और पढ़ें: हार्ट पेशेंट्स के लिए योग है बेहतर उपाय लेकिन ये योग कहीं पैदा न कर दें खतरा!

अवैध ड्रग्स और हार्ट डिजीज : हो सकती हैं इतनी सारी बीमारियां
हार्ट डिजीज का बड़ा टर्म है। जिसमें कई स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में बात की जाती है जो हार्ट में होती हैं। जिनमें कार्डियोवैस्कुलर परेशानियां भी शामिल हैं। अवैध ड्रग्स का सेवन कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम से परे हार्ट को प्रभावित कर सकता है। अवैध ड्रग्स के सेवन से निम्न हार्ट डिजीज हो सकती हैं।
इनमें से कई कॉम्प्लिकेशन आपस में कनेक्टेड हैं। उदाहरण के लिए कंजेस्टिव हार्ट फेलियर कोरोनरी आर्टरी डिजीज की कार्डियोवैस्कुलर कंडिशन के परिणामस्वरूप हो सकती हैं, जो कि एथेरोस्क्लेरोसिस की एडवांस कंडिशन हैं जिसमें ब्लड वेसल्स ब्लॉक हो जाती हैं।
हार्ट डिजीज (Heart disease) का खतरा बढ़ाती हैं ये ड्रग्स भी
एम्फैटेमिन्स (Amphetamines)
एम्फैटेमिन उत्तेजक दवाएं हैं जिनका उपयोग अटेंशन डेफिसिएट हायपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (एडीएचडी), नार्कोलेप्सी या मोटापे के इलाज के लिए किया जा सकता है। जबकि इन दवाओं के कई संस्करण कानूनी रूप से निर्धारित हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि इनके बुरे दीर्घकालिक परिणाम नहीं होते हैं। उत्तेजक पदार्थ हृदय गति और रक्तचाप को बढ़ाते हैं, जिससे हृदय स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, खासकर समय के साथ। सूजन हो सकती है, जो रक्त वाहिकाओं और हृदय की मांसपेशियों को नुकसान पहुंचा सकती है।
मेथेम्फेटामाइन (Methamphetamine)
मेथेम्फेटामाइन हृदय के लिए विशेष रूप से हानिकारक हो सकता है। कोकीन की तरह, मेथामफेटामाइन एरिदमिया का कारण बन सकता है। यह कंजेस्टिव हार्ट फेलियर का कारण भी बन सकता है, जिसमें हृदय या तो रक्त से भरने के लिए बहुत कठोर होता है या इसे ठीक से पंप करने के लिए बहुत कमजोर होता है। इससे पूरे शरीर के लिए आवश्यक रक्त प्राप्त करना मुश्किल हो जाता है और व्यक्ति को थकावट महसूस हो सकती है, साथ ही हृदय संबंधी अन्य समस्याओं का खतरा भी बढ़ सकता है।
और पढ़ें: Arteriosclerosis: बचना है हार्ट की इस बीमारी से, तो आज से अपनाएं हेल्दी लाइफस्टाइल!
एक्सटसी (Ecstasy)
3,4-मेथिलेंडायऑक्साइमेथामफेटामाइन (एमडीएमए) को आमतौर पर टैबलेट के रूप में “एक्स्टसी” और पाउडर या कैप्सूल के रूप में “मौली” कहा जाता है। यह दिल के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है, संभावित रूप से सूजन, धड़कन, हृदय गति में वृद्धि और रक्तचाप में तेजी से बदलाव का कारण बन सकता है। इसे दिल की क्षति, गंभीर दिल के दौरे और स्ट्रोक से जोड़ा गया है।