- ब्लीडिंग
- संक्रमण के लक्षण
- गर्दन की जकड़न
- यूरिन की मात्रा और रंग में बदलाव
- एलर्जिक रिएक्शन
- रैश
- खुजली
- सूजन (विशेषकर चेहरे, जुबान और गले में)
- गंभीर रूप से चक्कर आना
- सांस लेने में परेशानी
- पेट दर्द
- कमजोरी
रिएक्शन
ट्रैपिक एमएफ (Trapic MF) के साथ कौन सी दवाइयां रिएक्शन कर सकती हैं?
ट्रैपिक एमएफ आपकी मौजूदा दवाइयों के साथ मिलकर रिएक्शन कर सकती है या दवा का कार्य करने का तरीका परिवर्तित हो सकता है, जिससे आपको गंभीर साइड इफेक्ट्स होने की संभावना हो सकती है।
निम्नलिखित दवाइयां ट्रैपिक एमएफ के साथ रिएक्शन कर सकती हैं:
- ब्लड को पतला करने वाली दवाइयां जैसे वॉर्फरिन, हेपारिन
- ब्लीडिंग रोकने वाली दवाइयां (जैसे IX कॉम्प्लैक्स, एंटीइनहिबिटर कोग्युलेंट कॉनसेन्ट्रेंट)
- ट्रेटिनओइन (tretinoin)
- एस्ट्रोजेन
- हार्मोनल बर्थ कंट्रोल (पिल्स, पैच, रिंग)
- नॉन स्टेरॉयडल एंटीइनफ्लेमेटरी ड्रग्स जैसे एस्पिरिन, आइब्रूपेफेन, नेप्रोक्सेन (naproxen) से ब्लीडिंग का खतरा बढ़ सकता है।
उपरोक्त दवाइयों के अलावा भी कुछ ऐसी दवाइयों हो सकती हैं, जो ट्रैपिक एमएफ के साथ रिएक्शन कर सकती हैं। उपरोक्त सूची संपूर्ण नहीं है। इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह अवश्य लें।
क्या एल्कोहॉल के साथ ट्रैपिक एमएफ (Trapic MF) का इस्तेमाल सुरक्षित है?
एल्कोहॉल के साथ ट्रैपिक एमएफ का उपयोग असुरक्षित हो सकता है। इससे आपको और ज्यादा नशा हो सकता है या चक्कर आ सकते हैं। बिना डॉक्टर की मंजूरी के किसी भी दवा के साथ एल्कोहॉल का सेवन नहीं करना चाहिए। इसका सेवन करने के दौरान ड्राइव या ऐसा कोई भी कार्य न करें, जिसमें आपको मानसिक ध्यान लगाने की आवश्यकता होती है। बेहतर होगा कि आप स्वस्थ महसूस होने तक घर पर ही आराम करें।
और पढ़ें: गर्भधारण से पहले शराब छोड़ना क्यों जरूरी है?
ट्रैपिक एमएफ (Trapic MF) का हेल्थ पर क्या असर पड़ सकता है?
ट्रैपिक एमएफ आपकी मौजूदा हेल्थ पर असर डाल सकती है या दवा का कार्य करने का तरीका बदल सकता है, जिससे आपको गंभीर साइड इफेक्ट्स का खतरा हो सकता है। यदि आपको अस्थमा, ब्लीडिंग, पेट खराब और आंत का अल्सर या जठरांत्र में ब्लीडिंग की समस्या है तो इसका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
डोसेज
ट्रैपिक एमएफ (Trapic MF) का अडल्ट्स के लिए सामान्य डोज क्या है?
आमतौर पर डॉक्टर की सलाह पर ट्रैपिक एमएफ की एक टेबलेट दिन में एक बार इस्तेमाल की जाती है। हर मरीज के मामले में ट्रैपिक एमएफ का डोज अलग हो सकता है। जो डोज आप ले रहे हैं वो आपकी उम्र, हेल्थ और दूसरे अन्य कारकों पर निर्भर करता है। दवाइयां का सेवन हमेशा ही सुरक्षित नहीं होता है। ट्रैपिक एमएफ के उपयुक्त डोज के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह अवश्य लें।
और पढ़ें: क्या 50 की उम्र में भी महिलाएं कर सकती हैं गर्भधारण?
ट्रैपिक एमएफ (Trapic MF) किस रूप में उपलब्ध है?
ट्रैपिक एमएफ निम्नलिखित रूप और स्ट्रेंथ में उपलब्ध है:
- टेबलेट
- ट्रैपिक एमएफ में ट्रेनेक्सामिक एसिड 500 mg और मेफेनामिक एसिड 250 mg होता है।
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
आपात या ओवरडोज की स्थिति में तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर या आपातकालीन सेवा से संपर्क करें।
ट्रैपिक एमएफ (Trapic MF) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?
ट्रैपिक एमएफ का डोज मिस हो जाता है तो जल्द से जल्द इसे लें। हालांकि, यदि आपका अगली खुराक का समय नजदीक आ गया है तो भूले हुए डोज को न खाएं। पहले से तय नियमित डोज को लें। एक बार में दो खुराक न खाएं।