आमतौर पर हाइलाइटर्स का इस्तेमाल चेहरे के मेकअप के दौरान किया जाता है। लेकिन, अगर हम कहें कि आब आप हाईलाइटर्स का इस्तेमाल योनि को निखार देने के लिए भी कर सकती हैं, तो क्या आप योनि हाईलाइटर पर यकीन करेंगी?
जानिए क्या है योनि हाइलाइटर?
ब्यूटी प्रॉडक्ट बनाने वाली एक यूरोपीयन कंपनी ‘द परफेक्ट वी’ ने योनि के लिए स्किन केयर उत्पादों की तरह ही नए उत्पाद लॉन्च किए हैं। जिसके लिए कंपनी ने योनि हाइलाइटर भी लॉन्च किया है, जिसे ‘वेन वी ल्यूमिनेजर’ कहा जाता है। इस हाइलाइटर की मदद से योनि की त्वचा को नरम और हाइलाइट किया जा सकता है।
और पढ़ें : ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए बेस्ट हैं ये टिप्स, जरूर करें ट्राई
क्या है इस योनि हाइलाइटर की खासियत?
इस हाइलाइटर में विटामिन-ई की काफी मात्रा में है, जो त्वचा की बनावट और टोन में सुधार करती है और योनि की प्राकृतिक रेखाओं को निखारने में मदद करती है।
इस्तेमाल के दौरान बरतें सावधानी
पहली बार एक्सपर्ट की मदद लें
योनि महिलाओं के शरीर का सबसे नाजुक अंग है। इसलिए, जब भी ऐसे किसी उत्पाद का इस्तेमाल करें, तो बेहद सावधानी बरतें। अगर पहली बार योनि हाइलाइटर का इस्तेमाल कर रहीं है, तो बेहतर होगा कि किसी एक्सपर्ट की देख-रेख में ही इसका इस्तेमाल करें।
और पढ़ें : टीनएजर्स टिप्सः कैसे हटाएं प्यूबिक और अंडरआर्म हेयर?
साफ-सफाई बरतें
हर बार योनि हाइलाइटर का इस्तेमाल करने से पहले और इस्तेमाल करने के बाद, उसे अच्छे से साफ करें। योनि हाइलाइटर की साफ-सफाई कैसे करनी है, इसके बारे में जानने के लिए पैक पर लिखे गए निर्देशों को पढ़ें।
सुरक्षित स्थान पर रखें
योनि हाइलाइटर को हमेशा एक सुरक्षित स्थान पर रखें। इसे नमी या गर्म स्थान में न रखें। इससे इसके अंदर नमी आ सकती है।
बच्चों से रखें दूर
घर में अगर बच्चें हैं, तो हाइलाइटर को उनकी पहुंच से दूर रखें। साथ ही, घर के पालतू जानवरों से भी इन्हें सुरक्षित रखें।
और पढ़ें : जरूर ट्राई करें नेल आर्ट के 5 ट्रेंडिंग स्टाइल, बिल्कुल हटके
कितने समय के लिए योनि हाइलाइटर का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?
इस हाइलाइटर को कितने समय तक के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है या इसकी भी कोई एक्सपायरी डेट है, इसके बारे में जरूर पता करें। इसकी जानकारी के लिए हाइलाइटर के पैक पर लिखी जानकारी को सावधानी से पढ़ें।
एक बात का ध्यान रखें कि योनि प्राकृतिक तौर पर खूबसूरत होती है। इसलिए, फैशन में आकर ऐसा कोई कदम न उठाएं, जो सेहत के लिए नुकसानदेह साबित हो। किसी भी तरह के योनि प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।