मधुमेह एक ऐसी स्थिति है, जब रक्त शर्करा इसका स्तर बहुत अधिक बढ़ जाता है। डायबिटीज एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है और यह पैंक्रियाज द्वारा निर्मित इंसुलिन हाॅर्मोन (Insulin hormone) के पर्याप्त निमार्ण न होने के कारण होती है। मधुमेह यानी डायबिटीज किसी मरीज को तब होती है, जब आपका ब्लड शुगर (Blood sugar), जिसे रक्त शर्करा भी कहा जाता है, बहुत अधिक हो जाता है यानि कि शरीर में इसका लेवल बढ़ जाता है। इंसुलिन भोजन से ग्लूकोज को आपकी कोशिकाओं में ऊर्जा के लिए उपयोग करने में मदद करता है। कभी-कभी आपका शरीर पर्याप्त इंसुलिन नहीं बनाता है, तो डायबिटीज की समस्या हो जाती है। ऐसे में डायबिटिक अटैक और इमरजेंसी (Diabetic Attacks and Emergencies) में क्या संबंध हैं? जानें यहां। इसी के साथ डायबिटिक अटैक और इमरजेंसी (Diabetic Attacks and Emergencies) के लक्षणों के बारे भी:
डायबिटीज अटैक और इमरजेंसी (Diabetic Attacks and Emergencies)
स्वस्थ लोगों में डायबिटीज का स्तर 60 और 140 मिलीग्राम / डीएल के बीच होता है। 140 मिलीग्राम/डीएल से ऊपर के रक्त शर्करा को बहुत अधिक माना जाता है, और जो 6० मिलीग्राम/डीएल से नीचे है, वह बहुत कम है।डायबिटीज की गंभीर यानि कि आपात स्थिति तब बन जाती है, जब ब्लड शुगर का लेवल बहुत हाय या बहुत लो हो जाता है। इसके अलावा, मधुमेह की कुछ ऐसी और भी आपात स्थितियां होती हैं, जो जोखिम को बढ़ा सकती हैं।
और पढ़ें: टाइप वन डायबिटीज में हनीमून पीरियड : ऐसा समय, जो डायबिटीज में देता है आपको राहत!
हायपोग्लाइसीमिया (Hypoglycemia)
जब आप बहुत अधिक चीनी का सेवन करते हैं, तो अतिरिक्त चीनी मांसपेशियों और यकृत में जमा होने लगती हैं। यदि मरीज का ब्लड शुगर लेवल 72 मिग्रा/DL से भी नीचे चला जाता है, तो उस स्थिति को हायपोग्लाइसीमिया या लो ब्लड शुगर कहते हैं। हमारे शरीर का सामान्य ब्लड शुगर लेवल 80-110 मिग्रा/DL के बीच होता है और 90 मिग्रा/DL को औसत ब्लड शुगर लेवल माना जाता है। यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें मरीज को चक्कर आना, बेहोशी और घबराहट जैसी दिक्कतें आती हैं। हायपोग्लाइसीमिया के लक्षणों में शामिल हैं:
- सांस तेज होना या सांस लेने में दिक्कत होना (Breathing Problem)
- पसीना आना या ठंड लगना (Sweating)
- चक्कर आना (Dizziness)
- तेजी से दिल धड़कना (Fast heartbeat)
- जी मिचलाना (Getting nausea)
- चिड़चिड़ापन (Irritability)
- धुंधली दृष्टि (Vision)
- सिर दर्द होना (Headache)
हायपोग्लाइसीमिया किसी को भी हो सकता है, लेकिन डायबिटीज पेशेंट में हायपोग्लाइसीमिया उनके द्वारा ली जा रही दवा के साइड इफेक्ट के रूप में हो सकता है। हाय कार्बोहाइड्रेट फूड के सेवन से खाने से आमतौर पर आपके रक्त शर्करा को सामान्य स्तर तक बढ़ाने में मदद मिलती है।
