मॉली ने बताया कि जब उन्हें पहली बार पीरियड्स हुए थे, तो डॉक्टर ने उनके असहनीय दर्द का कारण उनकी उम्र को बताया था। डॉक्टर्स ने उसे कहा था कि मॉली की कम उम्र के चलते उसका शरीर पीरियड्स की प्रक्रिया के लिए तैयार नहीं है, इसलिए उन्हें इतना दर्द होता है। इस दौरान डॉक्टर को दो वजायना की जानकारी नहीं थी।
हैवी ब्लीडिंग के चलते खाती थीं दवा
मॉली ने आगे कहा ”आज मैं ये बात जानती हूं कि मुझे इतना दर्द इसलिए होता था क्योंकि मुझे दो पीरियड्स एक बार में होते थे। मैं पिछले 12 साल से हैवी ब्लीडिंग और बेहोश होने से बचने के लिए दवाएं खा रही थी। टीनेज के समय में जब मैं टैम्पॉन का इस्तेमाल करती थी और वो बाहर आ जाता था, मुझे लगा था शायद ये नॉर्मल है।”
मॉली बताती हैं, ”मुझे यह बात तब तक मालूम नहीं हुई जब तक मैंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए। मुझे यह बात बहुत सताती थी, क्योंकि मेरे लिए ये बहुत दर्दनाक और असंभव था। बता दें, मॉली की दो वजायना को बाहर से पता लगाना मुश्किल था। यहां तक कि जब उन्होंने डॉक्टर से भी जांच कराई थी, तो वो भी इस बात को नहीं पकड़ पाए थे। शुरुआत में डॉक्टर्स ने उनकी ब्लीडिंग और डिस्चार्ज को देखते हुए उन्हें सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज के टेस्ट कराने के लिए कहा था।”
ये भी पढ़ें: जानिए कैसे मिसकैरिज की संभावना को करें कम
डेली मेल की खबर के अनुसार, मॉली ने बताया ”उन टेस्ट में जब कुछ सामने नहीं आया, तो मैं इस बात को लेकर और ज्यादा निश्चित हो गई थी कि कुछ न कुछ गड़बड़ जरूर है। इसके बाद मैंने खुद पर रिसर्च करना शुरू किया। आखिरकार 2017 में एक गायनेकोलॉजिस्ट ने उनकी इस कंडिशन के बारे में पता लगाया। इसके बाद मॉली ने यूट्रस डिडेलफिस (uterus didelphys) के बारे में जागरूकता की कमी पर जोर दिया। यह जानने के बाद मुझे बहुत राहत महसूस हुई थी और आखिरकार ये मालूम हुआ कि मेरे अंदर क्या कमी है। बता दें, हर तीन हजार में से एक महिला इससे प्रभावित होती है।”
उन्होंने बताया कि मैं जब अपनी इस परेशानी के बारे में रिसर्च करती थी, तो मुझे इसे लेकर कोई जानकारी नहीं मिली। यहां तक कि डॉक्टर भी मेरी परेशानी को नहीं समझ पाए (दो वजायना होने की जानकारी नहीं थी)। इसलिए, मुझे इसका इलाज कराने में इतनी देरी हो गई। मैंने गायनेकोलॉजिस्ट से अपनी वजायना स्कैन करने के लिए अनुरोध किया। दस मिनट के अंदर उन्होंने इस बात की पुष्टी कर दी कि मुझे दो वजायना, दो सर्विक्स और दो योनि हैं।