एस्पिरिन (Aspirin) एक ओवर-द-काउंटर (Over the counter) दवा है जिसे डिस्प्रिन (Disprin) ब्रांड नेम से भी जाना जाता है। सिरदर्द (Headache) को दूर करने के साथ ही हार्ट अटैक (Heart attack) के लिए भी डिस्प्रिन टैबलेट डॉक्टर द्वारा प्रिस्क्राइब की जाती है। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि हर हार्ट डिजीज (Heart disease) वाले मरीज को इसे लेना चाहिए। आपको जानकर हैरानी होगी कि 1970 के दशक से, इसका उपयोग हृदय रोग (Heart disease) और स्ट्रोक (Stroke) को रोकने और मैनेज करने के लिए किया जा रहा है। हालांकि, डिस्प्रिन टैबलेट हार्ट अटैक के लिए प्रभावी हो ऐसा जरूरी नहीं है। आइए डीटेल में जानते हैं…
डिस्प्रिन टैबलेट हार्ट अटैक के लिए होती है इस्तेमाल? (Disprin tablet for heart attack)
डिस्प्रिन टैबलेट हार्ट अटैक के वक्त (Disprin tablet for heart attack) लेने से नुकसान को कम करने में मदद मिल सकती है, लेकिन ऐसा करने से पहले आपको पहले इमरजेंसी मेडिकल हेल्प लेनी चाहिए। क्योंकि यह एक इफेक्टिव ब्लड थिनर (Blood thinner) है, इसलिए ब्लड क्लॉट के फॉर्मेशन को रोकने या स्लो करने के लिए एक छोटा डोज पर्याप्त हो सकता है। इसके साथ ही, एस्पिरिन हर किसी के लिए सही नहीं है। अगर आपको एस्पिरिन से एलर्जी है तो आपको इसे नहीं लेना चाहिए। स्ट्रोक (Stroke) के दौरान एस्पिरिन लेने की सलाह नहीं दी जाती है, क्योंकि सभी स्ट्रोक ब्लड क्लॉटिंग के कारण नहीं होते हैं। ज्यादातर स्ट्रोक थक्के के कारण होते हैं, लेकिन कुछ ब्लड वेसल्स (Blood vessels) के टूटने के कारण भी होते हैं। एस्पिरिन लेना संभावित रूप से इन ब्लीडिंग स्ट्रोक को और अधिक गंभीर बना सकता है।
और पढ़ें: हार्ट अटैक और स्ट्रोक का कारण बन सकता है हाय ब्लड प्रेशर!
डिस्प्रिन टैबलेट हार्ट अटैक के लिए रोज ली जा सकती है?
डिस्प्रिन टैबलेट हार्ट अटैक के लिए रोज ली जा सकती है। एस्पिरिन व डिस्प्रिन हार्ट अटैक के रिस्क को कम कर सकता है, लेकिन हर दिन एस्पिरिन लेने के फायदे से ज्यादा नुकसान हाे सकते हैं।
- 2019 में एक 13 रैंडमाइज्ड कंट्रोल्ड ट्रायल्स के मेटा-एनालिसिस और कुल 164,225 प्रतिभागियों में पाया गया कि जिन लोगों को हार्ट डिजीज (Heart disease) नहीं है, उनमें डेली एस्पिरिन लेने से डेथ रेट (Death rate) में सुधार नहीं होता है।
- अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी (ACC) और अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन (HHA) की 2019 की रेकमेंडेशन्स के अनुसार, केवल कुछ हार्ट रिस्क फैक्टर्स (Heart risk factors) वाले लोगों में हार्ट अटैक के लिए डिस्प्रिन टैबलेट (Disprin tablet for heart attack) डेली बेसिस पर लेना चाहिए।
- यू.एस. प्रिवेंटिव सर्विसेज टास्क फोर्स (USPSTF) इसी तरह के निष्कर्ष पर पहुंचा। 2016 की एक रेकमेंडेशन के अनुसार एस्पिरिन केवल 50 से 69 वर्ष के बीच के व्यक्तियों के लिए फायदेमंद है, जिन्हें हार्ट डिजीज (Heart disease) का रिस्क ज्यादा हैं।
और पढ़ें: छाती के दर्द को भूल कर भी न करें नजरअंदाज, क्योंकि यह हो सकता है विडोमेकर हार्ट अटैक का संकेत
डिस्प्रिन टैबलेट हार्ट अटैक के दौरान लेना और इससे जुड़े खतरे (Risks of using Disprin Tablet for Heart attack)
डिस्प्रिन टैबलेट हार्ट अटैक के दौरान लेना क्योंकि एस्पिरिन ब्लड थिनर है, यह कई कॉम्प्लिकेशन्स का कारण बन सकती है। अपने डॉक्टर को बताएं कि यदि इनमें से कोई भी स्थिति आप पर अप्लाई होती है। आपको डॉक्टर से बात किए बिना हार्ट अटैक के लिए डिस्प्रिन (Disprin tablet for heart attack) नहीं लेनी चाहिए यदि:
- आपको एस्पिरिन एलर्जी (Aspirin Allergy) या इन्टॉलरेंस है।
- आपको गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीडिंग (Gastrointestinal bleeding) या हैमरेजिक स्ट्रोक (Hemorrhagic stroke) का जोखिम है।
- आप नियमित रूप से एल्कोहॉल का सेवन करते हैं।
- आप किसी भी सिंपल मेडिकल या डेंटल प्रोसीजर से गुजर रहे हैं।
- आपकी उम्र 70 से अधिक है।
- आप प्रेग्नेंट हैं।
- डायबिटीज (Diabetes) वाले लोग जिन्हें हार्ट अटैक या स्ट्रोक की मेडिकल हिस्ट्री नहीं है, उन्हें एस्पिरिन थेरिपी लेने की आवश्यकता नहीं है, जब तक कि उनके डॉक्टर विशेष रूप से ट्रीटमेंट प्लान के रूप में इसे अनुसंशित नहीं करते हैं।
और पढ़ें: बीटा ब्लॉकर्स: हायपरटेंशन से लेकर हार्ट अटैक तक दिल से जुड़ी बीमारियों के इलाज में हैं उपयोगी
डिस्प्रिन टैबलेट हार्ट अटैक के दौरान लेना और इससे जुड़े साइड इफेक्ट्स क्या हैं? (Side effects of aspirin tablets?)
हार्ट अटैक के लिए डिस्प्रिन टैबलेट (Disprin tablet for heart attack) ले रहे हो अन्य किसी इलाज के लिए ये जान लें कि एस्पिरिन के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट्स में मतली, पेट खराब, घबराहट और सोने में परेशानी होना शामिल हैं। यदि इनमें से कोई भी लक्षण गंभीर हो जाता है या कुछ दिनों में ठीक नहीं होता है तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
यदि आपमें नीचे दिए गए कोई भी दुष्प्रभाव दिखाई है, तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें:
- सीवियर पेट दर्द या हार्टबर्न (Heartburn)
- अधिक उल्टी होना।
- असामान्य ब्लीडिंग के कोई भी लक्षण, जैसे कि यूरिन या स्टूल में ब्लड, नाक से खून निकलना, कटने से भारी ब्लीडिंग, खांसी के दौरान ब्लड आना
- असामान्य रूप से हेवी मेंस्ट्रुअल ब्लीडिंग (Menstrual bleeding) या अनएक्सपेक्टेड वजायनल ब्लीडिंग आदि
- पित्ती, चेहरे पर सूजन, रैशेज
- अस्थमा अटैक (Asthma attack)
- तेज सिर दर्द
- कन्फ्यूजन आदि
और पढ़ें: हार्ट अटैक के बाद जल्दी रिकवर होने के लिए आहार में इन चीजों को शामिल करना न भूलें!
हार्ट अटैक के लिए डिस्प्रिन टैबलेट के अन्य क्या लाभ हैं? (Benefits of Disprin Tablet for Heart Attack?)
- कुछ स्टडीज से पता चलता है कि दैनिक एस्पिरिन थेरिपी कुछ प्रकार के कैंसर को रोक सकती है।
- विशेष रूप से, 2016 यूएसपीएसटीएफ की रिकमेंडेशन्स से पता चलता है कि एस्पिरिन को डेली लेने पर 5 से 10 वर्षों के उपयोग के बाद कोलोरेक्टल कैंसर का खतरा कम हो जाता है।
- कुछ शोध बताते हैं कि एस्पिरिन अन्य कैंसर को रोकने में सहायक हो सकती है, लेकिन यह समझने के लिए और अधिक अध्ययन किए जाने की आवश्यकता है कि क्या एस्पिरिन लेने के लाभ जोखिमों से अधिक हैं।
एस्पिरिन ब्लड क्लॉटिंग को रोकती है। यह हार्ट अटैक आने की स्थिति में हेल्पफुल हो सकती है, और यह हार्ट अटैक को भी रोक सकती है।
ध्यान दें
उम्मीद करते हैं कि आपको डिस्प्रिन टैबलेट हार्ट अटैक में इस्तेमाल की जा सकती है या नहीं ये समझ आ गया हो। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।
[embed-health-tool-heart-rate]