हायपरग्लेसेमिया उपवास के दौरान 125 मिलीग्राम / डीएल से अधिक रक्त ग्लूकोज है, जिसे कम से कम आठ घंटे तक नहीं खाने के रूप में परिभाषित किया जाता है। यह मधुमेह वाले लोगों में हो सकता है यदि वे बहुत अधिक कार्बोहाइड्रेट खा रहे हैं, अपनी दवा गलत तरीके से ले रहे हैं, या उनकी दवा उतनी प्रभावी नहीं है जितनी होनी चाहिए। 5 तनाव और सुबह की घटना, हार्मोन का एक उछाल जो उच्च रक्त शर्करा का कारण बनता है सुबह में, हाइपरग्लेसेमिया भी हो सकता है।
और पढ़ें: मूड स्विंग्स केवल गर्भावस्था ही नहीं, बल्कि टाइप 1 डायबिटीज का संकेत भी हो सकता है
हाइपरग्लेसेमिया के लक्षणों में निम्न शामिल हो सकते हैं:
- पेशाब अधिक लगना
- सिरदर्द (Headache)
- धुंधली दृष्टि
- थकान
- धीमी-चिकित्सा कटौती और घाव
और पढ़ें: Diabetes and Depression: डायबिटीज और डिप्रेशन का क्या है कनेक्शन, जानिए यहां
हायपरग्लेसेमिक की वजह से हायपरोस्मोलर सिंड्रोम (एचएचएस) भी हो सकता है। यदि आपमें लंबे समय तक उच्च रक्त शर्करा का स्तर बना हुआ है। तो हायपरग्लेसेमिक के लक्षणों में शामिल हो सकते हैं:
- रक्त शर्करा 600 mg/dL7d से अधिक
- अत्यधिक प्यास
- 100.4 डिग्री फेरनहाइट से अधिक बुखार
- शरीर में अत्यिधक कमजोरी (Weakness)
- लगातार पेशाब आना
- धुंधली दृष्टि (Blurred vision)
एचएचएस आमतौर पर उन लोगों में विकसित होता है जिनके पास टाइप 2 मधुमेह (Type 2 Diabetes) नियंत्रण में नहीं है और जिन्हें संक्रमण है, उन्होंने अपनी दवाएं लेना बंद कर दिया है, दिल का दौरा (Heart attack) या स्ट्रोक है, या दवा लेते हैं जो इस स्थिति का कारण बन सकते हैं, जैसे स्टेरॉयड।
और पढ़ें: Diabetes and Depression: डायबिटीज और डिप्रेशन का क्या है कनेक्शन, जानिए यहां
डायबिटिक अटैक और इमरजेंसी: मधुमेह कोमा (Diabetes Coma)
मधुमेह कोमा, इसमें जब मरीज का शुगर लेवल बहुत ही ज्यादा लो हो जाता है, तो यह एक आपात स्थिति होती है। जिसमें मरीज कोमा में भी जा सकता है। जिसके लिए तत्काल चिकित्सा ध्यान देने की आवश्यकता होती है। चूंकि अत्यधिक हायपोग्लाइसीमिया (Hypoglycemia) या हायपरग्लेसेमिया (Hyperglycemia) डायिबिटीज कोमा का कारण बन सकता है, इन दो स्थितियों के लक्षण मधुमेह कोमा के लक्षण हो सकते हैं।
अन्य परिस्थितियां भी मधुमेह कोमा के जोखिम को बढ़ा सकती हैं, जैसे
- सर्जरी (Surgery)
- बीमारी (Disease) या संक्रमण (Infection)
- आयरन (Iron)
- इंसुलिन (Insulin) खुराक अचानक से बंद कर देना
- खराब मधुमेह (Diabetes) प्रबंधन
मधुमेह केटोएसिडोसिस या हाइपोग्लाइसीमिया टाइप 1 मधुमेह वाले लोगों में मधुमेह कोमा का कारण बनने की अधिक संभावना है, जबकि एचएचएस टाइप 2 मधुमेह वाले लोगों को इस स्थिति के जोखिम में अधिक रखता है।
और पढ़ें: आयरन डेफिशिएंसी एनीमिया मेडिसिन : जब हो एनीमिया की तकलीफ, तो ले सकते हैं इनकी मदद!
