backup og meta

ज्ञान (चिन) मुद्रा को कैसे करें? जानें क्या हैं इसके फायदे

ज्ञान (चिन) मुद्रा को कैसे करें? जानें क्या हैं इसके फायदे

चिन मुद्रा, योग का सबसे प्रचलित शब्द है। चिन मुद्रा को ज्ञान मुद्रा भी कहा जाता है। यह सबसे प्रचलित होने के साथ-साथ बेहद आसान भी है। इस मुद्रा का प्रयोग ध्यान लगाने की सभी मुद्राओं में होता है। चिन मुद्रा दो शब्दों से मिलकर बना है चिन और मुद्रा,  जिसमे चिन या चित का अर्थ है चेतना और मुद्रा एक स्थिति है। यह एक ऐसी मुद्रा है जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। ज्ञान (चिन) मुद्रा आत्मा को शांत करती है और शरीर में वायु तत्वों को उत्तेजित करने में मदद करती  है। इसलिए, इसे करने से हमारे दिमाग और शरीर दोनों को लाभ होता है। जानिए कैसे करते हैं ज्ञान (चिन) मुद्रा को और क्या हैं इसके लाभ।

ज्ञान (चिन) मुद्रा को करने का तरीका

ज्ञान (चिन) मुद्रा को करना बेहद आसान है। लेकिन इसके लिए आपको इसके सही पोस्चर और हाथ की मुद्रा आदि के बारे में पता होना चाहिए।

और पढ़ें: रोज करेंगे योग तो दूर होंगे ये रोग, जानिए किस बीमारी के लिए कौन-सा योगासन है बेस्ट

पोस्चर

  • इस मुद्रा के लिए आप अपनी टांगों को क्रॉस कर के यानी आरामदायक स्थिति में बैठें। इसमें शुरुआती स्थिति में बैठने के लिए आप अर्ध पद्मासना या लोटस पोज को भी कर सकते हैं।
  • इस दौरान आपकी रीढ़ की हड्डी और गर्दन सीधी होनी चाहिए। आपके कंधें पीछे और सीना आगे की तरफ होना चाहिए। इस पोस्चर से आपके शरीर में अच्छी ऊर्जा का संचार होगा।

ज्ञान (चिन) मुद्रा में हाथ की पोजीशन

  • इस पुजीशन में बैठने के बाद अपने हाथों को अपने घुटनों के पास लाएं। इस दौरान हथेली ऊपर की तरफ होनी चाहिए। 
  • अब अपने अंगूठे और तर्जनी (index  finger) को साथ जोड़ें। अन्य तीनों उंगलियों को खोल दें यानी फैला लें।
  • आपका हाथ आरामदायक स्थिति में होना चाहिए और आपका अंगूठा व तर्जनी एक दूसरे के साथ जुड़ी होनी चाहिए। इसमें आपकी अंगूठे का सिरा आपकी तर्जनी के सिरे से मिलना चाहिए लेकिन इन पर दबाव न डालें।
  • अब अपनी आंखों को बंद कर दें या उन्हें थोड़ा सा खुला भी रख सकते हैं। 
  • इस मुद्रा को करते हुए आपकी सांस सामान्य होनी चाहिए।
  • अब ध्यान लगाएं। सांस और हाथों पर आपका ध्यान केंद्रित होना चाहिए

इस मुद्रा में आप कुछ मिनटों तक रहें। अगर आप घंटों तक ज्ञान (चिन) मुद्रा में ध्यान कर सकते हैं तो यह आपके लिए और भी फायदेमंद है। जितनी अधिक देर आप ज्ञान (चिन) मुद्रा में रहेंगे आपके लिए उतना ही अच्छा रहेगा। हालांकि, इस मुद्रा में अधिक देर तक रहना मुश्किल है लेकिन आप रोजाना अभ्यास से इसमें सफल हो सकते हैं।  ज्ञान (चिन) मुद्रा को अपने ध्यान का एक मुख्य हिस्सा बना लें। इस मुद्रा को आप दिन के किसी भी समय में कर सकते हैं। रोजाना उठने के बाद और सोने से पहले इस मुद्रा को करें। इससे आपको लाभ होगा।

[mc4wp_form id=’183492″]

इसे करते हुए इन बातों का खास ख्याल रखें

  •  ज्ञान (चिन) मुद्रा को करते हुए आपकी पीठ सीधी होनी चाहिए और आपका सिर व सीना तने हुए होने चाहिए।
  • इस दौरान अंगूठे और तर्जनी को छोड़ कर सभी उंगलियां फैली हुई होनी चाहिए।

और पढ़ें: साइनस (Sinus) को हमेशा के लिए दूर कर सकते हैं ये योगासन, जरूर करें ट्राई

