backup og meta

लिक्विड डाइट प्लान क्या है? जानें इसके फायदे

लिक्विड डाइट प्लान क्या है? जानें इसके फायदे

क्या है लिक्विड डाइट प्लान (Liquid Diet Plan)?

लिक्विड डाइट में लोग सिर्फ तरल पदार्थों जैसे कि पानी, सूप, सादा जिलेटिन, फ्रूट जूस आदि का ही सेवन करते हैं क्योंकि यह सब आसानी से पच जाता है। ज्यादातर डॉक्टर की सलाह पर ही थोड़े समय के लिए लिक्विड डाइट फॉलो की जाती है वो भी किसी चिकित्सकीय उपचार के दौरान जैसे ऑपरेशन के पहले या फिर कोई पाचन संबंधी समस्या होने पर। ​सिर्फ तरल पदार्थों के सेवन से हमें पर्याप्त कैलोरी और पोषण नहीं मिलता इसलिए इस डाइट प्लान को लंबे समय तक फॉलो नहीं करना चाहिए। 

कब देते हैं डॉक्टर लिक्विड डाइट  की सलाह?

लिक्विड डाइट की सलाह ज्यादातर डॉक्टर तब देते हैं जब कोई सर्जरी या जांच होनी होती है जिसके लिए आपके पेट और आंतों में भोजन नहीं होना चाहिए लेकिन, अगर आपको पेट से जुड़ी या पाचन संबंधी कोई परेशानी है जैसे की मितली, लूज मोशन ,उल्टी है तो कुछ दिन तक लिक्विट डाइट पर रहना अच्छा होता है। लिक्विड डाइट से आपके शरीर को महत्वपूर्ण इलेक्ट्रोलाइट मिलते हैं जैसे की सोडियम और पोटेशियम।

और पढ़ें : पालेओ डाइट क्या है? जानिए इसके अनगिनत फायदे

लिक्विड डाइट में इन चीजों को ले सकते हैं:

  • पानी
  • फलों का रस ( पल्प के बिना ) जैसे सेब या अंगूर
  • फलों के स्वाद वाले पेय 
  • कार्बोनेटेड पेय, जिसमें डार्क सोडा (कोला और रूट बीयर) शामिल हैं
  • जिलेटिन 
  • दूध या क्रीम के बिना चाय या कॉफी
  • टमाटर या सब्जी का रस
  • फैट फ्री सूप 
  • शहद या चीनी

आप अपने डॉक्टर या फिर न्यूट्रिशन एक्सपर्ट की सलाह से इस लिस्ट में परिवर्तन कर सकते हैं क्योंकि आपका डाइट प्लान आपकी हेल्थ कंडीशन के मुताबिक ही होना चाहिए। आप अपना लिक्विट डाइट प्लान कुछ इस तरह से बना सकते हैं। 

और पढ़ें : Budesonide + Formoterol : बुडेसोनाइड+ फॉर्मोटेरोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सुबह का नाश्ता (ब्रेकफास्ट) 

दोपहर का भोजन (लंच)

  • 1 गिलास फलों का रस पल्प के बिना
  • 1 गिलास पानी
  • 1 कप सूप 
  • 1 कटोरी जिलेटिन

रात का खाना (डिनर)

  • 1 कप बिना पल्प का जूस या पानी
  • 1 कप सूप 
  • 1 कटोरी जिलेटिन
  • 1 कप कॉफी या चाय, बिना डेयरी उत्पादों के

इन बातों का भी रखें ध्यान 

लिक्विड डाइट आपके शरीर को पर्याप्त मात्रा में कैलोरी और पोषक तत्व नहीं देती इसलिए अधिक समय तक इसका पालन करना ठीक नहीं है। साथ ही हमेशा डॉक्टर की सलाह पर ही लिक्विड डाइट अपनाएं और दिए गए निर्देषों का गंभीरता से पालन करें। लिक्विड डाइट का पालन ठीक से न करने पर  टेस्ट में गलती होने की संभावना रहती है। जिससे यह प्रक्रिया दुबारा दोहरानी पड़ सकती है। अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो न्यूट्रिशन एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें जिससे बॉडी में ब्लड शुगर लेवल न बिगड़े।

[embed-health-tool-bmr]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Current Version

25/03/2021

Priyanka Srivastava द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Dr. Pooja Bhardwaj

Updated by: Nikhil deore


संबंधित पोस्ट

वेट लॉस डायट चार्ट: जरूर ट्राई करें ये आसान और असरदार डायट चार्ट

हेल्दी लाइफ के लिए अपनाएं हेल्दी डाइट चार्ट


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Dr. Pooja Bhardwaj


Priyanka Srivastava द्वारा लिखित · अपडेटेड 25/03/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement