
और पढ़ें : हाथ और पैर की अंगुलियों के नाखूनों से जुड़ी मजेदार बातें
3.ग्रेडिएंट नेलआर्ट
स्पंज की मदद से आप नाखूनों पर ग्रेडिएंट और अक्रोमेटिक तरह के डिजाइन बना सकते हैं। पहले पीच रंग का नेल पॉलिश लगाएं, फिर उसे सूखने दें। उसके बाद सिरे से आधे हिस्से में हल्के गहरे रंग की नेल पॉलिश लगाएं। फिर उसे स्पंज से दबा दें। अगर नाखूनों के किनारे अतिरिक्त नेल पॉलिश लग जाती है, तो उसे नेल पेंट रिमूवर (nail paint remover) से साफ कर लें।
4.टेप से नाखूनों पर आकृति
नाखूनों पर सबसे पहले किसी भी रंग की नेल पॉलिश लगाएं। उसे सूखने दें। फिर टेप का एक पतला हिस्सा नाखूनों के बीच में लगाएं। उसके बाद दोबारा से किसी दूसरे रंग की नेल पॉलिश नाखूनों पर लगाएं। जब यह सूख जाए तो टेप हटा दें।
5.वॉटर मार्बल
वाटर मार्बल नेल्स एक नेलआर्ट की तकनीक है जिसमें नाखूनों पर क्रिस्टल बनाएं जाते हैं। इन दिनों यह तकनीक बहुत आम है क्योंकि आप इससे कई डिजाइन बना सकते हैं।
और पढ़ें : घर पर पार्लर जैसा पैडीक्योर करने के 5 आसान स्टेप्स
नेल आर्ट स्टिकर
इन सबके अलावा, नेल आर्ट स्टिकर का भी आज के समय में काफी प्रचलन हो गया है। इसकी खास बात ये है कि इन्हें लगाने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती और ये लगते भी काफी सुंदर हैं। इसके अलावा नेल पॉलिश भी विभिन्न प्रकार में आती है, जिसे आप अलग-अलग अवसरों पर लगा सकती हैं। ऐसे बहुत से नेल पॉलिश के प्रकार है जिनके बारे में हर किसी को शायद ही पता होगा।
और पढ़ें : कौन-से ब्यूटी प्रोडक्ट्स त्वचा को एलर्जी दे सकते हैं? जानें यहां
घर पर नेल आर्ट करने का सही तरीका