा से संपर्क करें।
सुक्राफिल का डोज मिस हो जाता है तो जल्द से जल्द इसे लें। हालांकि, यदि आपका अगली खुराक का समय नजदीक आ गया है तो भूले हुए डोज को ना खाएं। पहले से तय नियमित डोज को लें। एक बार में दो खुराक ना खाएं।
और पढ़ें: Levofloxacin: लिवोफ्लॉक्सासिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
और पढ़ें:Chymotrypsin: कायमोट्रिप्सिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
[mc4wp_form id=”183492″]
यदि आपको निम्नलिखित में से कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं, तो तुरंत अपने डॉक्टर को फोन करें या आपातकालीन चिकित्सा उपचार लें। इसके दुष्प्रभाव के लक्षण इस प्रकार से हो सकते हैं।
और पढ़ें:Paracetamol : पैरासिटामोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
इस दवा के उपयोग से गंभीर एलर्जी की संभावना नहीं है, लेकिन ऐसा होने पर तत्काल चिकित्सा लें। गंभीर एलर्जी प्रतिक्रिया के लक्षणों में शामिल हो सकते हैं-
और पढ़ें: Dolo 650MG Tablet : डोलो 650 एमजी टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
यदि आप किसी प्रकार के दवा, हर्बल, सप्लीमेंट का प्रयोग करते हैं तो आपको अपने डॉक्टर से इसके बारे में परामर्श करने की आवश्यकता है। कुछ ऐसी दवाएं हैं जिन्हें सुक्राफिल के साथ लेने से बचना चाहिए। इसके कई दुष्प्रभाव हो सकते हैं। साथ ही ये सुक्राफिल प्रभाव को कम कर सकती हैं। ये दवाएं निम्न हैं।
इस उत्पाद का उपयोग करने से पहले, अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट को आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले सभी उत्पादों के बारे में बताएं। अपनी सभी दवाओं की सूची अपने साथ रखें और इस जानकारी को अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट के साथ साझा करें। इसके अतिरिक्त अधिक जानकारी के लिए अपने चिकित्सक से परामर्श करें
यदि आप गर्भवती हैं, तो अपने डॉक्टर को सुक्राफिल का उपयोग करने से पहले जरूर बताएं। गर्भावस्था में इसका उपयोग तभी करें जब आपको इसकी बहुत आवश्यकता हो। यह पूरी तरह से ज्ञात नहीं है कि यह दवा मां के स्तन के दूध से गुजरती है या नहीं। स्तनपान कराने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
इस दवा को लेते समय शराब पीने से बचें क्योंकि इससे आपको चक्कर आ सकते हैं और दिन भर नींद आने जैसा महसूस हो सकता है। शराब के साथ इस दवा का प्रयोग दवा के प्रभाव को कम कर सकता है।
और पढ़ें: Clonidine : क्लोनिडीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
सुक्राफिल को तेज प्रकाश और अधिक नमी से दूर कमरे के तापमान पर रखना चाहिए। कुछ लोग दवा को बाथरूम में रख देते हैं। ऐसा न करें। इस दवा को बच्चों और पालतु पशुओं से दूर रखें। जब तक आपको निर्देश न दिया जाए, तब तक इसे टॉयलेट में या नाली में न डालें। जब आवश्यकता नहीं है या दवा एक्सपायर हो चुकी है तब आप इसे उचित रूप से डिस्पोज कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें। हैलो हेल्थ ग्रुप किसी प्रकार की चिकित्सा, उपचार और निदान प्रदान नहीं करता
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Sucralfate
https://www.drugs.com/mtm/sucralfate.html
Accessed on 09-06-2020
Sucrafil O (Sucralfate) Drug Price and Information
https://www.medindia.net/drug-price/sucralfate/sucrafil-o.htm
Accessed on 09-06-2020
Sucralfate (Oral Route)
https://www.mayoclinic.org/drugs-supplements/sucralfate-oral-route/proper-use/drg-20066120
Accessed on 09-06-2020
Use of Sucralfate in Renal Failure
https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/11261535/
Accessed on 09-06-2020
Sucrafil
https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a681049.html
Accessed on 09-06-2020
Sucralfate Suspension, (Final Dose Form)
https://www.webmd.com/drugs/2/drug-5254-535/sucralfate-oral/sucralfate-suspension-oral/details
Accessed on 09-06-2020
Sucralfate
https://www.cardiosmart.org/Healthwise/d003/77/d00377
Accessed on 09-06-2020