बारिश के मौसम में बिजली कड़कना या गिरना बेहद आम बात है। आपने कई बार आसामान से गिरने वाली बिजली को लेकर कई घटनाओं के बारे में सुना होगा। इसका मंजर काफी डरा देने वाला हो सकता है। हर साल न जाने कितने लोग इसमें अपनी जान गवा देते हैं। आसमान से बिजली गिरना या कड़कना तो नहीं रोका जा सकता है, लेकिन अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो आसमान से गिरने वाली बिजली से अपनी जान बचाई जा सकती है। इसके साथ ही कुछ सावधानी बरत कर इससे होने वाले जोखिम को कम किया जा सकता है।