हर दिन लगभग 115,000 बार धड़कता है दिल, जानें ऐसे ही 20 अमेजिंग फैक्ट्स:
दिल की अहमियत तो हम सब जानते हैं क्योंकि इसके धड़कने से ही हम जिंदा हैं। हृदय हमारे शरीर के सर्क्युलेटरी सिस्टम (Circulatory System) का हिस्सा है। जिसका काम है स्वच्छ रक्त को शरीर के सभी अंगो तक पहुंचाना। हृदय रक्त समान होता है। यह रक्त की पम्पिंग कर पूरे शरीर में इसका संचार करता है। दिल कितना महत्वपूर्ण है यह तो सब जानते हैं पर क्या आप यह जानते हैं हृदय (Heart) से कितने रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं दिल से जुड़े कुछ मजेदार तथ्यों के बारे में ।