डायबिटिक अटैक और इमरजेंसी: प्रीक्लेम्पसिया (Preeclampsia)
प्रीक्लेम्पसिया गर्भावस्था से प्रेरित उच्च रक्तचाप (उच्च रक्तचाप) और यकृत या गुर्दे की क्षति है। यह अक्सर गर्भावस्था के 20वें सप्ताह के बाद होता है। टाइप 1 या टाइप 2 मधुमेह वाले लोगों में प्रीक्लेम्पसिया का जोखिम दो से चार गुना अधिक होता है। प्रीक्लेम्पसिया वाली महिलाएं अक्सर बीमार महसूस नहीं करती हैं, लेकिन लक्षणों में ये शामिल हो सकते हैं:12
- हाथों में सूजन
- आंखों की सूजन
- अचानक वजन बढ़ना
- सिरदर्द
- सांस लेने में तकलीफ़
- पसलियों में दर्द
- बहुत बार पेशाब होना
- सिर दर्द होना
और पढ़ें: डायबिटीज और फ्रोजन शोल्डर : आखिर दोनों में क्या है संबंध?
डायबिटिक अटैक और इमरजेंसी: दिल (Heart) का दौरा या स्ट्रोक (Stroke)
डायबिटीज दिल के दौरे या स्ट्रोक का एक बड़ा कारण हो सकता है। दिल से जुड़ी अलग-अलग बीमारियों के लक्षण भी अलग-अलग होते हैं। डायबिटीज (Diabetes) का मतलब सिर्फ खून में शुगर का स्तर ऊंचा होना नहीं है, इससे दिल (Heart) और दिमाग (Brain) समेत शरीर के कई हिस्से प्रभावित हो सकते हैं, जिसमें हार्ट भी शामिल है। दिल का दौरा पड़ने के लक्षणों में ये शामिल हो सकते हैं:
- छाती में तेज दर्द (Chest pain) और दबाव महसूस करना
- बाहों, या कंधों, पीठ, गर्दन, या जबड़े में दर्द या बेचैनी
- सांस लेने में कठिनाई (Breathing problem)
- पसीना आना या चक्कर आना
- अत्यधिक थकान महसूस होना
- अपच (Indigestion) की समस्या
- उल्टी,
और पढ़ें: टाइप 2 डायबिटीज का आयुर्वेदिक उपचार: क्या इसे जड़ से खत्म किया जा सकता है, जानें एक्सपर्ट की राय
डायबिटिक अटैक और इमरजेंसी: उपचार (Treatment)
डायबिटीज की आपात स्थिति से बचने के लिए, आपको अपने मधुमेह को कंट्रोल रखना बहुत जरूरी है। अपने रक्त शर्करा की अक्सर जांच करें और शुरुआती संकेतों को पहचाने। अपनी डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें, जैसे कि:
- डायट (Diet) को कंट्रोल में रखें
- नियमित व्यायाम (Workout) करें
- दवाएं समय पर लें
- नियमित रूप से शुगर की (Blood sugar checkup) जांच करें
हायपोग्लाइसीमिया के इलाज (Hypoglycemia treatment) के लिए अपने रक्त में शर्करा को जल्दी से प्राप्त करने के लिए स्नैक्स ले जाना भी एक अच्छा विचार है जिसे आप खा सकते हैं। इनमें किशमिश, कैंडी या ग्लूकोज की गोलियां शामिल हो सकती हैं।
[embed-health-tool-bmi]