ज्ञान (चिन) मुद्रा के फायदे

ज्ञान (चिन) मुद्रा का सबसे बड़ा फायदा यही है कि इससे वायु तत्व बढ़ते हैं। आयुर्वेदिक वात दोष के अनुसार हमारे शरीर के लिए वायु एक जरूरी तत्व है। हालांकि ज्ञान (चिन) मुद्रा वायु को प्रभावित करती है, इसलिए इस मुद्रा को वायु-वर्धक मुद्रा के नाम से भी जाना जाता है। कुछ शोधों के मुताबिक यह मुद्रा कई स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में लाभदायक है। खासकर किसी व्यक्ति को तनाव से राहत पहुंचाने के लिए। ज्ञान (चिन) मुद्रा विशेष रूप से वात की कमी को ठीक करने और इसके कारण होने वाले रोगों से छुटकारा पाने के लिए उपयोगी है। यह योग साधनाओं और ऋषियों द्वारा दर्शाया गया एक सामान्य तरीका है।

वायु-वर्धक मुद्रा के प्रभाव

  • वायु-वर्धक मुद्रा शरीर में वायु तत्वों को बढ़ाती है। इसके साथ ही यह दिमाग के कार्यों को सही से करने के लिए भी प्रोत्साहित करती है।
  • वायु मुद्रा का कार्य शक्ति में सुधार करने के लिए मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र को उत्तेजित करना है।
  • यह शरीर की मांसपेशियों को मजबूत करती है और पिट्यूटरी ग्रंथि के काम में सुधार करता है।
  • यह हमारी आवाज वाली ग्रंथियों, ह्रदय, त्वचा और श्लेष्मा झिल्ली (mucous membranes) को सुखाने में भी लाभदायक है।

योग और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानिये इस वीडियो के माध्यम से:

इसके अन्य लाभ

  • अनिद्रा को दूर करे
  • ध्यान बढ़ाने में मददगार
  • गुस्से और तनाव से राहत
  • मानसिक शक्ति को बढ़ाएं 
  • संतुलन की क्षमता को बढ़ाएं 

ज्ञान (चिन) मुद्रा इन समस्याओं को सुधारने में भी मददगार है:

  • दिमाग की कमजोरी
  • उत्साह की कमी 
  • याददाश्त में कमी
  • उनींदापन, मानसिक बाधा और सुस्ती
  • न्यूरोपैथी और अल्जाइमर रोग
  • मांसपेशियों के विकार को सुधारे
  • ज्ञान (चिन) मुद्रा -दिमाग के लिए बेहतरीन मुद्रा है।
  • इसमें प्रयोग होने वाली हाथ की मुद्रा दिमाग को शांत करती है और शरीर में सीधे तौर पर ऊर्जा के प्रवाह करती है।
  • यह मुद्रा व्यायाम करने के लिए शरीर में लचीलापन बढ़ाती है।
  • इस मुद्रा को करने से पाचन शक्ति बढ़ती है जिससे पेट की समस्याओं से भी मुक्ति मिलती है

और पढ़ें: नॉर्मल डिलिवरी में मदद कर सकते हैं ये 4 आसान प्रेग्नेंसी योगा

किन स्थितियों में ज्ञान (चिन ) मुद्रा न करें

  • ज्ञान (चिन ) का कोई साइड इफेक्ट का कोई बुरा प्रभाव नहीं होता। इसे कोई भी व्यक्ति, कहीं भी कर सकता है। लेकिन, अगर आपको पीठ में दर्द या चोट लगी हो तो आपको इसे नहीं करना चाहिए।
  • भोजन करने के तुरंत बाद या चाय व कॉफी पीने के बाद भी कोई भी योगासन या मुद्रा को करने की सलाह नहीं दी जाती क्योंकि इससे शरीर को नुकसान हो सकता है।
  • अगर आपको यह मुद्रा करते हुए कोई भी समस्या हो, तो तुरंत इस मुद्रा को छोड़ दें।
  • अगर आपको कोई मेडिकल समस्या है, तो आपको यही सलाह दी जाती है कि कोई भी योगासन या मुद्रा को करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें

योगासन करने से यदि शरीर में कोई भी असुविधा महसूस हो रही है तो डॉक्टर या योगा एक्सपर्ट से तुरंत संपर्क करनी चाहिए, इसको अनदेखा नहीं करना चाहिए।

[embed-health-tool-heart-rate]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

How You Can Perform Gyan Mudra. https://www.rishikeshyogisyogshala.org/gyan-mudra/. Accessed on 15.07.20

Chin Mudra : Fascinating Yoga Philosophy behind Practice. https://www.samyakyoga.org/chin-mudra-fascinating-yoga-philosophy-behind-practice/. Accessed on 15.07.20

Yoga Mudra at your fingertips!. https://www.artofliving.org/in-en/yoga/health-and-wellness/mudras-yoga-at-fingertips. Accessed on 15.07.20

Chin Mudra. https://www.tummee.com/yoga-poses/chin-mudra. Accessed on 15.07.20

Everything you need to know about chin mudra https://www.foreversunday.org/chin-mudra/. Accessed on 15.07.20

Current Version

23/11/2020

Anu sharma द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Sanket Pevekar


संबंधित पोस्ट

योग क्या है? स्वस्थ जीवन का मूलमंत्र योग और योगासन

प्रसिद्ध योग विशेषज्ञों से जानिये योग का शरीर से संबंध क्या है? हेल्दी रहने का सीक्रेट!


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Anu sharma द्वारा लिखित · अपडेटेड 23/11/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement